विमान में कितने साल तक के बच्चों का टिकट लगता है? -thebetterlives

विमान में कितने साल तक के बच्चों का टिकट लगता है? -thebetterlives

Up to what age children are required to take flight tickets?


हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों आजकल विमान में बैठना काफी आम हो गया है और ऐसे में हमें कोई भी काम पड़ता है तो हम ट्रेन या बस की बजाय विमान में जाना पसंद करते हैं। वैसे तो विमान की टिकटे पुराने समय में काफी महंगी होती थी क्योंकि उस समय में ट्रेन की टिकट काफी सस्ती होती थी तो लोग ट्रेन में जाना पसंद करते थे।

लेकिन दोस्तों आजकल ट्रेन की टिकट भी उतनी महंगे हो गई है। हालांकि सुविधा भी मिल रही है। वह अलग बात है तो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि विमान में अगर आप जाते हैं तो आप अपने साथ बच्चे कितने साल तक लेकर जा सकते हैं। 

आज हम जानेंगे कि बच्चों को ले जाने की सही उम्र क्या है जब भी आप किसी विमान में बैठे तो अपने साथ आप कितने साल के बच्चे को फ्री ले जा सकते हैं और कितने साल के बच्चे का टिकट लगेगा चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

दोस्तों वैसे तो अलग-अलग airlines के अलग-अलग स्टैंडर्ड रूल होते हैं। लेकिन फिर भी हम बात करेंगे जो भी बात उन सब में common है। दोस्तों अगर बच्चों की सही उम्र देखी जाए तो वह 2 साल से लेकर 12 साल के बच्चे फ्लाइट में ट्रेवल कर सकते हैं।

दोस्तों आपको उनके लिए एक अलग से टिकट लेना होगा। लेकिन अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा है तो आपको सभी airline में मुफ्त में जाने का मौका मिलता है। आप इससे बच्चों को फ्री ले जा सकते हैं। आपको उसका टिकट नहीं लेना पड़ेगा।

दोस्तों ज्यादातर बार तो इन बच्चों को फ्री में ही इधर से उधर ले जाया जा सकता है। लेकिन दोस्तों आजकल कई बार ऐसा भी देखा गया है कि आपकी टिकट पर ही 10% अलग से चार्ज लिया जाता है जो कि आपको देना होता है और आप अपने बच्चों को airline में फ्री में बैठा कर ले जा सकते हैं। 

दोस्तों 2 साल से अधिक उम्र के बच्चे का आपको टिकट लेना होगा। हालांकि यह कई बार एयरलाइन पर भी डिपेंड करता है कई बार एयरलाइन छोड़ देती है कि आपका अगर बच्चा 3 साल का भी है तो भी कई बार आपको उस बच्चों के साथ बैठने देती है। लेकिन दोस्तों आमतौर पर दो से अधिक साल के बच्चे का टिकट लेना पड़ता है।

दोस्तों यह थी जानकारी कि आप कितनी उम्र के बच्चे की फ्लाइट में टिकट लगेगी और कितनी उम्र तक के बच्चे को आप फ्लाइट में फ्री ले जा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना ना भूले साथ ही दोस्तों अगर आपके कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ताकि हम और बेहतर कर सकें मिलते हैं आपसे किसी और लेख में धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने