मुद्रा क्या होती है कितने प्रकार की होती है और मुद्रा के क्या-क्या कार्य होते हैं?

पैसे क्या होते हैं और पैसे के क्या कार्य होते हैं?

Functions of money in hindi

दोस्तों पैसा मनुष्य ने आज के समय में सबसे ऊपर रखा है यह मात्र एक वस्तु नहीं है इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसका समाज अर्थव्यवस्था और व्यक्ति के जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है.

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि पैसे क्या होते हैं और पैसे के क्या कार्य होते हैं चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

दोस्तों पैसे व्यक्ति के लेनदेन में महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है. इससे पिछले आर्टिकल में हमने बताया है कि कैसे व्यक्ति प्राचीन समय में वस्तु विनिमय प्रणाली का उपयोग करता था जिसमें वस्त्र अनाज और अन्य वस्तुओं का आदान-प्रदान कैसे आपस में कर लेते थे बिना पैसे के दुनिया कैसी होती थी. यह हमने उस आर्टिकल में बताया है. 

हालांकि उसे समय काफी सुविधाजनक वस्तु विनिमय प्रणाली होने के कारण ही पैसे का आविष्कार हुआ था और पैसे के आविष्कार ने दुनिया में काफी ज्यादा समाधान किया वस्तु विनिमय प्रणाली को भी बदल के रख दिया और पैसे को एक सार्वभौमिक माध्यम के रूप में उपयोग किया जाता है जिसे सब व्यक्ति लेना और देना पसंद करते हैं.

Money के कौन-कौन से प्रकार हैं:

दोस्तों वैसे तो मनी के बहुत सारे प्रकार होते हैं लेकिन उनमें से कुछ प्रकार हम आज आपको बता रहे हैं जिनमें सबसे पहले आता है:

1. Commodity Money: 

दोस्तों कमोडिटी मनी को वस्तु मुद्रा भी बोला जाता है. दोस्तों वस्तु मुद्रा का उपयोग बहुत पुराने समय में किया जाता था जिस समय राजा महाराजा होते थे और उससे भी पहले किया जाता था. दोस्तों जब मनुष्य ने शुरू शुरू में व्यापार करना शुरू किया उसे समय लोहे की बनी वस्तुएं जैसे की नाखून को काेबिंस हाथी के दांत व्हेल मछली के दांत इस प्रकार की मुद्रा का उपयोग किया था इसी मुद्रा को कमोडिटी मनी के नाम से जाना जाता है या फिर वस्तु मुद्रा कहा जाता है.

2. Metallic Money:

दोस्तों धातु मुद्रा का उपयोग राजा महाराजाओं ने शुरू किया इंडो ग्रीक राजा और किस राजा ने सोने के सिक्कों का आविष्कार करना शुरू किया उन्होंने सोने के सिक्के issue किए साथ ही में उसे समय पर व्यापारी और राजा गोल्ड और सिल्वर का उपयोग अपनी धातु मुद्रा के रूप में करने लगे. उनके ऊपर विशेष प्रकार के निशान छाप कर उन्हें अपनी सल्तनत में पैसे के रूप में उपयोग करने लगे.

3. Paper Money:

दोस्तों कागजी मुद्रा आधुनिक समय में सरकारों के द्वारा चलाई गई मुद्रा का ही एक रूप है और इसमें वैधानिक निविदा यानी की लीगल टेंडर घोषित कर देते हैं यहां पर कुछ कागजों को विशेष रूप से मुद्रा के रूप में उपयोग किया जाता है और बाकी लोगों को इससे काफी जरूरत हो जाती है कई जगह पर सिक्कों का उपयोग भी किया जाता है उसे भी पेपर मनी का एक रूप माना गया है.

Legal Tender: दोस्तों लीगल टेंडर किसी भी नोट या सिक्के को तभी घोषित किया जाता है जब वह सरकार के द्वारा या फिर सेंट्रल बैंक के द्वारा इशू किया गया हो और यह फिजिकल या डिजिटल रूप में हो साथ में ही इसको सरकार के द्वारा मान्यता दी गई हो तभी इस लीगल टेंडर बोला जा सकता है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि लीगल टेंडर किसी देश के लिए या फिर किसी निश्चित क्षेत्र के लिए ही कोई भी नोट या सिक्का उपयोग हो सकता है उदाहरण के लिए अगर भारतीय रुपए को चीन में जाकर चलाएंगे तो वह लीगल टेंडर नहीं माना जाएगा जबकि वह बाकी सभी शर्तें पूरी करता है.

Money के कार्य क्या-क्या है?

1. Measure of Value:

दोस्तों पैसे का सबसे महत्वपूर्ण कार्य किसी भी वस्तु का मूल्य नापने में होता है यह लेनदेन का प्रमुख माध्यम है जब प्राचीन समय में वस्तु विनिमय प्रणाली का उपयोग किया जाता था जिसमें लोग अनाज वस्त्र आदि एक दूसरे के साथ अदला-बदली किया करते थे तब उनका आपस में बदलने में काफी समस्या होती थी और उसके बाद मनी का कॉन्सेप्ट आने के बाद यह है किसी भी वस्तु का मूल्य नापने में काफी मददगार साबित होता है.

2. Medium of Exchange:

दोस्तों पैसा मूल्य नापने की इकाई के रूप में बहुत महत्वपूर्ण कार्य करता है. पैसे से ही वस्तुओं और सेवाओं की कीमत निर्धारित की जाती है. 

उदाहरण के लिए हमें कैसे पता कि आईफोन ₹50000 का आता है और चावल के लिए हमें मात्र ₹40 ही देने हैं यह काम हमेशा ही करता है. पैसे को मापने का एक मुख्य माध्यम माना गया है इसे व्यापार और वाणिज्य में पारदर्शिता बनाने में काफी आसानी होती है. हम किसी को बता सकते हैं कि यह चीज कितने मूल्य की है और यह कार्य पैसा ही करता है.

3. Store of Value:

दोस्तों पैसे के अंदर मूल्य का संचय होता है उसके अंदर मूल्य होता है. उसे मूल्य को हम कहीं भी भेज सकते हैं किसी को भी दे सकते हैं अगर कोई फौजी आदमी कश्मीर में बैठा है और उसको दिल्ली में पैसा भेजना है तो वह उसे मूल्य को भेज सकता है जो कि उसने कमाया है. यह भी पैसे का प्रमुख कार्य है.

4. Distribution of Value:

दोस्तों पैसे से हम किसी भी मूल्य को बांट सकते हैं और बार-बार उसका उपयोग कर सकते हैं पैसा समाज में धान के वितरण और पुनर वितरण का साधन भी है विभिन्न प्रकार के टैक्स शुल्क और सब्सिडी आदि सरकार हमें भेजती है लोगों को भेजती है जो कि पैसे के रूप में होती है आता है पैसा यहां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह समझ में असमानताओं को कम करने और सुव्यवस्थित करने में हमारी काफी मदद करता है.

Conclusion: 

दोस्तों पैसा समाज में बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और इसने समाज में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पैसा किसी भी वस्तु की वैल्यू को नापने के लिए, विनिमय का माध्यम के रूप में यह स्टोर करने के लिए, किसी भी पैसे को भेजने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उम्मीद करते हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी अधिक जानकारी के लिए आप और भी इकोनॉमिक्स के लेख पढ़ सकते हैं जो कि इसी वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने