कम बोलने वाले लोगों की आठ qualities कौन-कौन सी है?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
 

दोस्तों हमारा आज का topic है कम बोलने वाले लोगों में कौन कौन सी quality पाई जाती है? कम बोलने वाले व्यक्ति इतने समझदार क्यों होते हैं? कौन सी बातें हैं जो इनको समझदार और औरों से अलग बनाती है?

कम बोलने वाले लोगों की आठ qualities कौन-कौन सी है?


इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं आज का article आपके लिए बहुत ही खास है इसलिए अंत तक बने रहे।


दोस्तों अगर आप भी अपनी life में कम से कम बोलते हैं और आप यह सोचते हैं कि मैं कम बोलता हूं यह मेरी बहुत बड़ी कमजोरी है लेकिन दोस्तों यह आपकी कमजोरी नहीं बल्कि आपकी खूबी है।



दोस्तों हमारे आज के article में हम कम बोलने वाले लोगों कि ऐसी 8 quality आपको बताएंगे जिनसे आप खुद को परख कर यह पता लगा सकते हैं कि आप एक बहुत ही समझदार और गंभीर इंसान हैं।


दोस्तों किसी महान इंसान ने कहा है कि एक और बुद्धिमान समझदार आदमी तभी बोलता है जब उसके पास कुछ बोलने के लिए होता है। वही एक मूर्ख इंसान इसलिए बोलता है क्योंकि उसको सिर्फ बोलना है। इसकी बातों का कोई कुछ भी मतलब निकाले इससे उस इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ता उसको सिर्फ बोलना होता है और अपना time waste करना होता है।



तो बोलने बोलने का भी फर्क होता है अगर आप सोचते हैं कि आप कम बोलते हैं और यह आपकी बहुत बड़ी कमजोरी है। तो जनाब यह कोई कमजोरी नहीं है। अगर आपको ऐसा लगता है तो इस article के खत्म होने से पहले आप यह जान जाएंगे कि आपके कम बोलने की आदत आपकी कमजोरी नहीं बल्कि आपकी खूबी है।




और यह हम इस article के जरिए आप को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपका जो खुद के चुप रहने के पीछे का जो नजरिया है वह पूरी तरह से बदल जाएगा और आप देखोगे कि आपके कम बोलने की आदत आपको और से ज्यादा बुद्धिमान और कामयाब इंसान बना सकता है। 


क्योंकि दोस्तों कम बोलने का मतलब कम सोचना नहीं होता कम बोलने का मतलब कम समझना नहीं होता और कम बोलने का मतलब कम मेहनत करना भी नहीं होता और ना ही कम सुनना होता है।

दोस्तों आइए अब आपको बताते हैं वह 8 qualities जो सिर्फ एक कम बोलने वाले लोगों में पाए जाते हैं। आप भी इन खूबियों को खुद के साथ match करके अपनी personality और अपनी बुद्धिमता का पता लगा सकते हैं:-


Quality number 1. कम बोलना(Less talk):

दोस्तों कम बोलने वाले लोग ज्यादा समझदार होते हैं दोस्तों जब आप चुप होकर किसी की बात को सुनते हो। 
पूरे ध्यान से सुनते हो बिना बीच में टोके उसकी पूरी बात सुनते हो और बात को अच्छी तरह से समझते हो तो सामने वाले को अपनी बात रखने का मौका मिलता है।

और सामने वाला आपको अपनी बात बहुत अच्छी तरह से समझा पायेगा और वह आपको मूर्ख नहीं समझदार इंसान समझेगा। क्योंकि दोस्तों इस दुनिया में अच्छे listener बहुत कम मिलते हैं और अगर आप अच्छे listener हैं तो सामने वाले को लगेगा कि आप उसकी बातों को ध्यान से सुन कर उसको value दे रहे हैं।

आप उसकी बात को समझ रहे हैं तो आप एक समझदार इंसान हो और जब आपको कोई यह समझेगा कि आप एक समझदार इंसान हो आपके अंदर का confidence बढ़ेगा। 



क्योंकि दोस्तों चुप रह कर कर किसी का दुख बांट लेना मूर्खता नहीं होती समझदारी होती है। इंसानियत होती है और यह समझदारी बहुत अच्छी है तो अब आप बताइए दोस्तों कम बोलना खासियत हुई या कमी हुई ?


Quality number 2. समझदारी(Intelligence):

दोस्तों कम बोलने वाले इंसान बहुत intelligent होते हैं क्योंकि कम बोलने वाले लोग एक बार में ही अपनी बात को कहना जानते हैं। यह लोग अपनी बात को कहने के लिए ज्यादा टाइम नहीं लेते और ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। यह लोग बहुत ही आसान तरीके से और कम से कम वक्त में और कम शब्दों में अपनी बात को सामने वाले को समझा देते हैं।



क्योंकि दोस्तों एक लाइन में अपनी बात को रखने का हुनर सिर्फ कम बोलने वाले लोगों में ही होता है और जो कम शब्दों में अपनी बात को कह सकते हैं। सामने वाले को समझा सकते हैं उनको जनाब intelligent ही बोलेंगे ना!



दोस्तों अगर आपको अपनी feeling को जोर देकर समझाना है तो तो आप को कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि आप जितने कम शब्दों का इस्तेमाल करके सामने वाले को अपनी बात समझाओगे सामने वाला उतने ही ध्यान से आपकी बात को सुनेगा और आपकी बात को value देगा कम से कम शब्दों में अपनी बात को कहना सीखिए।


कहानी मत सुनाइए कम बोलने वाले लोगों की बात सुनी जाती है समझी जाती है। आप जितना कम बोलेंगे लोग उतना ही आपको ध्यान से सुनेगे और आपकी बात की value करेंगे इसलिए कम बोलने वाले लोग ज्यादा intelligent होते हैं।


Quality no. 3. More friendly:

दोस्तों कम बोलने वाले लोग ज्यादा friendly होते हैं। क्योंकि वह दिल के अच्छे इंसान होते हैं। दोस्तों अब आप सोचोगे कि मैं तो बहुत कम बोलता हूं तो फिर मैं अच्छा क्यों नहीं हूं। मुझसे कोई क्यों दोस्ती करेगा। लेकिन दोस्तों हकीकत यह है कि कम बोलने वाले इंसान बहुत ही अच्छे स्वभाव के होते हैं और ऐसे लोग सामने वाले की बातों को बहुत ही ध्यान से सुनते हैं और उनको समझने के बाद ही उसका सही निर्णय लेते हैं और सामने वाले को समझाने की पूरी कोशिश करते हैं।


इसलिए कम बोलने वाले लोग किसी को irritate भी नहीं करते इनका बोलने का अंदाज बहुत ही अलग तरीके से होता है। इसलिए सामने वाला इनकी बातों से बोर भी नहीं होता और कम बोलने वाले लोगों को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं और इनकी बात को बहुत ही ध्यान से सुनते हैं। 

क्योंकि कम बोलने वाले लोग हमेशा सोच समझकर और बहुत ही कम शब्दों का इस्तेमाल करके अपने बात को सामने वाले को समझाने की कोशिश करते हैं।


इस तरीके से सामने वाले का समय भी बच जाता है तो अब आप बताइए कि कम बोलने वाले ज्यादा friendly होते हैं या ज्यादा बोलने वाले दोस्ती का तो भाई फंडा यही है कि एक दूसरे की बात को समझा जा सके एक दूसरे को सुना जा सके। एक दूसरे के दर्द को महसूस किया जा सके और उसकी बात को समझ कर उसकी मदद की जा सके।

तो दोस्तों ऐसी quality कम बोलने वाले लोगों में कूट-कूट कर भरी होती है।


Quality number 4. More patience:

कम बोलने वाले लोगों में ज्यादा सफल होने की काबिलियत होती है देखिए जो लोग कम बोलते हैं उनमें patience का या धैर्य का अथाह भंडार होता है यह लोग अपने काम को बहुत ही बुद्धिमानी से करते हैं। कम बोलने वाले लोग अपनी किसी भी बात का ढिंढोरा ना पीट कर उसे आराम से गोपनीय तरीके से करते हैं। जिससे उनके कामयाब होने के chances बहुत बढ़ जाते हैं। 


कम बोलने वाले लोग कभी भी फालतू बातों में अपना कीमती टाइम waste नहीं करते। इसलिए इन का time management भी perfect होता है। इसके अलावा दोस्तों कम बोलने वाले लोग बोलने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं। कम बोलने वाले लोग कभी भी फालतू की पंचायत नहीं करते उनको इधर-उधर की बातों से कोई मतलब नहीं होता। 

जहां भी उनको दो या चार आदमी खड़े मिलते हैं time pass करने वाले तो कम बोलने वाले लोगों से बचकर अपने काम पर focus करते हैं और वह उनसे side लेकर आगे निकल जाते हैं। कई बार लोग इनको टोकने की बहुत कोशिश करते हैं। लेकिन यह लोग अपने बारे में ज्यादा किसी को बताना जरूरी नहीं समझते और ऐसे लोग अपने काम तक मतलब रखते हैं।
 

दोस्तों कम बोलने वाले लोग जितना time बोलकर waste कर सकते थे उतना time वह अपने काम के लिए spend करते हैं कम बोलने की वजह से यह लोग जल्दी किसी के साथ उलझते भी नहीं है इसकी वजह से यह mentally हमेशा strong रहते हैं और उनकी mental health बहुत ही अच्छी रहती है।


जिसकी वजह से यह अपने काम पर अच्छी तरह से construct कर पाते हैं और जितना ध्यान से हम अपने काम को करते हैं उतनी ही हमें सफलता मिलने के chances बढ़ जाते हैं और फिर दोस्तों एक ही इंसान में इतने सारे गुण एक साथ मिल जाए तो उस इंसान के लिए सफलता पाना कोई मुश्किल काम नहीं होता ऐसे लोग 100% सफल होते हैं।


Quality number 5. More trustable:

दोस्तों कम बोलने वाले लोग ज्यादा trustable होते हैं। कम बोलने वाले लोग बहुत ही अच्छे होने के साथ बहुत समझदार होते हैं। इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार होता है। ऐसे लोग बहुत जल्दी दूसरों के साथ घुल मिल जाते हैं।

देखिए दोस्तों कोई राज तब तक ही राज रहता है। जब तक वह हमारे दिल में रहता है। जब तक हम उसे अपने तक सीमित रखते हैं और कम बोलने वाले लोगों की Privacy बहुत होती है।  

इनके मन के अंदर क्या चल रहा है यह जान पाना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि कम बोलने वाले लोग अपने राज को जल्दी से किसी को बताते नहीं है। ऐसे लोग पहले सामने वाले को अच्छी तरह परखते हैं और जब सामने वाला इनके भरोसे पर खरा उतरता है तो ही कम बोलने वाले लोग उसके सामने अपनी कोई दिल की बात बताते हैं।


और इसलिए यह लोग कभी भी कोई ऐसी बात नहीं बोलते जिसकी वजह से इनकी Privacy lose हो और कोई उसका गलत फायदा उठाए। ऐसे लोग बहुत ही गंभीरता से अपने बात को कहते हैं बहुत समझदारी से सामने वाले को अपनी बात समझा देते हैं और इनका कोई भी weak point बहुत कम पकड़ में आता है। क्योंकि यह लोग बोलते ही बहुत समझदारी से हैं और कम से कम बोलने की कोशिश करते हैं जिससे इन से गलती हो पाना ना के बराबर होता है।


कम बोलने वाले लोग ऐसा बिल्कुल भी नहीं बोलते जिसका उनको बाद में पछतावा करना पड़े और यही गुण इन को सबसे ज्यादा trustable बनाता है क्योंकि क्योंकि यह आपकी बात को अच्छी तरह सुनेंगे भी समझेंगे भी और अपनी बुद्धिमानी से उसका हल भी निकालेंगे और इनका किया गया है इनका निकाला हुआ कोई भी हम कभी गलत नहीं होता।  

क्योंकि यह लोग बहुत अच्छी तरह से सामने वाले की बात को सुनते हैं, समझते हैं और फिर उसका हल निकालते हैं और बहुत ही गंभीरता से सोचने के बाद बात का कोई हल निकालते हैं जिससे इनका फैसला कभी गलत नहीं होता।


Quality number 6. Maintain self respect:

दोस्तों कम बोलने वाले लोग कभी भी किसी के मुंह नहीं लगते और इससे इनकी self maintain रहती है। देखिए दोस्तों हमें कोई हल्के में लेना कब शुरू करता है जब हम उसके सामने बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते रहते हैं। ऐसी बातें बोलते रहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता और ना ही सामने वाला ध्यान से सुनता है। 

जब हम ऐसी बातें करते हैं तब सामने वाला हमें हल्के में लेना शुरू कर देता है। उसकी नजर में हमारी बातों की कोई अहमियत नहीं होती उसको लगता है कि हम ऐसे ही बिना मतलब के बोलते रहते हैं और वह हमारी बात को ना ही ध्यान से सुनता है और ना ही समझने की कोशिश करता है। इससे सामने वाले की नजर में हमारी self respect कमजोर हो जाती है।


इसके अलावा दोस्तों कई बार हम एक बात को बार-बार बोलते रहते हैं या फिर जाने अनजाने में कोई ऐसी बात बोल देते हैं जिसका वह गलत फायदा उठाने लग जाता है और वह हमें हल्के में लेना शुरू कर देता है।

अक्सर दोस्तों होता यह है कि किसी इंसान से आपकी जान पहचान बढ़ने लगती है और धीरे-धीरे आप उसके करीब आने लगते हो और उसके और आपके बीच बीच में गहरा रिश्ता बन जाता है। 

इसके बाद दोस्तों हमारे अंदर एक डर सा बैठ जाता है कि सामने वाले के साथ कोई ऐसी बात ना हो जाए जिससे हमारा रिश्ता टूट जाए या फिर हमारी दोस्ती में दरार पड़ जाए।

इसलिए हम बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते रहते हैं और सामने वाले को बोलने का मौका ही नहीं देते और जिसकी वजह से सामने वाला आपकी इज्जत करनी कम कर देता है।

लेकिन दोस्तों जो लोग कम बोलते हैं वह कभी भी किसी के मुंह नहीं लगते इसलिए इनकी self respect कभी कम नहीं होती। यह लोग बहुत ही कम और सोच समझकर बोलते हैं। इसलिए सब लोग उनकी बातों को बहुत ही ध्यान से सुनते हैं। यह लोग कम बोलने की वजह से किसी भी बात का जवाब बहुत ही सोच समझ कर देते हैं। यह लोग जाने अनजाने में भी कभी ऐसी कोई बात नहीं बोलते जिससे सामने वाला hurt हो उनकी बात से उनके मन को कोई ठेस लगे।



दोस्तों कम बोलने वाले लोग कभी भी सामने वाले को ऐसा मौका नहीं देते कि कोई उनकी बात में कमियां निकाले क्या फिर उनकी self respect पर कोई उंगली उठाए। कम बोलने वाले लोगों को सभी बहुत पसंद करते हैं।

Quality number 7. Positive personality:

दोस्तों कम बोलने वाले लोग अकेले रहने से कभी नहीं डरते और इनकी personality में एक सकारात्मक गंभीरता रहती है। दोस्तों कम बोलने वाले लोग ज्यादा किसी से interact नहीं करते।

यह लोग अपने काम तक मतलब रखते हैं और दूसरे लोगों के साथ ज्यादा interact नहीं करने की वजह से इनका जितना भी टाइम होता है वह खुद के लिए होता है। अकेले रहने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा खुद को वक्त देते हैं और यह लोग के बारे में जानना, खुद को पहचानने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।


और इस की वजह से इनकी पहचान औरो से अलग होती है। इनका दिमाग और से ज्यादा चलता है और इनके कामयाब होने के chances भी औरों से ज्यादा होते हैं। क्योंकि यह लोग ज्यादा ना बोल कर अपनी energy और दिमाग को waste नहीं करते और ऐसे लोग अपनी energy को अपने काम के बारे में सोचने पर खर्च करते हैं। कम बोलने वाले लोग अपना ज्यादातर वक्त अपने साथ ही बिताते हैं इनको ज्यादा पंचायत करना, फिजूल की बातें करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता।

दोस्तों कहने का मतलब यह है कि कम बोलने वाले लोग अपने वक्त को अपने साथ ही बिताते हैं और अपने अकेलेपन को बदल देते हैं soltitude में यानी कि अकेले रहकर जीवन जीने की कला, अकेले रहकर सफल होने की कला, अकेले रहकर मजबूत बनने की कला और यह लोग अपनी इस कला में इतनी ऊपर उठ जाते हैं कि चाहे आप इन्हें 1000 लोगों के बीच में छोड़ दीजिए फिर भी यह खुद से connected रहते हैं।


इनको खुद के बारे में सब पता होता है कि हमें दूसरों के बीच में रहते हुए खुद पर कैसे देना है? खुद की self respect कैसे रखना है? इनको पता है कि इन्हें 1000 लोगों से मैं बिल्कुल अलग हूं इनको पता है कि मेरी identity इन सब लोगों से बिल्कुल अलग है। 

जिसकी वजह से इनको इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं होती है कि कोई इनका साथ देगा या नहीं देगा और यह बात इनको काफी अलग और काफी strong बनाती है।


Quality number 8. More peaceful nature:

कम बोलने वाले लोग बहुत ही peaceful होते हैं, बहुत शांत होते है। दोस्तों ये जो कम बोलने वाले लोग होते हैं ना इनके दुश्मन तो ना के बराबर होते हैं। क्योंकि यह लोग बिना बात के किसी के साथ पंगा नहीं लेते हैं। जिसकी वजह से इनके दुश्मन नहीं के बराबर होते हैं या फिर होते ही नहीं है।


दोस्तों आप जितना कम बोलोगे उतना ही कम promise आप सामने वाले से करोगे मतलब दूसरों से करोगे और जितने कम promise आप करोगे उतने ही कम promise आप तोड़ोगे
और ज्यादा peaceful और ज्यादा satisfied रहोगे। 


क्योंकि ज्यादा बोलने वाले लोग बहुत ज्यादा वादे करते हैं और फिर उनको पूरा ना करने की वजह से अपने वादे तोड़ देते हैं और इसकी वजह से ज्यादा बोलने वाले लोग सबकी नजरों में इतने महान नहीं होते जितने कि कम बोलने वाले लोग होते हैं। 

क्योंकि इस दुनिया में इतना नुकसान कम बोलने से नहीं होता जितना नुकसान ज्यादा बोलने से हो जाता है। क्योंकि कुछ उल्टा सीधा मुंह से निकल गया तो भाई साहब सामने वाला भिड़ जाएगा आपसे और आप दोनों की शांति भंग हो जाएगी।


दोस्तों आप कितना कम बोलोगे उतना ही कम hurt आप दूसरों को करोगे और उतना ही कम hurt आप खुद होंगे। आप खुद ही शांत रहोगे और औरों को भी शांत रखोगे।

इसलिए हमें कम से कम बोलना चाहिए और ऐसा बोलना चाहिए जिसका कोई मतलब हो और सामने वाला हमारी बात को ध्यान से सुने हमारी बातों से impress हो हमारी बातों का सामने वाले पर हमेशा positive असर होना चाहिए।


अगर हम हमेशा positive बातें करेंगे कम से कम बोलेंगे तो हमारा कभी भी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं होगा और कम बोलने से positive बोलने से लोग हमें सुनना पसंद करेंगे। कम बोलने वाले इंसान बहुत ही समझदार और मिलनसार होते हैं कम बोलने वाले लोगों को सभी पसंद करते हैं।


दोस्तों आइए एक बार नजर डालते हैं कम बोलने वाले लोगों की आठ 8 क्वालिटी कौन-कौन सी है(What are the eight qualities of people who speak less)?


Quality number 1. कम बोलने वाले लोग ज्यादा समझदार होते हैं।

Quality number 2. कम बोलने वाले लोग intelligent होते हैं क्योंकि कम बोलने वाले लोग एक ही बार में अपनी बात को कहना जानते हैं।

Quality number 3. कम बोलने वाले लोग ज्यादा friendly होते हैं क्योंकि वह दिल के अच्छे इंसान होते हैं।

Quality number 4. कम बोलने वाले लोगों में ज्यादा सफल बनने की काबिलियत होती है

Quality number 5. कम बोलने वाले लोग ज्यादा trustable होते हैं।

Quality number 6. कम बोलने वाले लोग कभी भी किसी के मुंह नहीं लगते इनकी self respect maintain रहती है।

Quality number 7. कम बोलने वाले लोग अकेले रहने से कभी नहीं डरते और इनकी personality में एक सकारात्मक गंभीरता रहती है।

Quality number 8. कम बोलने वाले लोग peaceful होते हैं शांत होते हैं।

Conclusion:

दोस्तों last में हम यही बोलना चाहेंगे कि शब्दों से ज्यादा आपकी हरकतें बोलती हैं। इसलिए आप शब्दों से बोलने की बजाय अपनी हरकतों से बोलना सीखिए। आप दूसरों की परवाह ना करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहिए। चाहे आप की टांग खींचने वाले कितने ही क्यों न हो।

लेकिन आपको अपने दिमाग में यह सोच लेना है कि मुझे कामयाब होना है मुझे आगे बढ़कर कुछ कर दिखाना है तो टांग खींचने वाले अपने आप पीछे रह जाएंगे 1 दिन आपकी कामयाबी उनको जवाब जरूर देगी।


दोस्तों देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में अपने देश का नाम रोशन कीजिए ।


दोस्तों उम्मीद करती हूं आज के आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप भी कम बोलते हैं तो यह आपकी कमजोरी नहीं बल्कि आपकी बहुत ही अच्छी आदत है बहुत अच्छा गुण है। 

दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही ज्ञानवर्धक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी website पर आए।


दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने