प्यार एक एहसास होता है वह किसी किसी के लिए अंधा होता है। वह दूसरे के लिए ना ही अंधा होता है ना ही बहरा होता है।
प्यार दो तरह से होता है एक तो किसी के प्रति आकर्षित हो जाना और दूसरा किसी के प्रति भावनात्मक रिश्ता होना।
यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो जाएं और आप उससे प्यार भी करें कई बार आकर्षण कुछ समय के लिए ही होता है।
उदाहरण के लिए आप देख सकते हैं जब भी हम किसी शादी में जाते हैं चाहे रिश्तेदार की या किसी दोस्त की शादी हो। वहां पर हम किसी ना किसी को देखकर उसके प्रति आकर्षित हो जाते हैं। कई बार हम उसे प्यार समझ लेते हैं।
प्यार का उदाहरण आप बॉलीवुड से अच्छे से समझेंगे जैसे कि माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर नेने से शादी की अगर वह चाहती तो अपने समय के बहुत अच्छे-अच्छे अदाकार से शादी कर सकती थी। लेकिन उसने डॉक्टर नेने से शादी करने की सोची।
एक अन्य उदाहरण आप बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी के रूप में भी आप देख सकते हैं। बोनी कपूर काफी बुजुर्ग व्यक्ति थे और श्रीदेवी उस समय बोनी कपूर से बहुत ज्यादा छोटी थी। इसे हम कुछ मायनों में प्यार कहेंगे।
आपने छपाक मूवी तो देखी होगी। अगर नहीं देखी है तो आप देख सकते हैं। उसमें जो लड़की दिखाई गई है जिसका नाम लक्ष्मी अग्रवाल है और वह एक acid attack victim है। किसी ने उसके ऊपर acid से उसका चेहरा खराब कर दिया था। लक्ष्मी अग्रवाल ने आलोक दिक्षित से शादी की। आलोक दिक्षित ने लक्ष्मी अग्रवाल के चेहरे को न देखते हुए उनसे सही मायनों में शादी करके अपना घर बसाया यह एक सच्चे प्यार की निशानी हो सकती है।
चलिए बात करते हैं मुद्दे की कि अगर प्यार अंधा होता है तो खूबसूरत लोग आसानी से पार्टनर क्यों ढूंढ लेते हैं?
दोस्तों मेरा मानना है कि कई मायनों में प्यार अंधा हो सकता है। जब भी कोई खूबसूरत व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के प्रति आकर्षित होता है तो वह प्यार उस खूबसूरत व्यक्ति के लिए ही अंधा है जबकि जो सामने वाला व्यक्ति है चाहे वह लड़का हो या लड़की उसके लिए वह अंधा नहीं है क्योंकि उसको एक खूबसूरत पार्टनर मिल रहा है।
तो सही मायने में प्यार एक व्यक्ति के लिए अंधा हो सकता है अगर वह व्यक्ति खूबसूरत है तो जबकि दूसरे व्यक्ति ने तो उसकी खूबसूरती में ही अपना आकर्षण ढूंढा और इसी कारण से वे लोग partner बने।
हालांकि आजकल के जमाने में प्यार का सही मतलब अच्छे से निकल रहा है। कई समझदार लड़के और लड़कियां बहुत ही समझदारी से अपने पार्टनर को चुन रहे हैं जो कि एक अच्छी बात है।
इसी के साथ एक बुरी बात यह भी हो रही है कि हर जगह पर internet और information की दुनिया ने नए-नए बच्चों को बिगाड़ कर रख दिया है और छोटे बच्चों को बहुत पहले ही उनकी puberty मिल जाती है जिससे कि बच्चों में यौन भावना बढ़ रही है और बच्चे बचपन से ही एक दूसरे के साथ शारीरिक होना चाहते हैं। जो कि एक गलत बात है। सही समय से पहले कुछ भी शरीर के साथ अति हो जाना एक गलत बात है।
Conclusion:
जी हां बिल्कुल प्यार अंधा होता है और खूबसूरत लोगों के पास खूबसूरती का होना ही उनके लिए partner ढूंढने में बहुत मदद करता है। खूबसूरती किसे अच्छी नहीं लगती है चाहे वह प्राकृतिक सुंदरता हो या फिर शरीर की सुंदरता, चेहरे की सुंदरता।
जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारा हौसला बढ़ाने के लिए इस article को अन्य लोगों तक share करके पहुंचाएं और भी अच्छी अच्छी जानकारियां लेने के लिए ऐसी website पर homepage पर जाकर check करें।