वाहनों की headlights में कौन सा mirror होता है?

which-mirror-is-used-in-the-headlights-of-a-car-in-hindi


वाहनों की headlights में Concave mirror होता है। Concave mirror का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा जो लाइट lamp के माध्यम से आ रही है वह ज्यादा प्रकाश नहीं डाल पाएगी। Concave mirror एक सीधी प्रकाश की किरण को headlight के अंदर भेजता है। जिससे उसके अंदर लगी चमकीली foil बड़ा प्रकाश बनाती है।

चलिए बात करते हैं वाहनों की headlights में Concave mirror का उपयोग। क्यों होता है?

Concave mirror को conversing mirrors भी कहा जाता है। जब headlight का lamp Concave mirror के ऊपर प्रकाश डालता है तो Concave mirror का reflection होता है जो की अनंत तक फैल जाता है। जैसा कि आपने देखा होगा जब हम किसी सामने आ रहे वाहन को headlight देते हैं तो वह काफी दूर तक फैली होती है।

कई बार हेडलाइट को बुरा भी माना जाता है जब यह अत्यधिक रोशनी पैदा कर देता है और सामने से आ रहे वाहन के ड्राइवर को अंधापन सा महसूस होता है। उसी दशा में भारत सरकार ने अब LED Lights को lamp के रूप में उपयोग करने से बंद कर दिया है।

अगर आपने optics पढी है तो आपको पता होगा की Concave mirror की reflecting side एक cave जैसी होती है। Concave mirror को conversing mirror इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि अगर कोई भी लाइट infinity से आ रही है और Concave mirror के reflecting surface पर पड़ रही है तो यह उसको mirror के focus पर converse कर देता है।

वैसे मैं आपको एक fun fact बताती हूं अगर China में कोई व्यक्ति बहुत ही चमकीली headlights का उपयोग करता है तो वहां के पुलिस वाले उसको पकड़ कर एक कुर्सी पर बैठा कर उसी लाइट को उसकी आंखों में तब तक मारते हैं जब तक वह बंदा रोने नहीं लग जाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुलिस वाले यह दिखाना चाहते हैं कि कैसा लगता है जब वह व्यक्ति frustrate होकर सामने वाले पर बार-बार लंबी वाली headlight का उपयोग करता है।

Conclusion

वाहनों की headlights में Concave mirror का उपयोग होता है। वाहनों की headlights में लेंसों का प्रयोग नहीं होता कई बार कई बच्चे यह सोच लेते हैं कि उसमें लेंस होता है। 

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने