दोस्तों टेनिस दो प्रकार से खेला जाता है जिनमें एक तो Lawn Tennis होता है वह दूसरा Table tennis
दोस्तों नाम से ही सीधा पता चल रहा है Lawn tennis किसी प्लेग्राउंड या फिर park में खेला जाता है।
वहीं अगर मैं टेबल टेनिस की बात करूं तो यह एक आयताकार टेबल पर खेला जाता है। खासकर यह है एक व्यक्ति के द्वारा ही खेला जाता है यानी यह एकल प्रतियोगिता के लिए ही होता है।
अगर हम किसी Tennis ball को खेल में उतारना चाहते हैं तो आपको ऊपर दी गई सभी चीजों का ध्यान रखना होगा।
International Tennis Federal के अनुसार एक Lawn Tennis ball का व्यास 6.54-6.86 cm होता है।
International Tennis Federal के अनुसार एक Lawn Tennis ball का वजन 56-59.4 ग्राम तक हो सकता है।
International Tennis Federal के अनुसार एक Lawn Tennis ball की परिधि 20.6-21.5 cm तक हो सकती है।
Table Tennis ball का स्टैंडर्ड साइज National Basketball Association (NBA) के अनुसार 37.2 मिलीमीटर से 38.2 मिलीमीटर तक व्यास हो सकता है।
International Tennis Federal के अनुसार एक Table Tennis ball का वजन 2.40 ग्राम से 2.53 ग्राम तक हो सकता है।
वही अगर हम बात करें कि Tennis court का कितना साइज होता है तो International Tennis Federal के अनुसार एक Tennis court 23.77 मीटर लंबा होना चाहिए और 8.23 एकल के लिए और 10.97 मीटर चौडा doubles के लिए होना चाहिए।
Tennis court हमेशा आयताकार होना चाहिए।
Conclusion:
एक औसत Lawn Tennis ball का व्यास 6.54-6.86 cm के बीच हो सकता है और एक Table Tennis ball का व्यास 37.2 मिलीमीटर से 38.2 मिलीमीटर तक हो सकता है। Lawn Tennis ball का वजन/भार 56-59.4 ग्राम तक हो सकता है।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
Tags:
Tennis ball