महिलाओं की सोने, चांदी और जेवर में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है?
महिलाएं सुंदरता के लिए सोने, चांदी और इसके अलावा हीरे जवाहरात भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन हीरे जैसी धातु को महंगा होने के कारण हर एक व्यक्ति afford नहीं कर सकता।
सदियों से चली आ रही परंपरा को देखें तो हजारों सालों से भी पहले लोग Jawellary को एक important हिस्सा मानते थे। जब सोना नहीं होता था तब भी पशुओं की हड्डियां, हाथी के दांत, मोती मन के आदि चीजों को अपने सजावट में उपयोग करते थे।
राजा महाराजाओं के पास बहुत सारा सोना होता था व उनकी रानियां बहुत सारा सोना व अनेक धातुएं पहनती थी। जब किसी राजा का साम्राज्य बहुत विकसित होता था तो वह अपनी प्रजा में भी सोने की मोहर चलाता था।
बहुत सी महिलाएं सोना इसलिए भी पहनते हैं क्योंकि उससे वह यह साबित करना चाहते हैं कि वह एक महिला है और अगर कोई महिला ने महंगी ज्वेलरी पहनी है तो वह अपना social status दिखाना चाहती है। ज्वेलरी से महिलाएं सुंदर और आत्मविश्वास से भरी हुई लगती हैं।
चलिए कुछ कारण देखते हैं कि महिलाओं को सोने चांदी और जेवर में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है:
पहला कारण तो यह है कि महिलाएं अधिक ज्वेलरी किसी त्योहार, शादी, पार्टी आदि में पहनती है क्योंकि ज्वेलरी महिलाओं की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है और ऐसा पुराने समय से होता रहा है। लड़कियां यह अपनी मां से सीखते हैं उनकी मां ने अपनी माता से सीखा था और ऐसा ही चलता आ रहा है।
अगला कारण है कि आजकल नए-नए डिजाइन ज्वेलरी में आ रहे हैं जिससे कि महिलाओं की सोने-चांदी को खरीदने की दिलचस्पी और अधिक बढ़ रही है क्योंकि महिलाओं को नई-नई चीजें try करना बहुत अच्छा लगता है। आजकल महिलाएं ज्वेलरी को खरीदना एक गर्व की बात भी मानती हैं क्योंकि कुछ कंपनियां जैसे कि Tanishq Jawellars आदि में शॉपिंग करना काफी proud समझा जाता है जैसे कि किसी व्यक्ति के पास आईफोन होना बेहतर होता है।
अगली बात है कि सोना खरीदना या फिर चांदी खरीदना लंबे समय में एक बेहतर investment हो सकती है क्योंकि जब पुराने समय में कुछ भी युद्ध वगैरह हो जाते थे तो लोग अपने सोने को लेकर कहीं और चले जाते थे क्योंकि सोने की value हर जगह होती है इस कारण से लोग सोना खरीदना पसंद करते थे। आता है अगर आपके घर में सोना चांदी या कोई भी जेवर है तो वह लंबे समय में आपके लिए एक security fund की तरह काम करते हैं।
अगला जो मैं आपको बताना चाहूंगी वह है कि सोना एक बहुत ही लिमिटेड मात्रा में उपलब्ध है और वही सोने को आप पिंघला कर कोई भी आकार देते हैं। सोना किसी भी अन्य धातु की तुलना में बहुत ज्यादा stable माना जाता है क्योंकि अगर आप किसी और चीज को लेते हैं तो उसकी value ऊपर नीचे होती रहती है चाहे वह रुपया डॉलर के मुकाबले हो या फिर कोई कंपनी में लगाए हुए आपके शेयर या बॉन्ड।
अगली बार जो मैं कहूंगी वह है कि सोना पहनना महिलाओं को अच्छा महसूस करवाता है और उनके अंदर आत्मविश्वास भर देता है महिलाएं हमेशा सुंदर दिखने की कोशिश करती हैं। वे हमेशा चाहती हैं कि वह stylish रहे और उनके अंदर हमेशा confidence भरा रहे इसी में सोना चांदी और जेवर किसी भी महिला को अच्छा महसूस करवाते हैं।
अगली बात है वह है कि महिलाओं को ज्यादातर सोना चांदी या गहने उसके पति के द्वारा गिफ्ट दिए जाते हैं और जब महिला को उसके पति कोई भी गिफ्ट देते हैं तो वह उन्हें चाव से रखती है और संभालती है या फिर अगर पहनने की है तो फिर पहनती है।
कई बार ऐसा होता है कि सोने चांदी से ज्यादा किसी की भावनाएं महिलाओं के लिए ज्यादा मायने रखती हैं। इस कारण से भी वह सोने चांदी और जेवर को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं जैसे कि अगर किसी ने engagement की रिंग किसी महिला को दी है तो वह उसके मूल्य से कहीं अधिक उसका ध्यान रखती है। चाहे वह सोने की हो चांदी की हो या फिर हीरे की हो।
Conclusion:
महिलाओं को हमेशा खुश रखने के लिए सोने, चांदी के मैंने गिफ्ट के रूप में दिए जाने चाहिए यह मेरी आपको सलाह है। आप अपने हिसाब से इसमें कम या ज्यादा कर सकते हैं। वैसे भी सोना पहनने से कम नहीं होता और यह आपके लिए एक बेहतर investment साबित हो सकती है। अगर कभी आपके सामने मुश्किल घड़ी आई तो आप इसको तुरंत बेच सकते हैं।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।