हम Instagram पर YouTube वीडियो का प्रचार कैसे कर सकते हैं?
दोस्तों आजकल आपने देखा होगा बहुत सारे नए नए creators Instagram का उपयोग करके बहुत सारे traffic को अपने YouTube channel पर ले जाते हैं और YouTube channel के माध्यम से monitize कर रहे हैं। आजकल बहुत ज्यादा जवान बच्चे Instagram का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण वहां पर ट्रैफिक भर भर के आता है और उसी ट्रैफिक का फायदा कुछ समझदार लोग अपने वीडियोस और फोटोस को शेयर करने में उठा रहे हैं।
आज मैं आपको बताऊंगी की कैसे आप अपने YouTube video का प्रचार Instagram पर कर सकते हैं:
- सबसे पहला तरीका तो है DM कर देना दोस्तों वैसे तो बहुत सारे दोस्तों को पता ही होगा कि DM का मतलब Direct message होता है लेकिन किसी को नहीं पता तो मैंने बता दिया है। आप Instagram पर बहुत सारे ग्रुप्स से जुड़ सकते हैं और वहां पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। जहां से अन्य लोग आपके YouTube video का link देख कर उस पर क्लिक करेंगे और आपकी वीडियो पर आएंगे लेकिन उसके लिए दोस्तों आपकी वीडियो को इतना बेहतर होना होगा कि लोग उस पर click करें।
- साथ ही दोस्तों आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आप जिन groups को चुन रहे हैं उनमें user active है कि नहीं या फिर कैसा content उन में डालते हैं। वह आपके YouTube video से मेल खाता है या नहीं कई बार हम ऐसी जगह पर अपनी वीडियो का link डाल देते हैं जहां पर उसके कोई मायने नहीं रहते तो पहले इस बात को देखें कि वह आपकी niche को टच करता हो।
- अगली बार जो मैं बताना चाहूंगी वह यह है कि आपको उन Instagram users को ध्यान रखना है जो आपके जैसा वीडियो पोस्ट करते हैं और आपको उनको हर बार link के साथ tag कर देना है। जिससे कि आपकी वीडियो को promote होने में बहुत मदद मिलेगी। दोस्तों जितने ज्यादा बेहतर लोगों को tag करेंगे उतनी ज्यादा आपकी पोस्ट की reach बढ़ेगी।
- आपने बहुत बार देखा होगा कि लोग अपने YouTube channel का लिंक अपने Instagram के Bio में लिख देते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे इससे बहुत ज्यादा लोगों ने फायदा पाया है। जो भी Instagram यूजर्स सुपर हिट हो जाते हैं और अगर वह अपने YouTube channel का लिंक अपनी Instagram बायो में लिख देते हैं तो उससे उनको बहुत सारे नए subscribers मिलते हैं अतः आपको भी अपने YouTube का link अपनी Instagram की Bio में लिख देना है।
- दोस्तों Instagram पर रोज पोस्ट डालना ही एकमात्र सफलता की कुंजी है। आजकल Instagram का algorithm और पहले भी शायद ऐसा ही था Instagram का algorithm लगातार पोस्ट करने से ही आपकी पोस्ट की reach आगे बढ़ाता है और आपको ज्यादा follower मिलने लगते हैं। अगर आप Video Creator हैं तो आपको लगातार पोस्ट डालते रहना होगा जिससे कि आपकी पोस्ट की engagement बढ़ेगी और आपको नए users मिलने में आसानी होगी।
- दोस्तों आजकल hashtag(#) की वैल्यू तो आपको पता ही होगी। आजकल हर एक social media पर चाहे वह फेसबुक और ट्विटर हो, Instagram हो या फिर कोई और अन्य सोशल मीडिया है वो सब पर hashtag इस टाइम बहुत ज्यादा छाए हुए हैं। बहुत सारे लोग hashtags का daily में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
- अतः मेरी आपको यही सलाह होगी आप एक अच्छा hashtag अपनी वीडियो को promote करने के लिए डालें। आप एक ऐसा hashtag बनाए जिससे कि लोगों को यह न लगे कि यह बिल्कुल बकवास है। आपको कुछ रोचक सा hashtag डालना होगा जिससे हर एक व्यक्ति आपके hashtag का उपयोग करें और आपको अपनी वीडियो प्रमोट करने में काफी ज्यादा आसानी हो।
- सबसे महत्वपूर्ण बात मैं अब बताने जा रही हूं दोस्तों वह है कि जब भी आप वीडियो बनाते हैं और उसमें behind the scenes जो वीडियो होते हैं या फिर जो bloopers होते हैं। आप उन videos को Instagram पर story में जरूर डालें। इससे पोस्ट की reach बढ़ती है और यूजर ज्यादा attract होता है। वह आपके link पर click करने के लिए अधिक उतावला होता है तो मैं आप को यही सलाह देना चाहूंगी कि आप behind the scenes वीडियोस Instagram के पेज पर जरूर डालें और लगातार डाले ताकि आपको नए-नए यूजर्स मिलते रहे।
Conclusion:
अगर आप Instagram पर regular पोस्ट करते रहेंगे और ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से ही आपको अपने YouTube video को प्रमोट करने में आसानी होगी आपका YouTube channel बहुत जल्दी grow करेगा। ऊपर दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार अपने YouTube video को promote करें।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।