सोने या चांदी के जेवर पहनने से गर्दन काली न हो इसके लिए क्या करना चाहिए(ways to prevent your skin from turning black while wearing gold and silver jewelry in hindi)?
उनको शक होने लगता है कि यह निशान जो कि खासतौर पर उंगली में होता है। जब भी आप लंबे समय तक सोने या चांदी की अंगूठी पहन लेते हैं तो इससे आपकी skin काली हो जाती है और तभी आपके दिमाग में आने लगता है कि क्या यह जंग इकट्ठा हो गया है।
क्या यह कालापन हमारी त्वचा के लिए खराब है? क्या यह सोना खराब है? क्या यह चांदी का गहना खराब है? लेकिन सच्चाई यह है कि सोने या चांदी के जेवर पहनने से जो भी आपकी skin में रंग आ जाता है वह आपके लिए नुकसानदायक नहीं होता है। सोने या चांदी के जेवर पहनने से आपकी गर्दन में कालापन कई कारणों से आता है
चलिए देखते हैं कुछ कारण जिनसे की आपकी गर्दन में कालापन आ जाता है(reasons why gold and silver makes your skin black in hindi):
- सबसे पहला कारण तो है आपकी त्वचा के लिए उपयोग किए गए lotion और तेल जो कि खासतौर पर धातु को घिसा देते हैं और धीरे-धीरे करके आपकी धातु खत्म लगती है। क्योंकि lotion या फिर तेल में बहुत मात्रा में chemical पाए जाते हैं जो कि आप की jewelry में अगर इकट्ठा हो जाए तो वहां पर कालापन आ जाता है जब वह बार-बार होता है तो वहां से आपकी त्वचा का रंग भी काला पड़ने लगता है।
- अगला जो कारण है वह है आपकी त्वचा का ज्यादा tight होना अगर आपने सोने या चांदी की अंगूठी बहुत ज्यादा टाइट फसाकर पहनी है। तो वहां पर हवा और ऑक्सीजन में पहुंचने के कारण त्वचा धीरे-धीरे मरने लगती है और वह जगह काली पड़ने लगती है लेकिन गर्दन के मामले में यह बात लागू नहीं होती।
- अगर आप घरेलू काम करके या फिर कोई कठोर परिश्रम वाला कार्य करके लंबे समय तक नहाते नहीं है और सोने या चांदी के आभूषण आपके शरीर से चिपके रहते हैं। तो भी वह आपके कालेपन का कारण बनता है क्योंकि अधिक समय तक अगर त्वचा को साफ में किया जाए तो भी वहां पर कालापन आ सकता है।
- अगला महत्वपूर्ण कारण है कि आपके द्वारा खरीदे हुए सोने या चांदी के जेवर में मिलावट होना। जैसा कि आपको पता होगा कि शुद्ध सोना बिल्कुल भी नहीं घिसता है। ऐसे ही शुद्ध चांदी भी बिल्कुल नहीं घिसती है। तो अगर आप सस्ता सोना पहनते हैं या फिर मिलावट वाली चांदी के गहने पहनते हैं तो वह धीरे-धीरे आपकी skin को काला कर देता है।
- सोने या चांदी से होने वाला कालापन आपकी जगह के कारण भी हो सकता है। अगर आप समुद्री इलाकों में रहते हैं जहां पर chloride की मात्रा ज्यादा होती है। उस दशा में आपकी त्वचा काले होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि वहां हवा में available क्लोराइड आपकी त्वचा को काला करने में भूमिका निभाते हैं।
चलिए आप बात करते हैं कि सोने या चांदी के जेवर पहनने से गर्दन काली न हो इसके लिए क्या करना चाहिए:
सबसे पहले तो चिंता ना करें त सोने चांदी के जेवर पहनने के कारण काली हुई त्वचा किसी भी प्रकार के infections को नहीं दर्शाता है यह केवल इसीलिए होता है क्योंकि हम कई बार लंबे समय से सोने चांदी के गहने पहने हुए होते हैं और उनको उतारने का समय हमें नहीं लगता है इस कारण वहां पर हमारी skin काली पड़ जाती है।
अगर आप नहा रहे हैं बर्तन साफ कर रहे हैं या फिर अपने शरीर पर lotion लगा रहे हैं उस समय अपने गहनों को उतार कर रख दे चाहे आपने उंगली में अंगूठी पहनी हो या फिर आपने गले में हार situations के हिसाब से आप उतार सकते हैं। जैसे अगर आप बर्तन धो रही हैं तो आप अपनी उंगली से सोने चांदी की अंगूठी को निकाल कर रख सकते हैं। अगर आप नहा रहे हैं तो आप अपने गले मैं पहने हुए जेवर को निकाल कर रख सकते हैं। इससे आपकी त्वचा काली नहीं पड़ेगी।
आपको अपनी त्वचा को dry रखना होगा क्योंकि त्वचा में कालापन इसी कारण से आता है। जब आपकी त्वचा में moisture होता है तो आपके शरीर में पहने हुए धातुओं से वह react कर देता है और वह आपकी त्वचा को काला बना देता है। तो अगर आपके शरीर पर कहीं भी पसीना या फिर गीलापन है तो आप उस जगह को साफ करके उसके ऊपर पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। चाहे वह आपके हाथ की कलाई हो, उंगली हो या फिर आपकी गर्दन हो।
अगली जो सलाह है वह है कि अगर आप ने अपनी उंगली में अंगूठी पहनी हुई है तो आप अपने हाथ को बदल सकती हैं या फिर आप अपनी उंगली को भी बदल सकते हैं। हमेशा एक ही उंगली में अंगूठी को न रखें। उसे बदलते रहे। इससे आपकी त्वचा को कुछ समय के लिए relax मिलेगा और आपकी त्वचा काली भी नहीं पड़ेगी। यही बात गर्दन पर भी लागू होती है आप रात के समय गले में पहने हुए गहनो को उतार कर रख सकती हैं।
हमेशा 18 कैरेट से ऊपर के ही सोने को खरीदें और उसे ही पहने 14 कैरेट गोल्ड को कम preference दे। कई बार हम सस्ता सोना पहन लेते हैं जिसके अंदर बहुत ज्यादा मिलावट होती है और इसी वजह से वह धीरे धीरे करके हमारी त्वचा को काली बना देता है। यही बात चांदी पर भी लागू होती है ऐसी चांदी पहनने जिसमें कम से कम मिलावट हो।
अगर आप समुंदर के पास रहते हैं या फिर ऐसी जगह रहते हैं जहां पर लगातार हवा में आद्रता रहती है तो यह कोशिश करें कि गहने कम समय के लिए पहने जाएं। अगर आप गहनों को कम समय के लिए पहले ही तो आपकी त्वचा काली नहीं होगी।
Conclusion:
सोने या चांदी के गहने पहनने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से dry कर ले और उसके ऊपर पाउडर लगा ले, हमेशा शुद्ध और उच्च quality का ही सोना या चांदी खरीदें, अपनी त्वचा पर क्रीम या लोशन लगाते वक्त सोने या चांदी के आभूषण को उतार कर रख दें। यदि आप इन सब steps को अच्छे से follow करेंगे तो आपकी गर्दन काली नहीं होगी या फिर त्वचा काली नहीं होगी।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।