दोस्तों वैसे तो WhatsApp को आजकल दुनिया भर में उपयोग किया जाता है और शायद ही कोई ऐसा सोशल मीडिया app होगा जिसका उपयोग WhatsApp से ज्यादा होता होगा। ऐसे तो WhatsApp खुद कहता है कि वह बहुत ही तगड़ी सिक्योरिटी रखता है। किसी भी हैकर के लिए यह बहुत मुश्किल है या फिर असंभव है कि कोई भी WhatsApp को हैक कर पाए।
लेकिन दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि WhatsApp एक ऐसा ऐप है जो आपकी सभी जानकारी दूसरे user को आसानी से उपलब्ध करवा देता है जैसे कि आपका मोबाइल नंबर।
वही अगर आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखे जैसे कि टेलीग्राम वहां पर सिर्फ आपका नाम उपलब्ध होता है और नाम भी वह उपलब्ध होता है जो आप वहां पर लिखते हैं। लेकिन WhatsApp में ऐसा नहीं होता WhatsApp में आपके नंबर को दूसरे user को दिखाया जाता है और आपकी पर्सनल सभी details यूजर आसानी से देख सकते हैं। अगर उनके पास आपका WhatsApp account है।
वैसे तो हम सब को पता है कि आजकल WhatsApp ने नया feature लॉन्च कर दिया है। जिसे WhatsApp pay के नाम से जाना जाता है जो कि अन्य Mobile payment apps की तरह ही काम करेगा जैसे कि पेटीएम, फोन पे गूगल पे आदि।
मैं आप सबको याद दिला दूं कि WhatsApp वही है पर जो आपकी सभी भी personal photos, personal messages सभी पड़ सकता है। ऐसे ही हम WhatsApp पर आसानी से भरोसा नहीं कर सकते कि यह कैसे गुल खिलाएगा।
WhatsApp pay WhatsApp ने इसीलिए लॉन्च किया है ताकि वह कुछ और फायदा बना सके लेकिन जैसा कि आप सभी को मैं बता दूं कुछ दिन पहले ऐसा हुआ था कि WhatsApp से ministry of telecommunications ने पूछा था कि WhatsApp लोगों के फोन के पर्सनल मैसेज या उनकी पर्सनल फोटोज को check करता है या नहीं और उसमें ऐसा पाया गया कि WhatsApp सभी user के account के मैसेज पढ़ता है और उनकी सभी photos जोकि चाहे प्राइवेट फोटोज हो उन सबको एक-एक करके check करता है।
इसीलिए हम WhatsApp पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि अमेरिकन लोगों के लिए या फिर मैं कहूं अमेरिकन कंपनी के लिए सिर्फ फायदा ही सब कुछ होता है। वह भारत के जैसे नहीं सोचते कि लोगों की privacy भी कोई चीज होती है। उनको सिर्फ अपने फायदे से मतलब है और वह फायदा चाहे अपने बाप को बेच कर आए या अपनी मां को।
क्या बैंक अकाउंट से link किया हुआ नंबर WhatsApp जैसे app पर इस्तेमाल करना सही है?(Is it right to use the number linked to the bank account on an app like WhatsApp in hindi):
मैं अगर खुद से कहूं तो बिल्कुल नहीं क्योंकि यह बहुत आसान है कि कोई भी आदमी आपका फोन लेकर आपके फोन से चुपचाप आपके WhatsApp का access निकाल ले क्योंकि आपको पता है बहुत सारे ऐप्स जैसे कि WhatsApp Web और भी अन्य app होंगे या फिर अन्य फीचर्स होंगे आजकल पता नहीं चलता क्या क्या नए-नए ऐप आते रहते हैं। जिनसे की कोई भी आपकी की हुई चैट आपके मैसेज और सभी आपके पर्सनल नंबर जो भी आपक contact लिस्ट में है उनको चुरा सकता है और सिर्फ आपका ही नहीं आपके चाहने वालों के लिए भी जो बहुत बड़ा खतरा है।
WhatsApp Web तो scan करना इतना आसान है जैसे कि ग्लास उठाकर पानी पीना। क्योंकि कुछ करना ही नहीं है उसके लिए सिर्फ एक बार उस barcode को आपके फोन से scan करना है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आप की सारी details किसी hacker ने चुरा ली।
अगर आपको पता नहीं है कि whatsapp web क्या होता है या फिर किसी ने आपकी WhatsApp अकाउंट को चुरा रखा है या नही तो आप आसानी से उसका पता लगा सकते हैं। उसके लिए मैं आपको कुछ आसान से steps बता रही हूं उन को follow करें और आप पता लगा पाएंगे:
यहां पर दिख रहे Connected devices पर दबाएं और वहां पर देखें अगर वहां पर आपको कोई भी डिवाइस दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि आपका फोन किसी और ने access कर रखा है।
अगर नहीं दिखा रहा तो इसका मतलब आप सिर्फ है और आपका WhatsApp किसी और अन्य device पर active नहीं है।
अब मैं आपको कुछ आसान से tips बता देती हूं जिसका आपको ध्यान रखना है और अपने WhatsApp को hack होने से बचा सकते हैं(prevent your WhatsApp from getting hacked in hindi):
सबसे पहले तो आप मैंने जो ऊपर बताया है उसको ध्यान से अगर आपके फोन में कोई भी Connected devices है तो उससे लॉग आउट करें और हमेशा किसी भी कंप्यूटर में लॉगिन करके ना छोड़े हमेशा उसे log आउट करके ही जोड़ें।
कभी भी अपने फोन को ऐसे ही छोड़कर नहीं जाएं जब भी आप कहीं बाहर जा रहे हो कई बार हम लापरवाह हो जाते हैं और घर में फोन खुला छोड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में बहुत बार हमारा WhatsApp हैक होने की situation बनी रहती है।
जैसे हम अपने फोन को lock करते हैं उसी के साथ WhatsApp के ऊपर एक एक्स्ट्रा lock 🔐 रखें अगर आपने WhatsApp आईडी उसी नंबर से बना दी है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से link है।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना WhatsApp वेब के साथ ना जोड़ें और ऐसा जरूर ख्याल रखें की कोई अन्य व्यक्ति भूलकर भी आपके WhatsApp को scan कर पाए।
Conclusion:
वैसे तो अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से link किया हुआ है तो मेरा personal सुझाव यही है कि आप उस पर WhatsApp ID नहीं बनाएं। लेकिन अगर आपके पास सिर्फ एक ही सिम कार्ड है या फिर आपने पहले से ही WhatsApp Account उसी नंबर पर बना रखा है तो आप ऊपर दिए गए steps को ध्यान में रखें और सावधानीपूर्वक अपने WhatsApp का उपयोग करें।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।