Net Banking कितनी सुरक्षित है? Net Banking को सुरक्षित कैसे बना सकते हैं? |
दोस्तों बैंकों को digital करने ने लोगों के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। लोगों का बढ़ता हुआ मोबाइल के प्रति craze और स्मार्टफोन के ऊपर depend रहना और इंटरनेट सस्ता होना इन सब सुविधाओं ने बैंक को आपके घर के बाहर लाकर रख दिया है।
यानी कि आजकल के लोगों को अपने funds को manage करने के लिए बैंक में भटकने की आवश्यकता नहीं है। आजकल आप फोन में सिर्फ दो click करके ही बैंक को अपने पास बुला सकते हैं आप चाहे उनसे वह service ले सकते हैं।
हालांकि लोगों की जिंदगी तो आसान हो गई है लेकिन इस बड़े revolution से कई बुरे काम भी होने के chance बढ़ गए हैं। जी हां दोस्तों मैं बात कर रही हूं उन्हें कर्ज की उन fraud लोगों की जो आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं। रातों-रात आपके बैंक अकाउंट खाली हो जाते हैं वह भी सिर्फ और सिर्फ online banking के कारण।
Hackers के लिए उन लोगों के account से पैसे चुराना और भी आसान हो जाता है जो अपने bank account के प्रति या फिर अपने internet banking के प्रति लापरवाह होते हैं जो कि हर किसी ब्राउज़र में अपना data पहले से ही सेव करके रखते हैं।
दोस्तों net banking मैं कहूंगी की सुरक्षित भी है और असुरक्षित भी है आप यह आपके ऊपर depend करता है कि आप Net Banking को सुरक्षित रखते हैं या फिर असुरक्षित। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कई लोग लापरवाह होते हैं। अब ऐसे लोगों को मैं कुछ भी सुझाव दे नहीं सकती। लेकिन बाकी लोगों के लिए मैं कुछ सुझाव देना चाहूंगी जो आप अपने दैनिक जीवन में अपना सकते हैं और Net Banking से होने वाले fraud को भी बचा सकते हैं।
Net Banking को सुरक्षित कैसे बना सकते हैं?
चलिए दोस्तों देखते हैं कुछ ऐसे safety measures जो कि Net Banking के दौरान आपको सुरक्षा में काम आ सकते है:
तो तो पहली बात तो यह है कि आपको किसी को भी अपनी personal details देने की जरूरत नहीं है जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, बैंक का अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस या फिर कोई ऐसी government आईडी जिससे आपका बैंक अकाउंट पकड़ा जा सके। कई बार हम गलती से कई जगह पर बिना ध्यान रखे हुए अपनी personal details वैसे ही बांट देते हैं जिसका उपयोग बाद में Hackers हमारे अकाउंट को खाली करने में करते हैं।
अगली जो बात है दोस्तों वह है कि आप अपने mobile banking या फिर अपनी जो भी banking नेट बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग जिसका भी आप उपयोग करते हैं वह आप हर किसी लैपटॉप हर किसी कंप्यूटर पर न खोलें। सिर्फ कुछ चुनिंदा पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही लॉगिन करें। ताकि आपका Net Banking या mobile banking का डाटा चुराया न जा सके। कई बार हम यह गलती कर देते हैं कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के कंप्यूटर में अपनी में details भर देते हैं जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है।
एक गलती जो हम खास तौर पर करते हैं वह है कि अपना पासवर्ड कभी ना बदलना या फिर लंबे समय तक ना बदलना। दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगी अगर आप अपने पासवर्ड को लंबे समय तक नहीं बदलते हैं और सिर्फ एक ही पासवर्ड रखते हैं तो यह आपको लंबे समय में दिक्कत दे सकता है। क्योंकि दोस्तों बैंकिंग पासवर्ड वैसे तो बैंक अपने आप सलाह देता है कि आपको अपने बैंक के पासवर्ड को हर 6 महीने के अंदर बदलना चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह आपको कई बार फंसने पर मजबूर कर देता है और आप Hackers का आसान शिकार हो जाते हैं।
अगली जो सलाह है दोस्तों वह है कि आप अपने बैंक के अकाउंट की बैलेंस को नियमित रूप से देखते रहे। ऐसा ना हो कि आप कई कई दिनों तक अपने बैंक के बैलेंस को ना संभाले और कोई hacker आपके पैसों को लेकर चंपत हो जाए और आपको पता भी नहीं चले। इसके लिए जरूरी है आप अपने बैंक में लगातार ध्यान देते रहें। अपने बैलेंस को check करते रहें। ताकि आपको पता रहे कि आपके बैंक में कितना पैसा जमा है।
Conclusion:
Net Banking कितनी सुरक्षित है?
Net Banking की सुविधा बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है और किसी भी hacker के लिए यह बहुत ही मुश्किल है कि वह आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल पाए। हालांकि जो भी सलाह मैंने आपको दी है अगर आप उनके ऊपर अमल करेंगे तो आपके साथ ऐसी घटना होने की संभावना बहुत ही ज्यादा कम है।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
Tags:
Net Banking