दोस्तों चलिए आज मैं आपको बताती हूं माशाल्लाह और सुभानल्लाह में क्या फर्क होता है माशाल्लाह को कब use करते हैं और सुभानल्लाह को कब use करते हैं।
माशाल्लाह और सुभानल्लाह में क्या बड़ा फर्क है? किसे, कब उचित तरीके से इस्तेमाल करें? |
दोस्तों वैसे तो सुभानल्लाह और माशाल्लाह दोनों ही अच्छे positive words है दोनों को अच्छे कामों में use किया जाता है और दोनों को ही frequently बोला जाता है।
तो हमें कब सुभानल्लाह कहना चाहिए और कब माशाल्लाह कहना चाहिए?
दोस्तों सुभानल्लाह बोला जाता है जब आपके साथ कोई surprising event हो जाता है जो कि एकदम से बिल्कुल normal लगता है और फिर एकदम ऐसा लगता है कि यह हुआ है अल्लाह की मर्जी से उस स्थिति में हम सुभानल्लाह का उपयोग करते हैं।
यानी कि दोस्तों जब भी आपको किसी में कोई खूबी दिख जाए जैसे कि कोई बहुत सुंदर औरत हो, कोई बहुत सुंदर कुरान पड़ता हो, कोई अच्छा गाता हो, कोई अच्छा नाचता हो आदि।
साधारण भाषा में दोस्तों जब हम english में gorgeous, brilliant बोलते हैं उसी को arabic या उर्दू में सुभानल्लाह बोला जाता है।
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कोई बहुत अच्छा नाच का हो तो उसे हम कहेंगे सुभानल्लाह क्या नाचते हैं।
लफ्ज सुभानल्लाह एक ऐसी चीज को दिखाता है जो इंसानों के काबू में नहीं है बल्कि वह एक expression of god है।
चलिए सुभानल्लाह के कुछ example आपको देखकर बताती हूं:
सुभानल्लाह कितना सुंदर नजारा है।
सुभानल्लाह कितना खूबसूरत घर है।
चलिए दोस्तों बात करते हैं 'माशाल्लाह' का उपयोग कब करते हैं?
Touchwood दोस्तों इसका मतलब तो आपको पता ही होगा चलिए मैं आपको बता देती हूं इसका मतलब होता है नजर ना लगे।
दोस्तों माशाल्लाह का उपयोग भी ऐसे ही होता है जैसे कि मान लो आपने कोई छोटा बच्चा देख लिया और आप उसकी खूबसूरती की तारीफ करना चाहते हैं या फिर उसकी मासूमियत की तारीफ करना चाहते हैं तो आप माशाल्लाह का उपयोग करेंगे।
माशाल्लाह का उपयोग ऐसी जगह पर होता है जहां पर हम कहना चाहते हैं कि चीज तो बहुत अच्छी है लेकिन उसको बूरी नजर ना लगे यानी कि कोई शैतानी नजर उसके ऊपर ना पड़े।
दोस्तों जब भी हम अपनी बचपन की पुरानी फोटो देखते हैं या फिर अपने रिश्तेदार अपने माता पिता या फिर सोशल मीडिया पर किसी को देखते हैं जो अपना खास है। तो उस स्थिति में हम ज्यादातर माशाल्लाह का उपयोग पहले करते हैं जिसका मतलब मैंने बताया की नजर ना लगे।
चलिए इसके कुछ उदाहरण आपको बताती हूँ:
आपने यूपीएससी पास कर लिया है माशाल्लाह।
आज मौसम कितना अच्छा है माशाल्लाह।
आप मां बन गई है माशा अल्लाह।
माशाल्लाह आमतौर पर अरेबिक मुस्लिमों द्वारा उपयोग की जाती है यह आजकल हर प्रकार के मुस्लिमों और गैर मुस्लिमों के द्वारा भी उपयोग में ली जाती है। यह खासकर टर्की साउथ एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में ज्यादा उपयोग की जाती है।
अगर आप यहां तक आ ही गए हैं तो इस वेबसाइट पर अन्य आर्टिकल भी पढ़ना ना भूलें।
Tags:
Urdu language