मोबाइल में UI क्या है? -What is User Interface in mobile

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मोबाइल में UI क्या होता है(what is UI in mobile)?

मोबाइल में UI क्या है?


दोस्तों UI का मतलब होता है User interface. User Interface सॉफ्टवेयर का ही एक पार्ट होता है। UI एक Graphical screen होती है। 

UI उपयोग करने वाले व्यक्ति को phone की screen से interact करवाता है। दोस्तों फोन में आप जितने भी software, games, applications वगैरा-वगैरा देखते हैं और जितने भी फोन में function होते हैं वह सब User Interface ही होते हैं।

मोबाइल में UI क्या है? -What is User Interface in mobile


दोस्तों सीधी भाषा में मैं आपको बताऊं तो यह मोबाइल स्क्रीन का appearance होता है। दोस्तों आपने देखा होगा कि Samsung के mobile phones में Touch OS लिखा रहता था अब वहां 1 UI लिखा रहता है। Realme के मोबाइल में Color OS और अगर आप रियल मी के मोबाइल अब देखेंगे तो वहां Realme UI लिखा हुआ मिलेगा।

Vivo यह फोन में funtouch लिखा रहता है वह भी User Interface का part है। दोस्तों User Interface(UI) को Custom screen भी बोला जाता है।

दोस्तों जैसा कि आपको पता है जब भी हम नया एंड्राइड फोन खरीदते हैं तो उसके ऊपर अपने आप से एक customized theme होता है। दोस्तों कंपनियां अपने कुछ specific application की मदद से नए-नए theme के रूप में हमें UI बदलने का option देते रहते हैं।

मोबाइल में UI क्या है? -What is User Interface in mobile


जैसे ही आप नए कुछ थीम डाउनलोड करते हैं तो उससे आपका User Interface बिल्कुल चेंज हो जाता है। आपको Icons अलग तरीके से दिखाई देने लगते हैं। दोस्तों इस से कंपनियों को यह फायदा होता है कि उनके मोबाइल हमेशा कुछ न कुछ नया दिखाते रहते हैं। जिससे कि उनका उपयोग करने वाले व्यक्ति को उनसे बोरियत महसूस नहीं होती और वह बदलते हुए स्मार्टफोन के स्वभाव से काफी खुश रहता है।

लेकिन दोस्तों गूगल ने कुछ फोन बनाए थे जैसे कि गूगल nexus वगैरा इनमें गूगल ने UI का उपयोग नहीं किया वे Stock Android पर काम करते हैं। 

Stock Android: यह एंड्रॉयड का शुद्ध रूप होता है।

अब दोस्तों जो मोबाइल आप यूज़ करते हैं जैसे कि ओप्पो सैमसंग रियल में इन सब में कंपनियां खुद का User Interface यूज करते हैं।

दोस्तों कंपनियां को इसलिए भी यूज़ करते हैं क्योंकि लोग एक तरह की चीज देख देख कर उब जाते हैं। जैसे कि अगर आपको हर रोज आटा दाल, आटा दाल, आटा दाल मिले तो आप भी एक दिन उब जाओगे और आप सोचोगे कि मैं कुछ और खाना चाहता हूं।

कंपनियां यही नहीं चाहती क्योंकि अगर कोई सैमसंग मोबाइल का user सैमसंग के फोन से ऊब गया तो वह ओप्पो का मोबाइल खरीद लेगा क्योंकि उसको नया थीम व मोबाइल स्क्रीन दिखाने का तरीका अलग चाहिए।

इसीलिए कंपनियां हर एक मोबाइल में user Interface का उपयोग करती हैं।

दोस्तों सैमसंग का फोन उपयोग करने में अच्छा है इसका User Interface भी अच्छा फीचर है और श्यओमी के फोन में User interface ऐड से भरा पड़ा है।

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आपको अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने