वाहन को कड़ी धूप में खड़ी करने के क्या नुकसान हैं? -disadvantages of parking a vehicle in sunlight

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!


हमारा आज का topic है वाहन को कड़ी धूप में खड़ी करने के क्या नुकसान हैं(What are the disadvantages of parking a vehicle in harsh sunlight)?

वाहन को कड़ी धूप में खड़ी करने के क्या नुकसान हैं? -disadvantages of parking a vehicle in sunlight



दोस्तों हमें अपनी गाड़ी धूप में खड़ी करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए इसके बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिए पोस्ट में अंत तक बने रहे।


दोस्तों यह तो सभी को पता होगा कि vehicle को धूप में नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि ज्यादा देर धूप में गाड़ी को खड़े करने से उसमें बहुत सारे नुकसान होते हैं।


लेकिन फिर भी दोस्तों कुछ ऐसी problems आ जाती है जिसके लिए आपको कड़ी धूप में भी अपनी गाड़ी को खड़े करना पड़ता है। जैसे कि आप office गए हैं या फिर आप market गए हैं ऐसे में आप अपनी गाड़ी को कहीं छांव में नहीं खड़ी कर सकते क्योंकि सब जगह ऐसी जगह नहीं होती सब जगह पेड़ नहीं होते जहां पर आप गाड़ी खड़ी कर सकते हो।


धूप में गाड़ी खड़ी करके जब आप उस गाड़ी में वापस आते हो तो उसमें temperature बहुत ज्यादा हो जाता है और जब आप Air Conditioner(AC) चलाते हो तो  1 से  2 मिनट के बाद कई बार तो 5 मिनट तक भी गाड़ी ठंडी नहीं होती है अंदर का temperature बहुत ज्यादा हो जाता है।


दोस्तों दूसरी बात जो हमारी गाड़ी के चारों तरफ शीशे(mirrors) होते हैं उनके टूटने का डर रहता है। क्योंकि हमें यह डर रहता है कि धूप में खड़ी करने से कहीं हमारी गाड़ी के शीशे टूट ना जाए क्योंकि यह शीशे ऐसे होते हैं जिनको धूप में काफी नुकसान हो सकता है।


इसके अलावा दोस्तों गाड़ी के tyre होते हैं उन पर भी ज्यादा देर धूप में खड़ी करने से काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। हमारी गाड़ी के टायर काफी कमजोर हो जाते हैं अगर हम उनको लगातार धूप में खड़े करते हैं तो।


दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे कि अगर आप गाड़ी को धूप में खड़ा करते हैं तो आपको क्या करना चाहिए(things to take care while parking your vehicle in sunlight):

वाहन को कड़ी धूप में खड़ी करने के क्या नुकसान हैं? -disadvantages of parking a vehicle in sunlight



सबसे पहले आपको गाड़ी खड़ी करने के तुरंत बाद शीशे नीचे उतार देना चाहिए पुरा शीशा आपको नहीं उतारना हैं थोड़ा सा शीशा उतारना हैं ताकि गाड़ी के अंदर गर्मी ना बने temperature high ना हो।


इसके अलावा दोस्तों हम सभी जानते हैं कि ज्यादा देर धूप में खड़े करने से गाड़ी का paint खराब हो सकता है।


और इतने सारे नुकसान जब हमारी गाड़ी को हो सकते हैं। हमारी गाड़ी के शीशे पुराने पड़ सकते हैं। हमारी गाड़ी का रंग खराब हो सकता है। गाड़ी के टायर खराब हो सकते हैं। कमजोर हो सकते हैं। इतना सब कुछ होने के बाद दोस्तों हमारी गाड़ी बहुत जल्द पुरानी जैसी लगने लग जाती है।


दोस्तों इन सब से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए इस पर बात करते हैं(things should be done to prevent the losses to your vehicle by the sunlight):


  • सबसे पहले तो हमने आपको बताया कि आप अपनी गाड़ी के शीशे 1 इंच तक उतार दीजिए। ज्यादा उतारने की जरूरत नहीं है ज्यादा शीशे उतारने से आपकी गाड़ी के अंदर धूल मिट्टी जा सकती है और कोई अनजान आदमी आपकी गाड़ी में रखी जरूरी चीजें चोरी भी कर सकता है। इसलिए गाड़ी के शीशे 1 इंच तक ही उतारे ताकि हवा अंदर जा सके और हमारी गाड़ी को ठंडा कर सके।

  • दोस्तों धूप का सीधा असर हमारी गाड़ी की driving seat के सामने जो शीशा होता है उस पर पड़ता है। इसलिए हो सके उतना गाड़ी को बचाने के लिए आप उसे छाया में खड़ा करने की कोशिश करें। चाहे तो किसी building के पास या फिर किसी पेड़ के पास ही आप अपनी गाड़ी को खड़ा करें ताकि आपकी गाड़ी के शीशे और टायर की उम्र बढ़ सके।

  • दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपको धूप में गाड़ी 6 से 7 घंटे के लिए खड़ी करनी है या फिर पूरे दिन के लिए खड़ी करनी है तो आप  कोई ऐसा कपड़ा सूती कपड़ा लेकर घर से चले जो आप गाड़ी के अगले हिस्से पर आराम से डाल सके। इससे आपकी गाड़ी का front हिस्सा निश्चित रूप से बच जाएगा और गाड़ी को ज्यादा धूप नहीं झेलनी पड़ेगी।

  • दोस्तों अगर आप रोजाना 3  से 4 घंटे अपनी गाड़ी को धूप में खड़ा करते हैं तो इससे आपकी गाड़ी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आपको रोजाना गाड़ी 6 से 8 घंटे तक खड़े करनी पड़ती है धूप में तो आपको अपनी गाड़ी पर कोई भी सूती चादर ढक देनी चाहिए। जिससे आपकी गाड़ी का आगे का  हिस्सा और दोनों तरफ के शीशे आराम से ढक सके।

  • इसके अलावा दोस्तों आप अपनी गाड़ी की डिक्की में कोई भी सूती चद्दर रख सकते हैं। गाड़ी के कवर को साथ में रखें और एक सूती चद्दर को भी आप साथ में रख सकते हैं। क्योंकि सीधा अगर आप गाड़ी के कवर को ढकेगे तो आपकी गाड़ी के अंदर heat जाएगी या गर्मी जाएगी।

  • और अगर आप गाड़ी के कांवर के नीचे सूती चद्दर को रखेंगे तो आपकी गाड़ी पर सीधे धूप नहीं पड़ेगी इससे आपकी गाड़ी गर्म नहीं होगी और धूल मिट्टी से बची रहेगी और धूप की जो हानिकारक किरणें होती है


उनसे बची रहेगी और आपकी गाड़ी सालों साल चलेगी तो यही आज हम आपको बताना चाह रहे थे कि गाड़ी को धूप में खड़ा करने से क्या क्या नुकसान आपकी गाड़ी को हो सकते हैं और आप अपनी गाड़ी को धूप से होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकते हैं।


आशा करती हूं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने