हवाई जहाज के बिजनेस क्लास, फर्स्ट क्लास और इकोनॉमी क्लास की सुविधाओं में कितना अंतर है? -difference between facilities of economy class, first class and business class in flight

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!

दोस्तों आज हम अपने उन दोस्तों को जो aeroplane में घूमने की सोच रहे हैं क्योंकि मैं खुद भी ज्यादातर plane में ही सफर करती हूं।

इसलिए उनको हवाई जहाज से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रही हु जिससे उनका सफर करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इसलिए पोस्ट में लास्ट तक बने रहे।

First class flight 



दोस्तो आप मे से बहुत से लोगों ने हवाई जहाज मे सफर किया होगा। हालांकि काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो हवाई जहाज के बारे में सोचते होंगे। 

क्योंकि हमारे भारत में ज्यादातर लोग train में सफर करना पसंद करते हैं और जब हमारा budget ज्यादा होता है और साथ ही सफर भी ज्यादा लंबा होता है तो अधिकतर लोग flight में सफर करना पसंद करते हैं।



हालांकि flight का किराया थोड़ा ज्यादा होता है। flight की अलग अलग class के कारण इसका किराया कम ज्यादा होता है। अधिकतर लोगों ने flight की economy class में ही ज्यादा सफर किया होता है।


लेकिन दोस्तों flight में economy class के अलावा first class और business class फ्लाइट भी होती है और जिनके बारे में काफी सारे लोग नहीं जानते हैं।


दोस्तों first class और business class का किराया ज्यादा होता है। हालांकि business और first class का किराया ज्यादा  होता है लेकिन इनमें सुविधा भी काफी सारी मिलती हैं।


दोस्तों अगर आप भी हवाई जहाज में सफर करने के बारे मे सोच रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

तो आइए दोस्तों जानते हैं:

Economy class flight


First Class और Business class में क्या अंतर है?


  • दोस्तों इस के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे की आप अपने सफर के लिए सहयोग चुन सके तो सबसे पहले बात करते हैं economy class के बारे में:


  • तो जैसा की हम सब जानते हैं कि अपने देश भारत में middle class फैमिली सबसे ज्यादा होती है तो यही वजह हैं कि अगर वह हवाई जहाज में सफर करते हैं तो वे economy class में ही सफर करने पर निर्भर करते हैं ।


  • दोस्तों plain method class को ही economy class कहा जाता है और प्लेन में economy class का ही किराया सबसे कम होता है और इसी के हिसाब से इस में सुविधाएं दी जाती है।

  • यानि कि इसमें business class और first class से कम सुविधाएं मिलती है। उसमें पैसेंजर की सीट के सामने छोटी सी स्क्रीन पर विडियो देखने को मिलती है। इसके साथ में कुछ और चीजें हैं जैसे कि:


  • मैगजीन, तकिया, हेडफोन,  खाना और पीने के लिए भी बहुत ही लिमिटेड मात्रा में चीजे मिलती है।


  • दोस्तों यहां तीन-तीन कुर्सियां आपस में जुड़ी हुई होती हैं और हाथ रखने की भी जगह नहीं होती है। अगर आप या आपके साथ बैठने वाला पैसेंजर अपना हाथ सीट पर रखना चाहे तो उसको भी आप से बोलना पड़ेगा कि भैया क्या मैं यहां पर हाथ रख सकता हूं।


  • दोस्तों अगर आप window सीट पर बैठे हैं तो आपको टॉयलेट जाने के लिए पचास बार सोचना पड़ेगा। क्योंकि टॉयलेट जाने के लिए आपको पहले बैठे उन दो लोगो को उठाना पड़ेगा। क्योंकि बाहर निकलने के लिए space कम होने की वजह से इस काम के लिए भी लोगो को काफी सोचना पड़ता है।


  • सीटो के बीच मे जो जगह होती है जंहा पर airhostess चलती हैं उसे aircrew कहा जाता है और ये जगह भी काफी पतली होती है और इसलिए जब airhostess खाना या पीने का सामान बाटने के लिए निकलती है तो आपको काफी सोच कर बाहर निकलना होता है।


  • इसके अलावा खाने पीने की बात की जाए तो इसके लिए एकदम limited menu होता है जो हर किसी को लगभग एक जैसा ही दिया जाता है जैसे कि इसमें दाल रोटी, सब्जी, रायता, थोड़ा सा मीठा, पानी की बॉटल और चाय या कॉफी दी जाती है तो दोस्तों यह तो बात हुई economy class की।



  • दोस्तों अगर हम बात करे business class की तो इसका किराया economy class से ज्यादा होता है लेकिन इसमें आपको काफी सारी सुविधाएं मिलती है।


  • Business class में ज्यादातर पैसे वाले लोग और celebrity सफर करते है यही वजह है कि इसका किराया ज्यादा होने के साथ साथ यहां सुविधाए भी अच्छी मिलती है यहां अलग से check-in area भी होता है।


  • अगर आप Business class में सफर करते हैं तो आपके साथ staff अच्छी तरह से व्यवहार करता है। 

  • Business class में सफर करने वाले passengers को अलग से airport पर भी काफी अच्छी सुविधाएं मिलती है जैसे कि:


  • वहा पर अलग से checking area होता है इसके साथ ही उन्हें business class launch भी allow किया जाता है और जहां पर इंटरनेट, न्यूज़पेपर और खाने-पीने की सुविधाएं  होती हैं।


  • दोस्तो business class मैं सफर करने की एक सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें सफर करने वाले passenger को सबसे पहले उतारा जाता है और साथ ही उन्हें custom line में भी पहले लगाया जाता है।


  • Business class में चौड़ी 8 गद्देदार सीटें होती हैं जो economy class को business class से अलग करती हैं और इन कुर्सी को आप पीछे की तरफ झुका कर आराम से सो भी सकते हैं।


  • दोस्तों इस पर साइड में हाथ रखने के लिए ज्यादा जगह भी होती है और साथ ही कुर्सियों के बीच में भी जगह होती है। इसके अलावा अंदर बैठे लोगों को बाहर जाने के लिए दूसरों को तकलीफ देने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि इसमें दो ही लोग बैठे होते हैं।


  • Business class में जाते ही आपको 2 खुशबूदार रुमाल दिए जाते हैं जो कि आपके हाथ और मुंह को साफ करने के लिए होते हैं। आप चाहे तो एक drink भी मांग कर ले सकते हैं Air hostess यह आपको फ्री ऑफर करती है।


  • इसमें आपको खाने पीने के लिए लंबा चौड़ा menu दिया जाता है जिसमें आपके पास कई सारे option होते हैं और आप चाहे तो वेज और नॉनवेज खाना भी मंगा सकते हैं।


  • आप अपनी टिकट दिखा कर airport पर सीधे आराम भी कर सकते हैं और वहा लगे wi-fi का वहां के खाने-पीने का वहां के decoration का आनंद ले सकते हैं।

  • जो लोग economy class के बाद business class में सफर करते हैं वह काफी स्पेशल महसूस करता है।


तो यह तो बात हुई Business class की और अब बचता है first class

तो आइए दोस्तों आप जानते हैं first class के बारे में।

First Class flight 



  • दोस्तों यह economy और business class इन दोनों से ऊपर होता है जिसको स्पेशली बड़े-बड़े फिल्म स्टार celebrities के लिए बनाया गया है।


  • यह business class और economy class के comparison में बहुत ज्यादा महंगा होता है जो facility मिलती है वह भी काफी स्पेशल होती है और महंगी भी होती है।


  • दोस्तों first class cabin किसी भी flight में सबसे आगे होता है और इसमें काफी सारा space और आराम करने के लिए भी बहुत ज्यादा सुविधा होती है।


  • इसमे आराम के साथ-साथ आपकी privacy का भी ध्यान रखा जाता है और खाने-पीने का भी special menu होता है और first class में जो खाना परोसा जाता है वह किसी five star होटल से कम नहीं होता।

  • क्योंकि दोस्तों celebrity के द्वारा ही यह खाना ऑर्डर होता है और स्पेशल फाइव स्टार होटल के कुक के द्वारा इसे बनाया जाता है।


दोस्तों उम्मीद करती हूं कि यह aeroplane से जुड़ी कुछ  जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा। दोस्तों आप भी plane से जुड़ा अपना experience अपने प्लेन के सफ़र से जुड़ी जानकारी हमारे साथ शेयर करें।

हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा आपके सुझाव से हमें और अच्छा लिखने की प्रेरणा मिलती है।


ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने