हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कौन सी ऐसी बातें हैं जो बीमा एजेंट(Insurance agent) अपने ग्राहकों को कभी नहीं बताते!
1. इंश्योरेंस एजेंट आपको हमेशा एंडोमेंट प्लान(endowment plans) ही बताते हैं और उसी के फायदे ज्यादा बताते हैं ताकि आप उसी प्लान को लें। क्योंकि जैसा की आप सभी को पता होगा और अगर नहीं पता तो मैं बता देती हूं की निवेश(investment) और इंश्योरेंस में बहुत ज्यादा फर्क होता है।
निवेश एक प्रकार से आपके द्वारा सोच समझ कर लिया गया फैसला होता है। जबकि इंश्योरेंस एक बोझ की तरह होता है जो कि आपको हर बार आपके धनराशि में से कुछ ऐसा काट लेता है।
जैसे कि अगर आपकी एक किराने की दुकान है और उस पर आपने एक आदमी अपनी मदद के लिए रखा हुआ है और आपकी दुकान की बिक्री ना के बराबर होती है। यानी कि ग्राहक अगर आप की दुकान पर ना के बराबर आते हैं और आपको उस व्यक्ति को हर महीने पगार देनी पड़ती है तो वह आपके एक खर्च की तरह है।
आप उसे मार कर या पीट कर अपने पैसे वापस तो नहीं ले सकते ना इसी तरह इंश्योरेंस भी एक खर्च की तरह है वह हमेशा हमारे पैसे घटाता है।
अब अगर आप एंडोमेंट प्लान(Endowment plans) में यह सोचेंगे कि मैच्योरिटी के बाद मुझे कुछ पैसा मिलेगा तो यह आमतौर पर अन्य plans के मुकाबले ज्यादा महंगा होता है और अगर प्लान महंगा होगा तो आपको premium ज्यादा देना पड़ेगा।
इसी कारण से आपको एंडोमेंट प्लान में नहीं पड़ना चाहिए।
2. बीमा एजेंट(Insurance agent) आपको कभी भी यह नहीं बताता कि उसको कितना कमीशन मिल रहा है। दोस्तों आज कल आपने देखा होगा इतनी तो शहर में दुकानें नहीं होती जितनी कि कमीशन एजेंट होते हैं। आजकल घर घर में कमीशन एजेंट बैठे हैं जो कि बीमा करते हैं।
जब भी हम बीमा एजेंट से पूछेंगे कि हम को कितना कमीशन मिलता है वह या तो झूठ बोल देंगे या फिर आपको हंसकर टाल देंगे। बीमा एजेंट कभी भी यह नहीं बताते कि आपको पॉलिसी बेचने में उनको कितना फायदा मिलता है।
दोस्तों जो भी आप प्रीमियम भर रहे हैं उसका एक मोटा हिस्सा तो बीमा एजेंट के कमीशन में ही चला जाता है। लेकिन जब भी आप किसी बीमा कमीशन एजेंट से पूछेंगे तो वह थोड़ा सा ही बताएंगे कि उनको थोड़ा ही मिल रहा है।
बीमा एजेंट ज्यादातर आपको वही फंड्स recommend करते हैं जिनमें उनको ज्यादा कमीशन मिले।
इसीलिए आपको सिर्फ एक बीमा एजेंट से बात नहीं करनी चाहिए बहुत सारे लोगों से पूछ कर और सलाह लेकर ही आपको कोई Insurance खरीदना चाहिए या फिर कोई policy वगैरा लेनी चाहिए।
क्योंकि बीमा एजेंट कभी भी अपने बाप के भी सगे नहीं होते।
और आजकल तो ऑनलाइन जमाना है तो आपको बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन ऐसे मिल जाएंगी जहां पर आप Insurance को compare कर सकते हैं।
3. बीमा एजेंट कभी भी टर्म इंश्योरेंस(Term Insurance) के बारे में आपको नहीं बताते हैं क्योंकि टर्म इंश्योरेंस सबसे सस्ता होता है और उसका प्रीमियम काफी कम आता है। जबकि सबसे अच्छा Insurance भी टर्म इंश्योरेंस(Term Insurance) ही होता है।
दोस्तों Insurance में ज्यादा दबाव इसी बात पर दिया जाता है कि अगर आप मर गए तो आपकी फैमिली को पैसा मिल जाएगा और यही काम टर्म इंश्योरेंस है उसे अच्छी तरीके से करता है।
लेकिन बीमा कंपनियां आपको यह कहकर डरा देती है कि अगर आप नहीं मरे तो आपका सारा पैसा waste हो जाएगा और अगर आप कोई अन्य प्लान लेते हैं तो उसमें आपको मैच्योरिटी के बाद कुछ पैसा ब्याज के साथ दिया जाएगा और उसी लोग के साथ आप अन्य प्लान खरीद लेते हैं जो कि काफी महंगे होते हैं और उनका प्रीमियम काफी ज्यादा होता है।
दोस्तों टर्म इंश्योरेंस में आपकी अगर कोई दुर्घटना में mishappening होती है तो इसके claim सबसे जल्दी होते हैं। तो टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी बहुत सस्ती होती है और इसीलिए इस के प्रीमियम भी सस्ते होते हैं।
4. दोस्तों इंश्योरेंस एजेंट हमेशा आपको यही बोलेंगे कि आप ऑफलाइन पॉलिसी खरीदे है। वे आपको कभी यह नहीं कहेंगे कि आप इंश्योरेंस ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अब बात करते हैं दोस्तों ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने के फायदों के बारे में:
दोस्तों आप अन्य Insurance आसानी से compare कर सकते हैं।
आप कम कमीशन दे कर भी एक प्लान ले सकते हैं।
आप अपना Insurance plan अपनी मर्जी से लेंगे कोई दबाव नहीं बनाएगा।
दोस्तों कंपनियां भी आपको ऑनलाइन ज्यादा ऑफर दे पाते हैं क्योंकि उनके पास एजेंट को देने के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती।
क्योंकि ऑनलाइन में उनको कोई एजेंट की जरूरत नहीं होती आजकल KYC भी फोन पर ही हो जाती है। तो इससे कंपनी का काफी खर्चा बचता है और वह उस फायदे को अपने ग्राहकों तक पहुंचाती है।
जबकि दोस्तों इंश्योरेंस एजेंट हमेशा हमको इससे उल्टा ही बताते हैं कि आप कोई भी पॉलिसी ऑफलाइन ले ताकि आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकें और ऑनलाइन कोई भी भरोसा नहीं होता ऐसी बातें आपको डराने के लिए बोलते हैं।
लेकिन दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल digital India का जमाना है और आप सिर्फ एक फोन करके या एक मेल भेज कर किसी भी कंपनी में शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर कुछ और आपकी सुझाव या फिर आपको कोई मदद चाहिए आप सिर्फ एक फोन पर ले सकते हैं तो इसमें ऑफलाइन पॉलिसी लेने का कोई भी झंझट नहीं है।
अगर दोस्तों आपको कोई भी मन में शंका रह जाती है तो आप इसको ऑनलाइन सीधा फोन करके अच्छे से समझ सकते हैं। जबकि एजेंट आपको सिर्फ अपने खुद के फायदे की बात बताते हैं और जो बात आपके फायदे की होती है वह बात कम बताते हैं या फिर नहीं बताते हैं।
5. दोस्तों अगर आप bulk में काफी ज्यादा इंश्योरेंस लेते हैं तो इसमें आपको ऑनलाइन बहुत ज्यादा discount दिया जाता है जबकि अगर आप किसी बीमा एजेंट से बात करेंगे तो वह अपने ग्राहकों से यह बात छुपा लेते हैं कि इस पॉलिसी में भी कोई डिस्काउंट है।
दोस्तों एक बीमा एजेंट आपको हमेशा यही बोलेगा कि आप या तो महीने के हिसाब से या फिर 6 महीने के हिसाब से या फिर 1 साल के हिसाब से भरने वाला प्रीमियम ही लें क्योंकि उसी में बीमा एजेंट को बहुत ज्यादा फायदा होता है।
लेकिन दोस्तों अगर आप महीने के हिसाब से प्रीमियम भरने जाएंगे तो वह आपको बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है और अगर आप long-term में देखे तो यह और भी ज्यादा महंगा पड़ता है।
आजकल दोस्तों ऐसे बहुत से इंश्योरेंस आ गए हैं जिसमें अगर आप एक साथ bulk में इंश्योरेंस पर करते हैं तो वह आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट देते हैं।
Conclusion:
दोस्तों किसी भी बीमा एजेंट की बातों पर सीधा विश्वास न करें। पहले खुद के behalf पर हर एक पॉलिसी और हर एक कंपनी की तसल्ली करें।
उसके बाद अन्य लोगों से सलाह लें कि मैं यह पॉलिसी इस कंपनी से खरीदना चाहता हूं या चाहती हूं।
उसके बाद ही उस Insurance policy को खरीदें।
अब दोस्तों अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी तो यह लेख आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर फेसबुक पर शेयर कर दीजिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
Tags:
Insurance