हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास topic जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों आज हम बात करेंगे मौसम जिसे हम इंग्लिश में weather और जलवायु जिसे हम इंग्लिश में climate कहते हैं।
मौसम और जलवायु के बीच में क्या अंतर होते है और इन्हें कौन-कौन सी चीजें प्रभावित करती हैं (difference between climate and weather)। यह सारी चीजें आज हम इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे तो दोस्तों पोस्ट मे अंत तक बने रहे।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं "मौसम क्या होता है (what is weather in hindi)?"
दोस्तों मौसम जो होता है वह किसी भी स्थान की दिन प्रतिदिन की वायुमंडलीय अवस्था को कहा जाता है यानी कि जो मौसम होता है वह कभी भी change हो सकता हैं।
जैसे एक वर्ष में कई मौसम आते हैं।
या फिर मान लीजिए कि आज कल धूप है तो आज कल का मौसम गर्म हो जाएगा जैसे कल को बारिश होने लगे बादल दिखने लगे तो उस समय का मौसम ठंडा हो जाएगा या सुहाना हो जाएगा।
तो जो मौसम होता है वह कुछ घंटों में कुछ सप्ताह में या कुछ महीनों में बदल सकता है।
दोस्तों अब हम बात करेंगे जलवायु क्या होती है (what is climate in hindi)?
तो जलवायु जो होती है वह किसी भी स्थान के दीर्घकालीन परिवर्तन को कहा जाता है यानी की जो मौसम का परिवर्तन होता है उसे जलवायु कहा जाता है।
जलवायु कभी भी नहीं बदल सकती है किसी भी स्थान की जलवायु को बदलने के लिए कम से कम 30 वर्ष का समय लगता है।
जलवायु जो होती है उसे मौसम का दीर्घ कालीन अध्ययन करके बताया जाता है कि इस जगह का मौसम कैसा है। क्योंकि जो मौसम होता है उसमें 1 दिन का ही टेंपरेचर देखकर बता दिया जाता है
जैसे आज बारिश हो रही है तो आज का मौसम सुहाना है और ठंडी पड़ रही है तो बता सकते हैं ठंड आ गई। लेकिन अगर जलवायु की बात करें तो उसे कोई ऐसे ही नहीं बदल सकता है।
जैसे यह उष्णकटिबंधीय जलवायु है या कैसी जलवायु है उसको जानने के लिए कम से कम 30 वर्ष का उसके लिए अध्ययन करना पड़ता है।
और फिर उसके आधार पर बताया जाता है कि जो इस जगह की जलवायु है वह ऐसी है और यह जो मौसम होता है वह बहुत ही छोटे समय के आंकड़े होते हैं।
उसके आधार पर बताया जाता है और मौसम को जो चीजें प्रभावित करती है उसमें होता है कि वहां का तापमान कैसा है या फिर बाहर जो नमी है वह कैसी है।
वहां हवा कौन सी चल रही है या फिर वहां पर बादल है कि नहीं है। वहां पर बारिश हो रही है कि नहीं हो रही है या फिर वहां पर हवा का दबाव कैसा है। यह सारी चीज़ें होती है जो मौसम को प्रभावित करती है। (factors affecting weather in hindi)
लेकिन जो जलवायु होती है उसे प्रभावित करती है कि वह किस अक्षांश पर वह जगह है या फिर किस दिशांतर पर है वह जगह या फिर उसकी समुंदर से ऊंचाई कितनी है या फिर उसके समुंदर से दूरी कितनी है या फिर उसमें समुंदर से जो धारा बहती है वह किस तरीके से पड़ती है या फिर वहां पर हवा हमेशा किस दिशा में चलती रहती है। (factors affecting climate in hindi)
यह जो सारी चीजें होती है वह किसी भी स्थान के जलवायु पर प्रभाव डालती हैं तो ऐसे जलवायु को प्रभावित करती है।
तो अगर हम सीधे शब्दों में समझें तो जो मौसम होता है वह किसी भी स्थान के अपकालीन तो परिवर्तन होते हैं उसे मौसम का जाता है और जो जलवायु होती है उसे किसी भी स्थान के दीर्घकालीन परिवर्तन को कहा जाता है।
मौसम जो होता है वह कभी भी बदल सकता है कुछ महीनों में कुछ सप्ताह में या कुछ दिनों में या कुछ घंटों में लेकिन जो जलवायु होती है। उस को बदलने के लिए कम से कम 30 साल का समय लगता है तो इन दोनों में यह अंतर है।
दोस्तों मौसम-किसी स्थान के विशेष समय के वायुमंडलीय दिशाओं तापमान, वर्षा, पवन, आद्रता, मेघा आदी को मौसम करते हैं।
मौसम समय-समय पर बदलता रहता है जलवायु-किसी स्थान की लंबी अवधि के मौसम के दिशाओं की लंबी अवस्था को जलवायु कहते हैं। (difference between climate and weather in hindi)
एक ही स्थान पर मौसम कई प्रकार का हो सकता है। जलवायु लगभग स्थाई अवस्था है।
मौसम की अवधि कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक की होती है जलवायु एक स्थान पर एक प्रकार की होती है।
जलवायु की दिशाएं वर्ष भर में दृष्टिगोचर होती है आने वाले मौसम का अनुमान कुछ घंटे पहले लगाया जा सकता है जलवायु की केवल संभावना व्यक्त की जा सकती हैं।
उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।