हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास टॉपिक जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम अपने गांव में रहने वाले भाई बहनों के लिए कुछ ऐसे Business ideas लेकर आए हैं जिनसे आप कम खर्च करके एक अच्छा Business कर सकते हैं।
दोस्तों आज गांव में कई लोग ऐसे हैं जो अपने गांव को छोड़कर कहीं बाहर जाना नहीं चाहते और अपने गांव में रहकर लोगों की मदद करना चाहते हैं और पैसे भी कमाना चाहते हैं।
तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे कम लागत वाले नए तरीके के Business ideas जिसमें आप कम लागत में कम पैसे खर्च करके अपने गांव के लोगों की मदद भी करेंगे और अपना एक अच्छा खासा काम शुरू कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां देखें: क्लिक कीजिए
तो आइए जानते हैं क्या है यह Business ideas :
नंबर . सीएससी सेंटर (CSC centre):
दोस्तों हमारे गांव में कई ऐसे लोग हैं जिनको की Government document जैसे आधार कार्ड, Pan Card, इलेक्शन कार्ड और
आयुष्मान कार्ड और कई ऑनलाइन सरकारी फार्म और सरकारी कामों से जुड़े कार्य करने के लिए उनको गांव से शहर जाना पड़ता है और शहर जाकर भी उनको काफी देर तक के लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।
और इसके बावजूद भी रहे हैं अपने documents को सही तरीके से नहीं निकलवा सकते और इसकी एक वजह यह भी है कि उनको इस काम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
और दोस्तों इसी वजह से उनको एक काम के लिए दो-तीन बार शहर में आना जाना पड़ता है। परेशान होना पड़ता है। धक्के खाने पड़ते हैं जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।
और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसी परेशानी आपने या आपके किसी घर के member ने यह परेशानी जरूर झेली होगी है ना।
तो दोस्तों ऐसे में आप अपने गांव में एक CSC center खोलें तो आप उनकी मदद कर सकते हैं और साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको सीएससी सेंटर CSC के बारे में नहीं पता। तो हम आपको बता देते हैं कि CSC center एक ऐसा Government pattern है जिसमें गवर्नमेंट से जुड़ी बहुत सारी सर्विसेज आती है जैसे कि Pan Card, Aadhar Card, Voter id Card और बैंक से जुड़ी चीजें और भी बहुत सारी सेवाएं का समावेश होता है।
दोस्तों CSC center का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि
आप अपनी ID से गांव में एक Mini Bank Branch ओपन कर सकते हैं।
जिससे आप गांव के लोगों का बैंक अकाउंट घर बैठे बनवा सकते हैं और इसके अलावा आप उनको पैसों का लेन देन भी कर सकते हैं और इस प्रोसेस में बैंक आपको अच्छा खासा कमीशन भी देता है।
दोस्तों अब बात करें इन्वेस्टमेंट कि तो इसके लिए आपको CSC center के लिए 1500 रुपए फीस देनी होगी बाद में आपको एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर और 1 फिंगर प्रिंट स्कैनर की जरूरत पड़ेगी।
यह काम आप अपने घर से भी कर सकते हैं या फिर गांव में एक किराए की दुकान लेकर भी कर सकते हैं।
दोस्तों इस की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने CSC center की official website पर जाकर देख सकते हैं।
नंबर 2. मोबाइल रिपेयर,Mobile Repairing, Recharge & accessories Shop:
दोस्तों Mobile आज देश के हर घर में इस्तेमाल होता है।
चाहे वह गांव हो या शहर Mobile हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।
आज लोग सुबह toothbrush से पहले Mobile हाथ में लेते हैं।
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में तकरीबन 62 करोड़ 60 लाख से ज्यादा Mobile users 2019 में थे।
जिसमें से 30 करोड यूजर्स गांव के थे इस आंकड़े से आपको यह पता चल गया होगा के गांव में Mobile कितने इस्तेमाल होने लगे हैं।
लेकिन गांव में जब Mobile बिगड़ता है यानी खराब होता है। तब लोगों को गांव से शहर में जाना पड़ता है जिसमें आपका time और पैसा दोनों ज्यादा खराब होते हैं।
इसके अलावा दोस्तों उनके साथ कभी-कभी फ्रॉड भी हो जाता है।
ऐसे में अगर आप एक मोबाइल रिपेयर की शॉप ओपन करें।
तो आप अपने गांव के लोगों की मदद भी कर सकते हैं और दोस्तों आप मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ मोबाइल से जुड़ी और चीजें जैसे Earphone, Mobile Cover और भी फोन में काम आने वाली बहुत सारी चीजें भी बेच सकते हो Mobile accessories ।
क्योंकि बहुत बार लोगों को Mobile charger, Earphone Glass Guards या Mobile cover जैसी चीजों के लिए भी बाहर जाना पड़ता है।
इसके अलावा Internet Banking की कम जानकारी होने की वजह से लोग Electricity Bill, Mobile Recharge, LPG booking के लिए भी बाहर जाते हैं।
और इसी वजह से दोस्तों अगर आप गांव में Mobile Repair, Recharge & accessories की shop ओपन करते हैं तो आपको अच्छा profit हो सकता है।
दोस्तों अब बात करें investment की तो basic आपको Mobile Repairing का कोर्स करना पड़ेगा और साथ ही आपको Mobile और Mobile से जुड़ी उन सभी चीजों को लाना पड़ेगा।
नंबर 3. कंप्यूटर कोचिंग सेंटर (Computer Coaching Center) :
दोस्तों अगर आपके गांव में Computer Coaching Center नहीं है तो आपको जरूर यह business शुरू करना चाहिए। क्योंकि दोस्तों आगे का जमाना Computer का आने वाला है।
Computer की जानकारी की सबको जरूरत पड़ेगी फिर वह गांव हो या शहर हो।
दोस्तों देश में अब सब कुछ digital होने लगा है।
पहले लोग Computer के बिना सारा काम करते थे लेकिन अब Computer के बिना कोई काम हो ही नहीं सकता।
दोस्तों Computer center क्यों ओपन करना चाहिए इसका एग्जांपल मैं आपको देती हूं।
दोस्तों मेरी एक गांव की दोस्त थी जब वह Driving License के exam के लिए गयी तो वह fail हो गई।
क्योंकि Driving License के लिए उसे Computer में exam देनी पड़ी थी और उसे Computer की जानकारी ना होने की वजह से फेल होना पड़ा था।
बाद में उसने शहर जाकर Computer coaching center से driving license के exam के test की training ली और उसके बाद के exam में वह पास होकर आई।
दोस्तों यह तो सिर्फ example था। इसके अलावा उसके गांव के कई लोगों को Computer की जानकारी ना होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
दोस्तों आपके गांव में भी ऐसा कभी ना कभी जरूर हुआ होगा और दोस्तों ऐसा सिर्फ एक नाम नहीं। देश में ऐसे बहुत सारे गांव हैं जहां पर Computer नहीं होता Computer coaching center नहीं होता CSC center नहीं होता।
जिसकी वजह से उनको Computer training के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसके अलावा दोस्तों आप गांव के बच्चों को भी Computer training की शिक्षा दे सकते हो वैसे भी कई बच्चे जिनको Computer में interested है वह गांव को छोड़कर शहर Computer सीखने के लिए जाते हैं।
इसके लिए दोस्तों अगर आप गांव में Computer coaching center खोलते हैं तो आप अपने गांव के लोगों की मदद भी कर सकते हैं और खुद के लिए पैसा भी कमा सकते हैं।
नंबर 4. ट्यूशन क्लासेस (tuition classes) :
दोस्तों अगर आपके पास graduation या post graduation की डिग्री है और आप अपने गांव को छोड़कर जाना नहीं चाहते
और आप अपने गांव के लोगों की और बच्चों की मदद करना चाहते हैं।
तो आपके लिए यह अच्छा मौका है और आप tuition की क्लास खोल लें।
दोस्तों जब मैं छोटी थी तो मुझे 10 और 12 के tuition के लिए गांव से शहर जाना पड़ता था।
क्योंकि पहले 10वी और 12वी के ही tuition होते थे लेकिन आजकल लोग अपने बच्चों को केजी से लेकर 12वीं तक tuition क्लास में भेजते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास English और Science जैसे विषय में अच्छा knowledge है तो आप tuition classes बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों यह tuition classes आप अकेले भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों और अपनी फैमिली के साथ मिलकर भी शुरू कर सकते हो।
आपकी Family या आपके friend circle में अलग-अलग Subject का Knowledge है तो यह business आप partnership के साथ भी शुरू कर सकते हैं।
तो दोस्तों बात करें investment की तो यह business आप बिल्कुल कम investment के साथ घर बैठे शुरू कर सकते हो। इस business में आपको मात्र 2 से ₹3000 का investment करना होगा।
नंबर 5. डेयरी बिज़नेस (Dairy Business) :
दोस्तों गांव में ज्यादातर लोग पशुपालन और खेती से जुड़े रहते हैं।
गांव में हर इंसान के पास कम से कम एक भैंस या एक गाय जरूर होती है।
जिसमें दूध और घी बेचने का एक अच्छा और मुनाफे वाला business है।
Dairy farm में दूध की पूर्ति के लिए वह ग्रामीणों से दूध लेकर आते हैं।
दोस्तों दूध केंद्र शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता आपको सिर्फ आपके नजदीक के Dairy Farm पर संपर्क करना है और उन से बैठकर उसके बारे में बातचीत करनी होगी।
दोस्तों इसके साथ आपके पास थोड़ी सी जगह होनी चाहिए।
जहां पर आप दूध की गुणवत्ता और माप करने की machine रख सके और आपके पास एक computer या एक register होना चाहिए जिसमें आप दूध का हिसाब किताब लिख सकें।
आपको अपने dairy center में सफाई बनाकर रखनी होगी ताकि दूध खराब ना हो और सबसे जरूरी बात अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें। उनका समय पर payment करें ताकि हर कोई आप के केंद्र में आए।
दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आप इसके बारे में अपना सुझाव देना चाहे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
दोस्तों आपके सुझाव से हमें और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
Tags:
Earning money
investment
Local businesses
Money
Money-making
Rural Business
Ways to earn money