हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास topic जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों सब के mind में यह सवाल जरूर आता होगा कि हम अपने जीवन में कोई भी विशेष कार्य कितनी बार कर लेते हैं और अपने जीवन के बारे में इन बातों को जानना बहुत ही important रहेगा।
दोस्तों आज हम बात करेंगे जीवन के कुछ अलिखित नियम(unwritten rules) के बारे में कुछ ऐसी बातें जो सबको नहीं पता तो आइए आज हम इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि क्या है जीवन के कुछ अलिखित नियम(unwritten rules)।
नंबर 1. आपके अंतर्मन में क्या चल रहा है यह बात सबसे पहले आपका mobile जानता है। इसका use संभल के करे। mobile ने बहुत से लोगों के राज पकड़वाए हैं।
दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं कि mobile में बहुत सारे ऐसे function होते हैं जिनके बारे में सबको नहीं पता रहता और वह कभी कभी बिना सोचे समझे कोई ऐसा massage किसी को भेज देता हैं या फिर call करके किसी को ऐसा कुछ बोल देना जिससे वह पकड़ में आ जाता है इसलिए mobile से जरा सावधान रहिए।
नंबर 2. उस व्यक्ति को पैसे देते हुए सतर्क हो जाएं जो आपको 'कल' ही वापस लौटा रहा है। क्योंकि किसी से पैसे लेने के लिए इन लोगों के पास यह आजमाया हुआ तरीका होता है। जिससे हम और आप बहुत जल्दी सामने वाले की बातों में आ जाते हैं।
हम सोचते हैं कि क्या फर्क पड़ता है कल तो यह लौटा ही रहा है। आज पैसे दे देते हैं इसका काम चल जाएगा। लेकिन वह पैसे लेने के बाद आप को पलट कर भी नहीं देखता। इसलिए कल लौटाने वाले person को पैसे देने से थोड़ा सावधान रहिए।
नंबर 3. अगर कोई व्यक्ति चुप है तो इसका यह मतलब नहीं है कि उसको कुछ कहना नहीं है।
दोस्तों चुप रहने की बहुत सारी वजह होती है। हमारी यह सोच भी हो सकती है कि हम उसके विचारों को सुनने के लिए तैयार नहीं है।
या फिर आप जब तक पूछे जाते हैं जब आप किसी के काम आते हैं। दीपक जलाने के बाद आप भी तो तिल्ली को झटक से बुझा देते हो।
इसके अलावा दोस्तों चुप रहने का एक और भी कारण हो सकता है। जैसे कि हम सब का बात करने का अलग अलग तरीका होता है।
किसी इंसान को किसी चीज के बारे में knowledge होती है तो किसी इंसान को किसी दूसरे काम के बारे में जानकारी।
हमें जिस काम के बारे में knowledge नहीं है उस काम के बारे में बात करना हमें इतना अच्छा नहीं लगता। इसलिए हम सामने वाले की बात चुपचाप सुनते रहते हैं।
नंबर 4. पैसे(money) और खूबसूरती(beauty) का सिक्का बिना चलाएं चलता है।
दोस्तों अगर हमें कोई भी काम शुरू करना है तो सबसे पहले हमें पैसे की ही जरूरत पड़ती है। पैसे के बिना हम कोई भी काम शुरू नहीं कर सकते।
इसलिए पैसा बहुत जरूरी है पैसा होने के बाद सब आपको इज्जत देने लग जाते हैं। आपके काम चुटकियों में होने लग जाते हैं। लेकिन पैसे आपकी मेहनत की कमाई के होने चाहिए। क्योंकि किसी को नुकसान पहुंचा कर कमाए गए पैसे की कोई value नहीं होती।
दूसरी बात अगर कोई लड़की या औरत खूबसूरत है तो वह अपनी खूबसूरती के जलवे दिखा करके अपना काम आसानी से करवा सकती है।
क्योंकि खूबसूरती के सभी कायल होते हैं for example अगर कोई लड़की कहीं जा रही है तो उसको आसानी से lift मिल जाती है या कोई सामान उठाना हो तो पास खड़ा लड़का या आदमी झट से उसका सामान उठाने में उसकी मदद कर देता है। इसलिए खूबसूरती(beauty) का सिक्का आसानी से चल जाता है।
नंबर 5. 1 तारीख 15 तारीख और monday कभी नहीं आता किसी कार्य को शुरू करने का एक ही मुहूर्त होता है "अभी"(now)
दोस्तों जब हमें कोई जरूरी काम करना ही होता है तो हमें 1 तारीख 15 तारीख sunday या monday पर नहीं टालना चाहिए। क्योंकि इस तरह टालते रहने से हम अपने काम को समय पर शुरू नहीं कर पाते हैं और हमें वह profit नहीं मिल पाता जो हमें मिलना चाहिए।
इसलिए हमें समय पर अपना काम कर लेना चाहिए जैसे कि हर काम को करने का सबसे अच्छा मुहूर्त होता है "अभी" और इसके अलावा हमें किसी और मुहूर्त का इंतजार नहीं करना चाहिए।
नंबर 6. दोस्तों आपकी खाली जेब एक teacher के तौर पर आपको बहुत चीजें सिखाती हैं और आपकी भरी हुई जेब आपको बहुत students दिलाती है।
जैसे कि दोस्तों सबको खुश रखना जीवित मेंढकों को तराजू में तोलने जैसा मुश्किल है एक को पकड़ कर बैठो तो दूसरा कूद जाएगा।
इसलिए ज्यादा दोस्त बनाने से अच्छा है आप कम से कम दोस्त बनाएं।
इससे आपके सारे काम टाइम से तो होंगे ही साथ ही साथ है आपको खुद के लिए भी टाइम मिल जाएगा। क्योंकि जितने ज्यादा आपके friends या फिर आपके relatives होंगे आप उतना ही ज्यादा उन में उलझे रहेंगे।
कभी कोई रूठेगा तो कभी कोई रूठेगा आप उनको मनाने में ही लगे रहेंगे और खुद के बारे में सोच नहीं पाएंगे। इसलिए कम से कम और समझदार दोस्त बनाए।
नंबर 7. दूसरों पर trust करना कम कर दो या छोड़ दो।
दोस्तों आज कल की दुनिया में कोई किसी का नहीं है। तो आप अगर आप किसी से भी बात करते हैं वह अपना मतलब साधने की बात करता है। तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगी कि दूसरों पर भरोसा करना कम कर दें।
नंबर 8. अपने काम खुद करो दूसरों से ना करवाओ खुद करेंगे तो ज्यादा अच्छा कर पाएंगे।
दोस्तों दूसरों पर ज्यादा आशा नहीं रखनी चाहिए ना ही अपना काम दूसरों से करवाना चाहिए। क्योंकि दूसरे तो सिर्फ formalities करते हैं उनको आप से कोई मतलब नहीं है। आप अपना काम खुद ही कर लेंगे तो ही बहुत बेहतर होगा।
नंबर 9. छोटी सी बात को ज्यादा सोच कर बड़ी मत बनाओ वरना यही आपकी परेशानी का कारण बन जाएगी।
दोस्तों आजकल की mobile भरी जिंदगी में सब लोगों को मानसिक तनाव(mental stress) रहता ही है और उस ना वह कई बार छोटे बच्चे झेल नहीं पाते। वह पूरा दिन movies पर देखते रहते हैं और आजकल की movies भी ऐसी ही है वह बच्चों को भटकाती रहती हैं।
तो इसीलिए आपको कोई भी बात ज्यादा बड़ी नहीं करनी चाहिए जितना जल्दी हो सके उसे निपटा डालें।
नंबर 10. अपने मन और दिल को जोड़ने की कोशिश करो क्योंकि मन कुछ कहता है और दिल कुछ कहता है इसलिए दोनों का रास्ता एक बढ़ाओ इससे सफर आसान हो जाएगा।
नंबर 11. अपने परिवार(family) के साथ वक़्त बिताओ और कुछ अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डालो।
दोस्तों यह आदत सबसे अच्छी है अगर आप भले ही कितने भी busy क्यों ना हो लेकिन आपको एक दिन निकालकर family के साथ वक्त बिताना चाहिए और अगर आप रोज Newspaper नहीं पढ़ते हैं तो आपको newspaper पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।
उसी से आपको books पढ़ने की आदत पड़ेगी और दोस्तों books के अलावा दुनिया में कुछ भी नहीं है जैसा कि आप सभी को पता है कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पास जब उनकी मृत्यु हुई तो कुछ भी नहीं मिला था सिवाय की किताबों के।
तो आप उससे समझ सकते हैं कि किताबें कितनी जरूरी है हमारे लिए।
नंबर 12. सुबह जल्दी उठने की आदत डालो और सुबह के ठंडे और सुहावने मौसम का आनंद उठाओ।
दोस्तों अगर आपने एक बार जल्दी उठना शुरू कर दिया तो आपको इतना मजा आ जाएगा जितना कि मैं आपको बता नहीं सकती।
सुबह उठने से आपको पता है हमारा दिमाग सबसे तेज होता है उस समय में अगर आप कुछ पढ़ सकें या फिर कोई जरूरी काम कर सके तो आपका पूरा दिन बहुत अच्छा गुजरेगा और सुबह सुबह जब आप कहीं शेयर करने जाओगे आपको सुहावने मौसम के आनंद मिलेंगे तो आपका मन गदगद हो जाएगा।
नंबर 13. खुद को अकेला समझ कर खुद से बात करना सीखो।
दोस्तों खुद से बातें करने की आदत डाल लो क्योंकि जो बंदा खुद से बातें करता है वह जिंदगी में आगे बढ़ता रहता है उसका दिल और दिमाग सही और गलत में फर्क समझता है और वह जल्दी निर्णय ले पाता है।
उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।