हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास topic जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की कमर की नस पर नस चढ़ जाने (Nerve Treatment) या अचानक कमर में दर्द आ जाने पर क्या करना चाहिए?
दोस्तों आज के लेख में हम आपके लिए बहुत ही काम की जानकारी लेकर आए हैं इसलिए आप लेख कों पूरा पढ़े। भगवान ना करें आपकी कभी कमर में दर्द हो लेकिन फिर भी आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है क्या पता कब आपको इसकी जरूरत पड़ जाए।
तो आइए जानते हैं अचानक कमर में मोच या झटका आ जाए तो हमें क्या करना चाहिए।
दोस्तों अचानक हमारी कमर में या फिर हाथ में या कहीं भी झटका आ जाए तो उसको मोच भी बोलते हैं और गांव की भाषा में उसे चनक भी बोलते हैं।
अचानक कमर में झटका आना बड़ा ही तकलीफ देह होता है। बड़ा ही दर्दनाक होता है। ऐसा लगता है जैसे की जान ही निकल गई हो।
इसका कारण होता है दोस्तों अचानक आपने किसी वजनदार चीज को उठाया या फिर आपने कहीं थोड़ी-सी ऊंचाई से छलांग मार दी या फिर आपका ऊंची नीची जमीन पर पैर पड़ गया या फिर आपको कहीं पत्थर से या किसी चीज से ठोकर लग गई।
तो यह सब कारण होते हैं अचानक कमर में या फिर हमारे शरीर के किसी और हिस्से में झटका आने के।
इससे दोस्तों हमारी कमर मैं Pain होने लग जाता है कमर हमारे शरीर का back part जो कंधों से नीचे और hips से ऊपर यानी कि बीच में जो जगह होती है उसको हम कमर कहते हैं। जहां पर हम नाडा बांधते हैं पेंट बांधते हैं उसको हम कमर बोलते हैं।
और जब हमारी कमर में या फिर हमारे शरीर के किसी हिस्से में झटका आ जाता है। तो जोर का दर्द होने लगता है हम झुक कर कुछ काम नहीं कर सकते कोई समान नहीं उठा सकते। हमें चल फिर नहीं सकते हमें सोने में भी बहुत तकलीफ होती है।
यह सब परेशानियां आती है जब हमारी कमर में झटका आ जाता है। क्योंकि हमारी body कमर पर ही आधारित हैं इसलिए हमारी कमर में जरा सा दर्द होने से हमारा पूरा शरीर उसकी चपेट में आ जाता है।
दोस्तों आइए अब जानते हैं इसका इलाज कैसे किया जाए:
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जो कमर दर्द या फिर किसी भी दर्द के लिए बिल्कुल चमत्कार का काम करता है।
दोस्तों इस पौधे को चांग कहा जाता है यह खेत खलियान जंगलों तथा पहाड़ों में पाया जाने वाला पौधा है।
इसको खट्टी बूटी के नाम से भी जाना जाता है इसका स्वाद बहुत खट्टा सा होता है। इसलिए इसका प्रयोग चटनी बनाने में भी किया जाता है।
इसके अनगिनत फायदे हैं परंतु उनमें से कुछ फायदे आज हम आपको बताएंगे।
दोस्तों यह पौधा देश में सब जगह पाया जाता है।
इसमें पीले फूल भी आते हैं और यह पौधा बहुत हरा भरा दिखाई देता है।
दोस्तों खट्टा होने के कारण इस पौधे का प्रयोग खाने में चटनी के रूप में भी किया जाता है। लेकिन जब कमर या शरीर के किसी हिस्से की नस चढ़ जाती है तो उसी को चनक या चिक या झटका कहा जाता है।
और जब हमारी कमर में झटका आ जाता है तो उस समय आदमी बहुत परेशान होता है। क्योंकि वह झुक भी नहीं सकता तो इसका प्रयोग चिक या चनक या कमर दर्द में कैसे किया जाता है आइए जानते हैं:-
दोस्तों आप इसकी पत्तियों को तोड़ कर और जहां पर चिक मोच आई है वहां पर आप इसकी पत्तियों से अच्छी तरह मालिश करें।
दोस्तों इसको कम से कम दिन में दो-तीन बार लगाएं आप इसको हल्का सा कूटकर लगा सकते हैं। इसकी पत्तियों का रस जब शरीर में लगता है तो उससे आपकी यह मोच जल्दी ही ठीक हो जाती हैं।
दोस्तों बहुत से लोग इसको बताते नहीं है यही वह जड़ी बूटी है। जिससे चिक मोच सही होती है आप इसको सही से पहचान लीजिए।
इसी को खट्टी बूट्टी भी कहा जाता है इसको चांग भी कहा जाता है।
चिक मोच और किसी भी तरह का अचानक से आया हुआ दर्द में यह बहुत ही रामबाण औषधि है और यह हर जगह मिलने वाली औषधि है इसकी सहायता से आप अपने मोच कमर दर्द को सही कर सकते हैं।
इसके अलावा दोस्तों market में कई तरह की spray मिलती हैं मालिश करने की tube मिलती है अगर आपकी कमर में ज्यादा दर्द हो रहा हो तो आप इनका भी सहारा ले सकते हैं।
उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।
आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
Tags:
Health
Healthy Knowledge
Home Remedies
Human Body
Medical health
Nervous system
Private health