मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!

तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास topic जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!  

दोस्तों खुजली एक बहुत ही गंदा रोग है जितने आप खुजाते हैं। उतना ही ज्यादा यह होता जाता है और पूरे शरीर में खुजली चलने लगती है।

मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
फोटो: pixabay


दोस्तों लगातार खुजली आपके शरीर पर दाद और आपकी त्वचा पर इंफेक्शन कर सकती है। इस लेख में हम बात करेंगे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिनसे कि आप खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।

दोस्तों सबसे पहली चीज तो है आपको खुजाना नहीं है। चाहे कुछ भी हो जाए और कितनी भी तेज खुजली चले आपको खुजाना नहीं है।

क्योंकि दोस्तों यह खुजली पुराने ठीक हुए खुजली के घावो को फिर से कुरेद देती है और वह घाव फिर से हरे हो जाते हैं।

चलिए बात करते हैं खुजली के घरेलू नुस्खों के बारे में:

मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
Pixabay photo


ठंडा पैक (Cold Pack):

दोस्तों यह मैं दारु वाले पैग की बात नहीं कर रही मैं यहां बर्फ वाले पैक की बात कर रही हूं।😂

तो दोस्तों आपको एक बर्फ का टुकड़ा लेना है और उसको एक सूती कपड़े में लपेट के खुजली वाली जगह पर लगा लेना है।

अगर आपके पास Ice Pack है तो बहुत अच्छा है। आप Ice Pack को ठंडा करें और उसको खुजली वाली जगह पर लगा ले।

अगर Ice Pack नहीं है तो आप सीधा ठंडा पानी एक पॉलिथीन बैग में भरकर भी खुजली वाले जगह पर लगा सकते हैं।

आप सीधी बर्फ का टुकड़ा भी खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।

अब बात करते हैं इससे होगा क्या?

दोस्तों इस से आप की खुजली वाली जगह का खून का परवाह धीरे-धीरे बिल्कुल कम हो जाएगा और आपकी वहां की नसें बिल्कुल ठंडी हो जाएंगी और खून धीरे-धीरे जम जाएगा। इससे आपकी खुजली बिल्कुल कम हो जाएगी और बंद हो जाएगी।

नारियल का तेल और पेट्रोलियम जेली (Coconut oil and Petroleum Jelly):

मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?


दोस्तों जब बात खुजली की आती है तो नारियल का तेल(Coconut oil) चमत्कार कर सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि नारियल का तेल(Coconut oil) बहुत सी चीजों में काम आता है जिनमें से खुजली भी एक है।

नारियल के तेल(Coconut oil) को सीधा खुजली वाली जगह पर लगाएं और यह है आपकी खुजली को धीरे-धीरे बिल्कुल कम कर देगा और अगर आप लगातार इसका उपयोग करेंगे तो आप की खुजली बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

अगर आपको सफेद खुजली है तो आपको सर्दियों में स्पेशली या फिर गर्मियों में भी पानी में नारियल का तेल(Coconut oil) डालकर स्नान करना चाहिए। सर्दियों में पानी थोड़ा सा गुनगुना ही ले और गर्मियों में ठंडा हो सकता है या फिर आप अपनी त्वचा के अनुसार जो भी पानी यूज करें।

बस पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि गर्म पानी से ज्यादा खुजली होती है।

दोस्तों अगर आपकी त्वचा ज्यादा नरम है तो आपको पैट्रोलियम जेली का उपयोग करना चाहिए अब आप सोचेंगे पेट्रोलियम जेली(Petroleum Jelly) क्या होती है यह तो हमने कहीं सुना ही नहीं?😉

दोस्तों जो Vaseline होती है उसी को Petroleum Jelly कहते हैं वैसे भी पता नहीं आजकल लोग Vaseline का कहां-कहां गंदी जगह उपयोग कर लेते हैं।😂

चली मुद्दे की बात करते हैं तो दोस्तों जब भी आप पैट्रोलियम जेली(Petroleum Jelly) का यूज़ करते हैं यह आपकी त्वचा को कोमल बनाता है और साथ ही साथ त्वचा पर लगे बैक्टीरिया से सीधा contact बनाकर उन्हे मार देता है।

और यह बिल्कुल ही safe and secure है और गरीबों की जेब के लिए भी बिल्कुल सस्ता।

अब इतना ही अच्छा है तो आप जब चाहे इसे लगा सकते हैं यह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

खट्टे पदार्थ (Citrus Food):

मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?


दोस्तों खट्टे पदार्थ(Citrus Food) बहुत से शरीर के रोगों को दूर करने में हमारे काम आते हैं उनमें से खुजली भी एक है। दोस्तों खट्टे पदार्थों(Citrus Food) में आप नींबू संतरा मौसमी कुछ भी ले और उसके जूस को निकाल दें या फिर उसको सीधा अपनी त्वचा पर मले जहां पर आप को खुजली हो रही है।

इससे आपकी त्वचा बिल्कुल जल्द ही राहत महसूस करेगी। विटामिन सी से भरपूर नींबू सबसे अच्छा रहता है खुजली के लिए। बाकी आप मौसमी का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास नींबू उपलब्ध नहीं है।

यह defamation के खिलाफ भी बहुत अच्छा है। जैसा कि मैंने बताया नींबू को दो हिस्सों में काट दें और उसको सीधा अपनी त्वचा पर निचोड़े या फिर मले यह तुरंत आपकी त्वचा को राहत देगा।

बैकिंग सोडा (Baking soda):

मुझे बार-बार खुजली हो जाती है। उसके बाद इलाज करवाने करवाने पर ठीक भी हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद खुजली फिर हो जाती है। इससे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?


दोस्तों बेकिंग सोडा(Baking soda) खुजली में बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है। आपको एक हिस्सा पानी और तीन हिस्से बेकिंग सोडा(Baking soda) मिलाना है उसका एक paste बनाना है।

अब इस पेस्ट को आपको अपनी त्वचा पर लगाना है जहां पर आप को खुजली हो रही है।

नोट: अगर आपकी त्वचा फटी पड़ी है खुजली कर कर के तो आपको इस नुस्खे को नया आजमाना है।

अगर आपकी पूरी बॉडी में ही खुजली चल रही है तो आपको बेकिंग सोडा सीधा Tub में डालना है। अब इस में एक कप बेकिंग सोडा(Baking soda) add कर सकते हैं।

आपको आधे घंटे तक उस पानी में बैठना है और अपनी body को उसमें डुबो के रखना है उसके बाद आपको आकर अपनी body को सुखाना है।

ऐप्पल सिडर विनेगर (Apple Cider Vinegar):


ऐप्पल सिडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) एक effective Antiseptic, antibacterial और anti-fungal एजेंट है जो हमें दाद, खाज, खुजली और रूखी त्वचा से बचाता है।

आपको सिर्फ ऐप्पल सिडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) की कुछ बूंदे एक सूती कपड़े में लेकर या फिर cotton की मदद से अपने प्रभावित हिस्से पर लगानी है या फिर इसका भी एक कप पानी में डाल कर आप को स्नान करना है।

यह आपकी खुजली को गायब कर देगा। 

अब ऐप्पल सिडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) दुकानों पर तो मिलेगा नहीं तो मैं यहा लिंक डाल रही हूं अमेजॉन से सीधा जाकर खरीद लेना और हां मुझे इसमें थोड़ा कमीशन मिलेगा और आपको
₹1 भी ज्यादा नहीं देना है। आप यहां से खरीदेंगे तो आपका कुछ नहीं जाएगा बस मुझे पांच ₹7 मिल जाएंगे मैं आपकी आभारी रहूंगी:

तुलसी के पत्ते (Basil Leaves):

Basil leaves


तुलसी के पत्ते (Basil Leaves) के अंदर एक anti-itching agent होता है जिसे हम Camphor और Thymol के नाम से जानते है।

तुलसी के पत्तों से आपकी रूखी त्वचा भी ठीक हो जाती है। आपको सिर्फ तुलसी के पत्ते (Basil Leaves) को तोड़ना है और अपनी खुजली वाली जगह पर मसल लेना है।

आप तुलसी के पत्तों को तोड़कर धो के मिक्सी में पीसकर भी अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।

आप चाय पत्ती का और तुलसी के पत्तों का उबाल कर काढ़ा बना सकते हैं और फिर उसे छानकर एक cotton की मदद से अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं इससे भी आपको खुजली में बहुत ज्यादा राहत मिलेगी।

नोट: उसमें चीनी ना डालें कहीं फिर बाद में बोलते फिरो की अंशिका ने बताया था। चींटी लग जाएंगी और खाल खा जाएंगी तुम्हारी।😂

मार्क एक्स (Mark X)

जहां पर भी आपको महसूस हो की वहां पर ज्यादा खुजली चल रही है वहां सिर्फ अपने नाखून से X मार्क कर दें और उसके centre को दबा दें। यह भी कुछ हद तक अपनी खुजली को रोक सकता है और हमारी त्वचा में भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा हालांकि यह कोई Permanent Solution नहीं है यह सिर्फ एक temporary solution है।


उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक  अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।
                          
                          





एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने