कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!

तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास टॉपिक जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे! 

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


आइए शुरू करते हैं:-

दोस्तों आज हम गाड़ी के अंदर के जो लाइट कंट्रोल होते हैं उनके बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

बहुत से बहन भाई ऐसे होते हैं जो नये नये गाड़ी चलाना सीख रहे होते हैं और जब वह गाड़ी के अंदर जाते हैं तो गाड़ी में जो लाइट के कंट्रोल होते हैं। जो उनके स्विच होते हैं उनको समझ नहीं पाते हैं और वाईपर चलाना होता है। तो वह लाइट कंट्रोल को ऑन कर देते हैं और जब लाइट का स्विच ऑन करना होता है। तो वह वाइपर को चला देते हैं।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


उनको बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन होती है कि इन लाइट्स का उपयोग किस तरह से करना है? तो हमारी गाड़ी में हजार लाइट का प्रयोग कब करना है? साथ ही पार्किंग लाइट का उपयोग कब करना है? टर्न इंडिकेटर का प्रयोग कैसे करना है? हाई बीम लो बिम का इस्तेमाल कैसे करना है? वाइपर का इस्तेमाल कैसे करना है? आज हम इस लेख के माध्यम से यह सब बातें जानेंगे।

दोस्तों जैसे ही आप गाड़ी के अंदर जाते हैं ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं तो आपको स्टेरिंग के सामने दो तरह के स्टोक्स हमें मिलते हैं। जिसमें घड़ी की तरह नंबर लिखे होते हैं। सुई होती है जो आप अपनी गाड़ी में  देख सकते हैं। 

दोस्तों हमारी गाड़ी के अंदर दो तरह के स्टॉक मिलते हैं या दो तरह के नोब हमें मिलते हैं। तो दहिना जो स्ट्रोकस दिया जाता है वह हमारी गाड़ी की लाइट के कंट्रोल के लिए दिया जाता है।

और जो कंट्रोल दिया जाता है वह गाड़ी के वाइपर का कंट्रोल है आज हम यहां पर हमारी गाड़ी के कंट्रोल्स के बारे में जानेंगे गाड़ी के स्टेरिंग के दाहिने तरफ लाइट का कंट्रोल दिया जाता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


तो दोस्तों इसी नोब से हमें लाइट को कंट्रोल करना होता है और कौन सी लाइट का किस तरह से उपयोग करना है? चलिए इसके बारे में एक-एक करके हम लोग जानने की कोशिश करते हैं।

दोस्तों नोब में जो सिंबल दिए होते हैं उसमें नीचे वाला ऑफ का होता है बीच वाला पार्किंग लाइट का और ऊपरवाला मेन हेड लाइट का सिंबल दिया हुआ है।

नोब को एक बार क्लॉक वाइज घुमाने पर पार्किंग लाइट ऑन हो जाती है। यहां पर कई भाई लोग को यह कन्फ्यूजन हो जाता है कि यह लो बीम है जबकि यह पार्किंग लाइट होता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


आप गाड़ी के अंदर लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैं भी देख सकते हैं कि पार्किंग लाइट का सिंबल ऑन हो जाता है। इसी नोब को जब एक बार क्लाकवाइज और घूमाएंगे तो हमारी मेन हेड लाइट ऑन हो जाती है।

और इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर में कोई भी सिंबल नहीं दिखाता है और यहां पर हम अपने हाई बीम और लॉ बीम को कर सकते हैं।

दोस्तों हाई बीम को कैसे यूज करना है वह मैं आपको बता देती हूं। नोब को आगे की तरफ पुश करोगे तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी इंडिकेशन मिल जाता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


इसी तरह से हम उसको पुश करेंगे तो लो बीम हो जाता है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखेंगे जो हमारा हाई बीम का इंडिकेशन आ रहा था वह अब बंद हो गया।

तो अब इसको आगे की तरफ पुश कर के हाई बीम को ऑन कर सकते हैं और फुल कर के हाई बीम को ऑफ कर सकते हैं।

दोस्तों इसमें एक और स्विच दिया हुआ है तो यह किस तरह से काम करता है वह मैं आपको बताऊंगी। नोब को हमारी गाड़ी का पार्किंग लाइट ऑन करते हैं और उस स्विच को एक बार क्लॉक वाइज प्रेस करते हैं तो आप समझ सकते हैं की गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक ग्रीन इंडिकेशन और आ जाता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


यह गाड़ी के पोकलेन ऑन होने का इंडिकेशन देता है और इसको बंद करने पर ग्रीन इंडिकेशन गायब हो जाता है और इसी से हम अपनी गाड़ी का जो लाइन चेंज लाइट भी जला सकते हैं और टर्न इंडिकेटर का भी हमें यूज करना होता है।

तो इसको जैसे ही आप एक बार ऊपर की तरफ हल्का सा पूश करूंगा तो आप देख सकते हैं कि हमारा इंडिकेटर तीन बार बिलिंग करता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 



यहां पर बहुत सारे दोस्तों को यह कंफ्यूजन होता है कि यह हमारा ट्रेन इंडिकेटर है जबकि यह हमारा ट्रेन इंडिकेटर नहीं है यह हमारी लेन चेंजिंग लाइट है।

सपोज करो कि आप मल्टी लेन सड़क पर चल रहे हो और वहां पर आपको बाई लेन की ओर लेनी है। तो जो दी गई है उसको सिंपली ऊपर की तरफ एक बार पूश कर देना और जो आपके इंडिकेटर है उसको तीन बार बिलिंग करेंगे और इसी तरह से पीछे से आने वाली गाड़ियों को पता चल जाएगा कि आप लाइन चेंज करने वाले हैं। 

इसी तरह से सिंप्रोसिस है इस नोब को हल्का सा नीचे की तरफ पुश करेंगे तो हमारा जो राइट साइड का इंडिकेटर वह तीन बार बिलिंग करेगा और इस तरह से हम अपने लैंड को दाहिनी ओर चेंज करने वाले हैं।

तो दोस्तों इसी तरह से आगे से या पीछे से आ रही गाड़ियों को पता चल जाएगा कि आप लाइन चेंज करने वाले हैं और वह सावधान हो जाएंगे। लेकिन यहां पर हमें बाई और सड़क पर कंपलीटली घूमना है।

हमें जो बाई तरफ घुसनी है तो ऐसी स्थिति में टर्न इंडिकेटर को कैसे ऑन करना है टोटल इंडिकेटर को यह जो नोब दी गई है इसी नोब से टर्न इंडिकेटर को लाना है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


दोस्तों इसको किस तरह से उपयोग में लाना है। यह मैं आपको बता देती हूं इंडिकेटर को ऑन करने के लिए यह दोनों को दी गई है। इसी नोब को हमें उपयोग में लाना है। इसको किस तरह से उपयोग में लाना है यह मैं आपको बता देती हूं।

दोस्तों जिस तरह से हमने लेन चेंजिंग लाइट को जलाया था। उसी तरह से बस आपको थोड़ा सा फासलें से ऊपर की तरफ को उपयोग करना होगा। तो आप देखेंगे कि हमारे इंडिकेटर जो है कंटिन्यू बिलिंग करती रहती है।

और यह तब तक बिलिंग करती है जब तक आप  पूरा लिफ्ट ना मोड़ पाओ और आप लिफ्ट मोड करें स्टेरिंग सीधा कर लेंगे तो ऑटोमेटिक यह बंद हो जाएंगे और हमारी लोग जो है वह पूर्ण अवस्था में नीचे चली आएगी।

इसी तरह से हमको कंपलीट राइट की तरफ घुस ना हो। तो इस नोब को हम को फोर्सली नीचे की तरफ पुस करना होगा और आप देख सकते हैं कि हमारा इंडिकेटर यहां बिलिंग करना चालू कर देता है।

यह कोई तीन बार नहीं बल्कि कंटिन्यू बिलिंग करता रहेगा और आप गाड़ी को राइट ले लेंगे पीछे से आने वाली गाड़ियों को पता चल जाएगा कि आप राइट घुसने वाले हैं।

और दोस्तों जब आप कंपलीटली मुड जाओगे उसके बाद जैसे ही आप स्टेरिंग को सीधा करोगे तो हमारी जो नोब है वह ऑटोमेटिक  सीधी हो जाएगी।

दोस्तों आपको गाड़ी के बोनट पर एक खतरे का निशान रेड कलर में दिखाई देता होगा इसका मतलब है कि आपकी गाड़ी में किसी तरह की इमरजेंसी है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


कुछ दोस्तों का यहां पर मिसकनसेप्शन है कि यह पार्किंग लाइट है। जबकि यह पार्किंग लाइट नहीं है। जब की पार्किंग लाइट तो हमारी गाड़ी का जो लाइट का कंट्रोल होता है उस नोब मैं होती है।

हमारी गड्डी का जो हेडलैंप है वहीं पर पार्किंग लाइट दी जाती है। अब हम आपको बताते हैं कि गाड़ी का जो इमरजेंसी लाइट का उपयोगहै वह किस जगह पर करना होता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


जैसे कि नाम से पता चलता है कि यह इमरजेंसी लाइट है अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और आपकी गाड़ी का टायर खराब हो गया है,  इंजन फेल हो गया है, या ब्रेक फेल हो गया है या आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है या आपकी गाड़ी में किसी तरह की समस्या हो गई है।
 
तो ऐसी स्थिति मे हम क्या करते हैं कि अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं।

और हमारी गाड़ी को बनवाने लगते हैं। बनवाने की कोशिश करने लगते हैं। तो वहां पर हमें इस तरह से गलती नहीं करनी है। हम गाड़ी को जैसे ही सड़क के किनारे खड़ी करते हैं। तो वहां पर हमें इस लाइट को ऑन करना होता है। इस लाइट को ऑन करेंगे तो हमारे चारों इंडिकेटर एक साथ बिलिंग करना शुरू कर देंगे।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


दोस्तों इस तरह से आगे से या पीछे से आ रहे गाड़ियों को पता चल जाएगा और वह सावधान हो जाएंगे की रोड के किनारे जो गाड़ी खड़ी है उनके साथ में इमरजेंसी है।

उनका गाड़ी ब्रेकडाउन है और वह सावधानी से आपकी गाड़ी के पास से अपनी गाड़ी को गुजारेंगे और खास कर इसका उपयोग रात के समय हाईवे के किनारे जब भी आप गाड़ी को खड़ी करेंगे। तो यह जो इमरजेंसी लाइट को जलाकर के गाड़ी खड़ी करनी है।

क्योंकि रात के समय में विजिबिलिटी काफी दूर तक दिखाई नहीं पड़ती। ऐसी स्थिति में आपको यह जो है हजार्ड लाइट जलाना काफी जरूरी है।

इससे दूर से आती हुई गाड़ियों को पता चल जाएगा कि निश्चित जगह पर यह गाड़ी खड़ी है और उसकी गाड़ी में इमरजेंसी है।

और वह सावधान हो जाएंगे इसी तरह से काफी लोग विजिबिलिटी जैसे कि काफी धुंध पड़ रही है और आप आपकी गाड़ी को किसी भी कारणवश गाड़ी नहीं भी खराब है और आप रोड के किनारे खड़ी करते हैं तो वहां पर भी आपको इस हजार्ड लाइट का उपयोग करना है।

दोस्तों रात के समय आपको इस लाइट को जलाकर ही गाड़ी खड़ी करनी है। लेकिन बहुत से लोग क्या करते कि जैसे काफी बारिश हो रही हो तो भी इस हजार लाइट को जलाकर चलते हैं। जो कि गलत है यह नहीं करना चाहिए।

साथ ही बहुत से लोग जो टनल में गुजरते हैं या किसी सुरंग से होकर गुजरते हैं। तो वहां पर भी स्लाइड का उपयोग करते हैं जो कि यह भी गलत है।

दोस्तों ऐसी स्थिति में आपको इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

आगे से आ रही गाड़ियां और पीछे से आ रही गाड़ियों को गलत संदेश जाएगा और इससे आपका नुकसान और भी ज्यादा हो सकता है।

और अगर आप पुलिस के आसपास या पुलिस की नजर में आते हैं तो जुर्माना भी आपको देना पड़ सकता है। एक बार अगर आप इसको दबाओगे तो आप अपने इंस्ट्रूमेंट पर्सनल में देखोगे कि आपके चारों इंडिकेटर के जलने का इंडिकेशन आपको दिखाई देगा।

इससे आपको पता चल जाएगा कि गाड़ी के चारों इंडिकेटर एक साथ बिलिंग कर रहे हैं और आगे से या पीछे से आने वाली गाड़ियों को पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी में बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी या कोई सिचुएशन है तो वे हेल्प के लिए रुक भी सकते हैं।

अब मैं आपको बताऊंगी कि गाड़ी के हाई बीम को और लो बीम को यूज करते हुए गाड़ी को डिपर कैसे देते हैं?

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


दोस्तों  बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी गाड़ी के डिपर को यूज में लाने के लिए क्या करते हैं कि अपनी गाड़ी ऑन करते हैं और डिपर जल जाता है।

तो पहले ऊपर हाई बीम मे करते हैं फिर लो बीम में करते हैं फिर हाई बीम में करते हैं और फिर लॉ बीम में करते हैं जो कि यह डिपर देने का सही तरीका नहीं है।

तो मैं आप लोगों को बताती हूं कि डिपर का यूज किस तरह से करना है दोस्तों हमें यहां पर डिपर का यूज किस तरह से करना होता है या कब करना होता है? आईए जानते हैं:

दोस्तों जब हम डिपर को अपनी ओर से पुश करेंगे तो हमारी गाड़ी की जो लाइट है वह इस तरह से जलेगी जो डिपर का काम करेगा इस तरह से जब भी हमें किसी गाड़ी से पैसा लेना है तो इस सिचुएशन में हम अपनी तरफ पुश करेंगे।

इससे गाड़ी का लाइट जो है वह बिलिंग करेगा और स्वत लो होगा और आने वाले गाड़ी को पता चल जाएगा कि आपको पैसे की जरूरत है जैसे ही आप इसको अपनी तरफ पुश करते हो। तो यहां पर हाई बीम जल जाता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


जबकि हाई बीम को जलाने के लिए आगे  नोब को पुस  करने की जरूरत होती है। लेकिन जब आपको डीपर यूज करना है तो हमारी जो हाई बीम जल जाती हैं और इस तरह से अमरजंसी पर का यूज करना होता है।

दोस्तों हमारी गाड़ी में हेड लाइट का स्विच भी दिया जाता है और यह हर गाड़ियों में दिया जाता है और उसमें ऊपर हेड लाइट का इंडिकेशन स्टिकर दिया होता है।

यह जो है आप अपनी गाड़ी के बीम को कितनी दूरी पर सड़क पर रखना चाहते हैं उसके लिए दिया जाता है।

कार ड्राइविंग करते समय लाइट का उपयोग कैसे करें? कार की लाइट को अंदर से बंद क्यों करना चाहिए? -thebetterlives 


अगर मैंन लाइट का स्विच जीरो होगा तो आपकी हाई बीम सड़क से आप की दूरी से काफी आगे जाकर फोकस होगा।

इसको जैसे ही हम यदि एक में कर देंगे तो हमारी लाइट का फोकस एरिया हुआ हमारे से सामने आ जाएगा।

और इसको जैसे ही हम लो पर कर देंगे तो फिर हमारी गाड़ी का और लाइट फोकस एरिया हमारे सामने आ जाएगा और 3 पर तो सबसे ज्यादा नजदीक हमारे सामने आ जाएगा।

तो यह आप अपने ड्राइविंग के अकॉर्डिंग सिचुएशन के अकॉर्डिंग गाड़ी के फोकस एरिया को कहां पर रखना चाहते हैं। उसको सेट करने के लिए यहां पर यह स्विच दिया जाता है और यह हर गाड़ियों में दिया जाता है।

ड्राइविंग करते समय कार के अंदर की लाइट को क्यों बंद करना चाहिए?

रात मे ड्राइविंग करते वक्त सामने के वाहनो से बहुत ज्यादा लाइट आती है। जो की आपके कार के शीशे से आपके आँखों में डायरेक्ट रिफ्लेक्ट करती है।

जिसके वजह से आप को ज्यादा कॉन्सेंट्रेट करना पड़ता है और सिर मे दर्द होने लगता है। ऐसे में अगर आपकी अन्दर वाली भी लाइट शुरू है तो कॉन्सेंट्रेशन और अधिक बढ़ जाता है और लाइट रिफ्लेक्शन दुगना हो जाता है।

जिस के कारण आपको आगे से आने वाली गाड़िया कम दिखती है और ऐसे में एक्सीडेंट होने का चांस बढता है।

दोस्तों इसके बारे में आप हमें कोई भी सुझाव देना चाहे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा इससे हमें और अच्छा आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिलेगा।

उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई और रोचक पोस्ट के साथ है तब तक  अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त अंशिका डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने