बिगड़े हुए पति को सुधारने के कुछ आसान उपाय क्या है?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!

तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास टॉपिक जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे! 

हमारा आज का टॉपिक उन बहनों के लिए है जो अपने पति से परेशान रहती हैं।

बिगड़े हुए पति को सुधारने के कुछ आसान उपाय क्या है?


आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने पति को समझा कर उसको सही रास्ते पर ला सकती हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर और खुशहाल बना सकती हैं।

तो आइए जानते हैं अपने बिगड़े हुए पति को सुधारने के कुछ आसान उपाय!

बहनों जब आप अपने घर में आती है तो चारों तरफ कचरा बिखरा होता है तो क्या आप उस घर को छोड़ देती हैं या उसको साफ करती हैं?

जाहिर सी बात है साफ ही करती होंगी!

जब आप के बर्तन गंदे हो जाते हैं तो क्या आप उनको फेंक देती हैं?
या साफ करती हैं? 

इसका भी जवाब यही  होगा कि साफ करके उपयोग करती है।

तो बहनों अगर पति गंदा है तो उसको भी समझाओ प्यार से समझाओ। जैसे वह समझे वैसे उसको समझाओ डांट कर, प्यार से, जैसे भी वह समझे उसको समझाओ।

अगर वह कहें कि निकल जा मेरे घर से तो मत निकलो। क्योंकि घर आपका भी है विवाह करके आई हो भाग के थोड़ी ना आई हो।

हां अगर तुम भाग जाओगी तो दूसरी ले आएगा और अगर घर में रहोगी तो कम से कम डर तो बना रहेगा। दो-चार दिन में माहौल बनेगा और वह शांत हो जाएगा।

बहनों सब की बुद्धि ठीक हो जाती है बस आपको थोड़ा सा सब्र रखना चाहिए। आपको जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए।

पति गलत है, दुराचारी है, गलत रास्ते पर चला गया है तो पत्नी का धर्म है कि वह उसको पकड़ कर सही रास्ते पर लाए। ना कि उसको छोड़ कर चली जाए। क्योंकि अगर तुम चली जाओगी तो वह और गलत हो जाएगा।

इसलिए बहनों अपने-अपने पतियों का ध्यान रखें। आप ध्यान नहीं रखती हो तो आपके पति भटक जाते हैं। पड़ोसन को देखने लग जाते हैं!

इसीलिए आप ऐसी रहो कि वह सिर्फ आपको ही देखें पड़ोसन को ना देखें यह नारी का धर्म है। इसलिए ही तो नारी सोलह सिंगार करती है वरना सोलह सिंगार का मतलब क्या है। यह सब वह अपने पति को रिझाने के लिए ही तो करती है।

बहनों अगर तुम्हारे सिंगार करने से तुम्हारा पति ही नहीं रिझा तो तुम्हारा सिंगार करने का मतलब ही क्या है। इसलिए सिंगार करो अपने पति को रिझाने के लिए और अपने पति को वश में रखो ताकि वह इधर-उधर ना भटके और उसका मन आप में ही लगा रहे।

तो इसलिए बहनों आप घर से जाओ मत भागो मत और समस्या का डटकर सामना करो। क्योंकि हर समस्या में ही समाधान छुपा होता है बस जरूरत है उसको ढूंढने की।

लड़ाई झगड़ा करके कुछ पति ने थोड़ा बहुत बोल दिया उसको दिल पर ले कर घर से चले जाना, बच्चों को तकलीफ देना, सास ससुर को तकलीफ देना बहनों यह किसी भी तरीके से सही नहीं है।

इसलिए अगर आपके पति का स्वभाव अकड़ू है, चिड़चिड़ा है तो उनको प्यार से समझाओ और रिश्ते को टूटने से बचाओ। यही एक नारी का धर्म है। अगर आप भी ऐसे में पति को घर को बच्चों को छोड़कर चली जाएंगी तो इससे रिश्ते में और भी दूरियां बढ़ जाएंगी।

इसलिए सभी रिश्तो को चाहे वह पति हो, बच्चे हो, सास-ससुर हो, ननंद हो, इन सभी रिश्तो को अपने प्यार से सींच कर रखें। अगर कोई थोड़ी बहुत गलती करता है तो उसको माफ करके उसको भी प्यार दें। 

ऐसा करने से आपकी इज्जत आपका सम्मान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और आपके घर के लड़ाई झगड़ा सब खत्म हो जाएगा क्योंकि बहनों प्यार में बहुत ताकत होती है।

बहनों अगर आपके पति का किसी महिला के साथ चक्कर चल रहा है तो आप इस महिला को पकड़ कर लाओ और उसको खूब पिटो। क्योंकि अगर आप ऐसी हालत में छोड़ कर चली जाओगी तो उस महिला के रास्ते तो साफ हो जाएंगे। इसलिए आपका पति भटक गया है और आपको उसने सही रास्ते पर लाना पड़ेगा सब प्रकार की तैयारी से।

इसलिए बहनों नारी सिर्फ सती सावित्री नहीं होती नारी जरूरत पड़ने पर महाकाली भी बन सकती है। इसलिए तुम्हारे पति के लिए तुम्हें महाकाली बनना पड़े तो बन जाओ और सामने वाली को मारो घुमा कर ताकि आगे से वह आपके पति की तरफ देखने से पहले 10 बार सोचे। इसके बाद आपका पति अपने आप ठीक हो जाएगा यह लिख के ले लो।

और अगर बहनों आप ऐसे ही घर छोड़ छोड़कर भागती रही तो वह दूसरी लाता रहेगा उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

जिस महिला से आपके पति का चक्कर चल रहा है। उस महिला को आप सबक सिखाओ कि दूसरे के घर को तोड़ने का नतीजा क्या होता है और आप सही हैं तो यह समाज आपका साथ जरूर देगा। शासन प्रशासन भी आपका साथ देगा। ऐसे में चुप्पी नहीं साधनी चाहिए

क्योंकि बहनों पाप करना भी पाप है और पाप को बर्दाश्त करना भी पाप है। इसलिए नारी जाति बिल्कुल भी पाप बर्दाश्त ना करें।

बहनों अगर आपके पति का किसी महिला के साथ चक्कर है और उसकी वजह से आपका घर बिगड़ रहा है तो आप यह बिल्कुल भी बर्दाश्त ना करें वरना सब बर्बाद हो जाएगा। 

इसलिए वक्त रहते इसका सुधार करें इसके बाद आपकी लाइफ में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। आपके पति आपके साथ प्रेम से रहेंगे और आपकी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी।

बहनों आशा करती हूं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।

ऐसी ही रोचक जानकारी लेने के लिए होमपेज पर जाएं

आज के लेख में बस इतना ही मिलते हैं एक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखिए अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

 आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने