इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर जैसे ही फ्लाइट मोड का इस्तेमाल होता है, तो स्पीड क्यों बढ़ जाती है?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो
आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग!

आज मैं लेकर आई हूं एक कमाल की और इंटरेस्टिंग टेक्नोलॉजी फक्ट जिसे आप यूज़ तो रोज करते होंगे लेकिन इसके बारे में आप को जरा सा भी नालेज नहीं होगा।

जी हां दोस्तों आज बात होगी इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर जैसे ही फ्लाइट मोड का इस्तेमाल होता है, तो स्पीड क्यों बढ़ जाती है?

इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर जैसे ही फ्लाइट मोड का इस्तेमाल होता है, तो स्पीड क्यों बढ़ जाती है?


एरोप्लेन मोड का लक्ष्य क्या है आइए एरोप्लेन मोड के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

एरोप्लेन मोड के बारे में दोस्तों आप सभी लोगों ने  कभी ना कभी तो यह जरूर महसूस किया होंगा कि जब आपके फोन पर नेटवर्क बहुत कम हो जाता है 

और आप ने अपने फोन में एरोप्लेन मोड ऑन कर दिया हो और फिर थोड़ी देर बाद इस प्लेन मोड को ऑफ कर दिया हो ऐसा करते ही आपके फोन में इंटरनेट स्पीड या आपका नेटवर्क पहले के मुकाबले बढ़ जाता है।

एरोप्लेन मोड ऑन ऑफ करने से ही इंटरनेट स्पीड कैसे बूस्ट हो जाती है आखिर ऐसा क्या होता होगा कि एरोप्लेन मोड ऑन ऑफ करने मात्र से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है?

इसी प्रशन का जवाब और प्रशन के रहस्य को जानने के लिए चलिए अब हम मेन पॉइंट पर आते हैं।

दोस्तों इसके रहस्य को बताने से पहले मैं आप लोगों को फोन से जुड़े हुए नेटवर्क की बेसिक जानकारियां देने जा रही हूं

दोस्तों आप लोग तो जानते ही होंगे सभी फोन चौबीसों घंटे हम सभी को अच्छा और स्ट्रांग नेटवर्क देने का प्रयास करते है।

जिससे यह फोन सबसे नजदीकी नेटवर्क टावर से जुड़ने का प्रयास करता है और जूड़ भी जाता है।

दोस्तों इस फोन का काम सिर्फ एक अच्छे नेटवर्क टावर से जोड़ने का होता है इस कंडीशन में आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं तो आपके फोन का लोकेशन भी चेंज हो जाता है।

और आप जहां भी जाएंगे आपका फोन नजदीकी नेटवर्क टावर से जुड़कर आपका फोन आपको फूल  नेटवर्क देने का प्रयास करेगा।

तो दोस्तों अब यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कभी-कभी आपके फोन का नेटवर्क कनेक्शन अपने पुराने नेटवर्क कनेक्शन से फसा ही रह जाता है।

इस स्थिति में आप जितनी दूर जाते हैं उतना ही नेटवर्क कम होता जाएगा क्योंकि फोन का नेटवर्क पुराने नेटवर्क टावर से फस चुका है।

दोस्तों नेटवर्क कम होते ही आप प्लेन मोड को ऑन कर देते हैं फिर थोड़ी देर बाद उसको ऑफ कर देते हैं ऐसा करते ही आपके नेटवर्क कनेक्शन की स्पीड बढ़ जाती है

मतलब पहले से इंक्रीज हो जाती है ऐसा क्यों हो जाता है?

आइए जानते हैं इस रहस्य को:

इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर जैसे ही फ्लाइट मोड का इस्तेमाल होता है, तो स्पीड क्यों बढ़ जाती है?


दोस्तों आप में से शायद ही  किसी को ही यह पता होगा कि एरोप्लेन मोड का मतलब डिस्कनेक्ट होता है यानी कि सभी प्रकार के संपर्क  से दूर रहना होता है।

दोस्तों जैसे ही फोन में प्लेन मोड ऑन किया जाता है वैसे ही फोन सभी कनेक्टिविटी को ब्रेक कर देता है

फॉर एग्जांपल पहले से फंसी हुई नेटवर्क कनेक्शन को ब्रेक कर देती है और जब हम एरोप्लेन मोड को ऑन से ऑफ कर देते हैं

तो खुद अपनी सभी कनेक्टिविटी को सर्च करने लगता है मतलब फोन अपने लिए नया और नजदीकी कनेक्शन  सर्च करने लगता है नया कनेक्टिविटी मिलते ही फोन फुल नेटवर्क शो करने लगता है।

दोस्तों उम्मीद करती हूं  एरोप्लेन मोड से जुड़ी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी कि कैसे एरोप्लेन मोड ऑन ऑफ करने भर से फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है।

दोस्तों ऐसी ही इंटरेस्टिंग और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लेख में बस इतना ही

मिलते हैं एक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने