हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास टॉपिक जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे एक अच्छी और खुशनुमा जिंदगी जीने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
आइए जानते हैं:-
दोस्तों एक अच्छी जिंदगी जीने से पहले एक अच्छी जिंदगी के मायनो को समझना बहुत ही जरूरी है। हालांकि कुछ नियमों का पालन करके जिंदगी को और भी अच्छे तरीके से जिया जा सकता है।
लेकिन दोस्तों यह भी समझ लीजिए कि यह कोई जरूरी नहीं है कि आपको हर कदम पर सफलता ही मिले या फिर हर कदम पर आपको खुशी ही मिले।
दोस्तों सुख और दुख सिक्के के दो पहलू की तरह है और इन दोनों का होना बहुत ही जरूरी है। इन दोनों को साथ में लेकर आपको चलना होगा। इन दोनों को अच्छी तरह समझना होगा फिर 1 खुशहाल जिंदगी आराम से जी जा सकती है।
इसके साथ दोस्तों आपको पॉजिटिव सोच रखनी होगी।
हर परिस्थिति में जिंदगी में संतुलन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है ताकि आप सफलता की ओर बढ़ सको और जिंदगी को और भी अच्छी तरह से जी सको।
तो आइए जानते हैं एक अच्छी और बेहतर जिंदगी जीने के के कुछ खास नियम।
नंबर 1. आशावादी बने।
दोस्तों आशावादी का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आस लगा कर बैठ जाओ।
दोस्तों आशावादी होने का मतलब है किसी भी सिचुएशन में
अच्छा रिजल्ट देने से होता है।
आपने सुना ही होगा महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने कहा था जिंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके हो सकते हैं
पहला या तो आप यह सोच ले कि कोई भी चमत्कार नहीं है और उसके पीछे पड़ जाओ कि यह कैसे हुआ या फिर यह कैसे हो सकता है?
दूसरा यह मान लो कि सब कुछ चमत्कार हैं। उसे देखते रहो और महसूस करते रहो कि यह जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है।
नंबर 2. खुद को पूर्ण बनाएं।
दोस्तों एक बात याद रखिए कि अगर आपके खुद के पास ही कुछ नहीं है तो आप दूसरों को भला क्या दे सकते हैं?
यानी किसी दूसरे के बारे में कुछ भी बोलने से पहले या फिर किसी दूसरे के बारे में कुछ भी सोच बनाने से पहले खुद को काबिल बनाइए।
खुद को उसके लेवल पर लाने की कोशिश कीजिए और यह बात भी बिल्कुल सच है कि आप दूसरों को तब तक रोशनी नहीं दे सकते जब तक आपके खुद के पास रोशनी नहीं है। इसलिए सबसे पहले अपने आप को परफेक्ट बनाओ।
दोस्तों अपने आप को इतना काबिल बनाओ कि दूसरे लोग आपके बारे में कुछ भी कहने से पहले चार बार सोचे।
नंबर 3. दिन की शुरुआत सुविचार के साथ।
दोस्तों रोज सुबह उठकर आप खुद से क्या बोलते हैं आप जो भी सुबह उठकर सोचते हैं उसका असर आपके स्वभाव पर पूरे दिन रहता है।
काफी बड़ा प्रभाव छोड़कर जाता है आपका वह पहला विचार तो क्यों ना ऐसा किया जाए कि सुबह उठते ही आप कुछ अच्छी चीजें पढ़ो कुछ अच्छी वीडियो देखा। फिर उसे अच्छी ऐसी चीज करो जिससे आपका पूरा दिन बहुत ही अच्छा और खुशनुमा जाए। आप सुबह कुछ ऐसी लाइन पढ़ो जिस को रिपीट कर करके आपके अंदर एनर्जी और हैप्पीनेस आ जाए।
नंबर 4. अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उनसे कुछ सीखें:
दोस्तों हम इंसान हैं और गलतियां इंसान से ही होती हैं। लेकिन इसका यह मतलब यह कतई नहीं है कि हम गलती करते ही जाएं। इसका मतलब यह है कि हम उस गलती से कुछ सीख ले और उस गलती को दोबारा ना करें।
अपनी गलती से सीख लेना और उसे जिंदगी में दोबारा ना करना यह बेहद ही जरूरी है दोस्तों गलती सफलता की एक सीढी है जिसको पार किए बगैर आप आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए अपनी गलती को एक्सेप्ट करें और उससे कुछ सीख कर अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बनाए।
नंबर 5. जोखिम से ना डरे।
दोस्तों चांस तो सबको लेना पड़ता है जो सोच-समझकर उठाया जाए वह जोखिम नहीं निर्णय बन जाता है यानी हमारा डिसीजन बन जाता है। इसलिए किसी भी प्रॉब्लम से पीछे मत भागिए।
दोस्तों सोचिए आपकी जिंदगी में कुछ भी एक्साइटेड नहीं है आप एक कॉमन मैन की तरह जिंदगी को जिए जा रहे हैं क्योंकि आप अपनी जिंदगी को डर के साए में जी रहे हैं।
आपको अंदर से एक डर लगा रहता है कि मैं कहीं कुछ गलत ना कर बैठूं इस डर के साए से ही आपको आगे निकलना है।
याद कीजिए वह आखिरी पल जब आपने ऐसे बहुत सारे अवसरों को खो दिया होगा जहां पर आप सक्सेस हो सकते थे।
नंबर 6. अवसर का महत्व समझे।
दोस्तों अगर आप यह सोचेंगे कि मैं सफल कैसे होता मेरे पास तो ना कोई सुविधा है ना मेरे पास पैसे हैं ना मेरा नसीब है। तो आप खुद को धोखा दे रहे हैं। क्योंकि कभी ना कभी हर किसी को वह अवसर जरूर मिलता है। किसी को कम तो किसी को ज्यादा मिलता है।
दोस्तों इन अवसरों को पहचानना उन पर ध्यान देना यही तो सफलता का पहला कदम होता है और उसे पाने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है कि आप जो भी करेंगे उसमें अपना बेस्ट देंगे।
नंबर 7. खुद को प्रेरित करते रहें।
दोस्तों नकारात्मक सोच और विचारों से बचने का सबसे अच्छा उपाय हैं कि आप खुद को मोटिवेट करते रहो।
कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है आप खूब दे को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाए रखें।
अपने अंदर एक एनर्जी को फील करते रहोऔर मैं तो आपको यह कहना चाहूंगी कि आप उन सभी चीजों की मदद ले। आप को प्रेरित करती हैं, इंस्पायरर करती हैं आगे बढ़ने के लिए जैसे कि किसी महापुरुषों के कहे हुए विचार या कोई मोटिवेशनल बुक।
नंबर 8. नया सीखने का जज्बा।
दोस्तों अपने आपको हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रखें वैसे कुछ नया सीखने के लिए बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं। होती बस आपके अंदर सीखने का जज्बा होना चाहिए।
आपके अंदर अनर्जी होनी चाहिए वैसा स्वभाव होना चाहिए कि मैं यह कर लूंगी। मुझे कुछ नया सीखना है, मुझे कुछ नया जानना है। अगर मैं कोई वीडियो देख रही हूं, कोई बुक पढ़ रही हूं तो मुझे उसको अच्छे से देखना है पढ़ना है और उसमें से कुछ सीखना है। इसलिए कुछ नया सीखने की लगन हमेशा आपके अंदर होनी चाहिए।
नंबर 9. खुलकर जिंदगी जीएं।
दोस्तों जिंदगी को यह सोचकर जीवो की सिर्फ तुम ही तुम हो और तुम हर दुख तकलीफ से ऊपर हो अगर गम आए तो उसे भी खुशी के साथ जीना सीखो।
कुछ ऐसा करो कि दुखी आदमी के चेहरे पर मुस्कान आ सके और जरूरतमंद की मदद करें सबको खुशी बांटते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपकी जिंदगी वरदान सी बन जाएगी और आपकी जिंदगी सबसे आसान बन जाएगी।
दोस्तों आशा करती हूं जिंदगी को खुशनुमा बनाने के यह तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे और अगर आप इनमें से एक भी तरीका अपने लाइफ में उतारेंगे तो आप एक खुशहाल और टेंशन फ्री जिंदगी जिंदगी जी सकते हैं।
दोस्तों ऐसी ही इंटरेस्टिंग और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लेख में बस इतना ही
मिलते हैं एक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।