हैलो दोस्तों कैसे हैं आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है।
मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
दोस्तों मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद जरूरी!
तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास टॉपिक जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे!
दोस्तों आज हम आपको डायबिटीज शुगर को जड़ से खत्म करने का बिल्कुल आसान उपाय बताएंगे इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
दोस्तों आपको शुगर हो गई है और आप किसी से भी सुन कर दवा खा रहे हैं और आपको उसका बिल्कुल भी पता नहीं है कि इस दवा से शुगर पूरी तरह ठीक होगा या नहीं।
और क्या कोई इस दवा पर रिसर्च हुआ है कि शुगर को परमानेंट जड़ से खत्म कर सकती है या नहीं इसकी जानकारी हुए बिना आप दवाई लेना शुरू कर देते हैं।
लेकिन आपकी शुगर बढ़ती जा रही है धीरे-धीरे उस दवा से कुछ समय के लिए कंट्रोल हुई थी। फिर 100, 150, 200, 300, 400, 500 तक आपकी शुगर पहुंच गई है।
आपका वेट कम होने लग गया है, नजर आपकी कमजोर होने लग गई है और पेट आपका बढ़ने लग गया है और पुरुषों में कमजोरी आ गई है।
औरतों में बांझपन जैसी तकलीफें आ जाती है खारे शुरू हो गई है जो बंद हो नहीं होती है।
दोस्तों आज मैं खासकर शुगर में यह एक ऐसा इलाज बताने जा रही हूं जिससे आपका शुगर तो नॉर्मल होगा ही होगा। शुगर तो आप 99% इस इलाज से ठीक कर ही लेंगे। लेकिन शुगर के साथ-साथ जो आपके शरीर में नुकसान चल रहे थे शुगर की वजह से आपके दिमाग पर असर, आपके जननाग पर असर, आपकी नजर का कम होना, आपके वेट के ऊपर आप की नसों के ऊपर आपके गुर्दे के ऊपर उन सबको भी ठीक कर सके।
यह जो घरेलू नुस्खा है इसमें आपको सिर्फ त्रिफला चूर्ण लेना है। दोस्तों त्रिफला चूर्ण के ऊपर बहुत से रिसर्च हो चुके हैं कि इसके अंदर ऐसे आक्सीडेंट, ऐसे मिनरल ऐसे विटामिन है जिनको लेने से सारा शरीर डिटॉक्स हो जाता है।
इससे दोस्तों शरीर मे खून पूरा साफ होने लग जाता है और इससे जो शुगर जैसी बीमारियां हैं वह तो कंट्रोल होती ही है। पर जो दूसरी दवाइयां काम नहीं करती है कि आपका शुगर तो नॉर्मल हो गया वह भी कुछ समय के लिए धक्के से कंट्रोल कर लिया।
जो शुगर के साइड इफेक्ट होते हैं उनका नॉर्मल होने के बाद पता लगता है कि इसके तो गुर्दे खराब हो गये इसके तो ब्रेन में कैंसर जैसी दिक्कत आ गई है।
इसके पेट में गांठ बन गई है इसका लिवर फैटी हो गया है तो यह जो साइड इफेक्ट है इसे कोई दवा दूर नहीं करती है शिवाय त्रिफला के।
दोस्तों इसके साथ-साथ और भी जो टेस्ट आपने करवाए हैं उनको भी नॉर्मल करता है। यह बहुत ही बढ़िया रामबाण नुस्खा है और यह पूरा साइंटिफिकली अप्रूव्ड है।
दोस्तों आप त्रिफला का सेवन करेंगे तो त्रिफला का सेवन करने के साथ ही आपकी जो शुगर है वह पूरे तरीके से ठीक होने लग जाएगी, पेशाब बार बार जाना भी बंद हो जाएगा। खाना खाने के बाद वाली शुगर भी कंट्रोल हो जाएगी।
दोस्तों खाली पेट जो आपकी शुगर 150 से ऊपर होने लग गई थी वह भी कंट्रोल हो जाएगी वेट भी आपका वहीं पर रुक जाएगा। आप एक्टिव हो जाएंगे आप हेल्थी हो जाएंगे जो नसों में सुन्नापन था वह ठीक हो जाएगा।
डिप्रेशन घबराहट होने लग गई थी आपको वह भी ठीक हो जाएगी और जो कोई खरोच या जख्म हो गया था वह भी इससे परमानेंट ठीक हो जाएगा।
तो दोस्तों त्रिफला को लेना कैसे है यह भी हम आपको बताते हैं इसको लेने का बहुत ही आसान और सिंपल तरीका यह है जिसे आप यूज कर सकते हैं।
दोस्तों इसको लेने के लिए आपको एक चम्मच त्रिफला चूर्ण रात को पानी के अंदर भिगो देना है। सुबह उठकर खाली पेट इस पानी को अच्छी तरह मिलाकर एक मिक्सी में डालकर 5 से 10 मिनट तक इसको घुमाते रहे ताकि अच्छे से गुल मिल जाए।
दोस्तों अब आप इस सारे लिक्विड को छान लें। इसमें से आधा गिलास आप सुबह उठने के बाद पिएं। खाना खाने से पहले खाली पेट और आधा गिलास रात को खाना खाने के बाद सोने से पहले पिए।
तो आप पाएंगे कि एक-दो दिन के अंदर ही इसका असर शुरू हो जाएगा। आपके फैटी लीवर की समस्या भी रुक जाएगी, लिवर खराब नहीं होगा, कैंसर नहीं होगा, गुर्दे खराब नहीं होंगे।
और आपकी हेल्प पर्फेक्ट रहेगी दिमाग में किसी तरह का कोई कैंसर नहीं बनेगा। नसों का सुन्नापन नहीं होगा यह सारी चीजें आपके साथ होंगी ही नहीं आप एक स्वस्थ और निरोगी काया के मालिक बन जाएंगे।
तो दोस्तों आप एक बार त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल जरूर करें।
दोस्तों आशा करती हूं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए।
आज के लेख में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखिए अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।