हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो
आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगी नकसीर नाक से रक्त बहना को रोकने के तीन बेहतर उपाय ऐसे 3 उपाय बताऊंगी जिस से नकसीर का आना हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
दोस्तों गर्मियों के मौसम में अफसर नकसीर आ जाती है सर्दियों के मौसम में भी अफसर नकसीर आने की प्रॉब्लम देखने को मिलती है।
नकसीर आने की परेशानी किसी भी उम्र में आ सकती है चाहे वह 8 से 10 साल का बच्चा हो या युवा हो या वृद्ध हो।
दोस्तों वैसे तो नकसीर आने की परेशानी उन लोगों में आती है जिनका पित्त कुपित होता है यानी कि एक दोष बढ़ा हुआ होता है।
दोस्तों पित दोस्त के बढ़ने से नकसीर आने की प्रॉब्लम हो जाती है।
ऐसे में उन्हें ज्यादा गर्मी वाली चीजें नहीं खानी चाहिए।
गर्मी के दिनों में ज्यादा धूप में निकलना चाहिए।
और उन्हे मिर्च मसालों वाले भोजन से दूर रहना चाहिए।
चलिए दोस्तों अब हम बताते हैं आपको यह 3 उपाय:-
उपाय नंबर. 1 आधा किलो फुल क्रीम का दूध ले और उसमें जामन लगा कर रख दे दही जमाने के लिए।
दोस्तों ध्यान रहे हैं ज्यादा जामन ना डालें वरना दही खट्टा हो जाएगी क्योंकि हमें दही मीठा ही रहना है।
दही को पीने से पहले इसको अच्छी तरह बिलो ले इतना बिलोय की झाग से आने लगे मक्खन न निकले ऐसा जैसे मक्खन निकालने वाला है उसी वक्त बिलोना बंद कर दें।
दोस्तों अब इस लस्सी का प्रयोग नाश्ते में लगातार 15-20 दिन तक करें। इसमें नमक जीरा कुछ नहीं डालना है आप चाहे तो कोरी कांड डाल सकते हैं क्योंकि कोरी खांड तस्वीर मैं ठंडी होती है।
उपाय नम्बर 2. दोपहर के भोजन में एक से दो चम्मच गाय का शुद्ध देसी घी खाएं। आप हर समय अपनी दाल सब्जी में एक से दो चम्मच गाय का शुद्ध देसी घी जरूर डालें।
या हमेशा ही गाय के शुद्ध देसी घी का प्रयोग करें यह दोनों उपाय पित्त का नाश करने मैं मदद करते हैं क्योंकि नकसीर आने में पित्त का बहुत बड़ा रोल होता है।
उपाय नंबर 3. रात को सोते समय रोजाना गाय का शुद्ध देसी घी गुनगुना करके नाक में डाले क्योंकि नाक के अंदर की झिल्ली मैं ड्राइनेस होती है वह इस घी के डालने से चिकनी हो जाती है इससे नकसीर को रोकने में काफी मदद मिलती है।
दोस्तो आशा करती हूं आपको आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके आसपास आपके परिवार में कोई नकसीर से पीड़ित व्यक्ति है तो उसको यह उपाय बताकर उसकी मदद करें।
आज के लेख में बस इतना ही मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ अब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।