हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो
आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग!
दोस्तों हमारा आज का टॉपिक है जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है?
जी हां दोस्तों इसके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे।
आइए जानते हैं जीमेल और ईमेल का अंतर:-
दोस्तों अगर आप से कोई पूछता है कि ईमेल क्या है और जीमेल क्या है?
जिन लोगों को पता होगा वह बता देंगे और जिन लोगों को नहीं पता होगा उनको मैं बता देती हूं।
दोस्तों पहले के टाइम में क्या होता था जब कोई संदेश हमें किसी के पास पहुंचाना होता था तो हम डाक विभाग का सहारा लेते थे।
हमें एक लेटर लिखना होता था और डाक विभाग का डाकिया हमारे लेटर को दूसरी जगह पहुंचाता था इतना ही अंतर डाकिया और हमारे लेटर में हैं
और इतना ही अंतर है ईमेल और जीमेल में।
आईए इसको और विस्तार से समझते हैं:
दोस्तों पहले जानते हैं ईमेल क्या है?
ईमेल की फुल फॉर्म है इलेक्ट्रॉनिक मेल यानी कि कोई भी संदेश इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से भेजा या मंगाया जाता है।
उसे हम इलेक्ट्रॉनिक मेल या ई-मेल कहते हैं।
ईमेल बनाने के लिए हमें वेबसाइट की जरूरत होती है जिसमें काफी लोग जीमेल यूज़ करते हैं
याहू यूज करते हैं काफी ऐसी वेबसाइट है जिससे आप अपनी ईमेल आई डी बना सकते हैं।
अब समझते हैं जीमेल क्या है?
जीमेल एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप ईमेल भेजने के लिए कर सकते हैं मान लीजिए आपके पास कोई ईमेल आईडी है और आपको कोई यहां पर संदेश पहुंचाना है
तो आप उसे कैसे पहुंचाएंगे उसके लिए आपको एक सर्विस की जरूरत पड़ेगी जैसे कि वेबसाइट जैसे कि याहू भी यूज़ कर सकते हैं और जीमेल भी यूज कर सकते हैं
तो यह होता है जीमेल और ईमेल फॉर एग्जांपल आपको मैं एक एग्जांपल देती हूं आपके पास एक लेटर है वह आपको किसी के पास पहुंचाना है तो आपको किसी डाकिए की जरूरत पड़ेगी
तो डाकिए की मतलब कि एक सर्विस की आपको जरूरत पड़ेगी या वेबसाइट की।
आप चाहे तो याहू यूज करेंगे या जीमेल यूज़ कर सकते हैं
सिर्फ इतना ही फर्क है ईमेल में और जीमेल में
और एक चीज मैं आपको यहां पर बता देती हूं अगर आप जीमेल यूज़ करते हैं तो वहां पर अपनी एक आईडी बनाएंगे तो वहां पर आप जीमेल आईडी बनाएंगे तो नाम आता है
जैसे कि मैंने अपनी ईमेल आईडी बनाई है thebetterlives@gmail.com तो वह होती है हमारी ईमेल आई डी
और जीमेल आईडी एक सर्विस होती है जो हम एक संदेश को दूसरे तक पहुंचाने में हमारी मदद करती है तो यह अंतर होता है इन दोनों में ईमेल में और जीमेल में।
ईमेल आईडी के लिए आपके पास काफी वेबसाइट है जिनसे आप ईमेल आईडी बना सकते हैं जैसे याहू है जीमेल है और जो लोग वेबसाइट बनाते है तो वह अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाते हैं।
ई-मेल आप बहुत सारी आईडी से बना सकते हैं और जीमेल जो है यह एक सर्विस है याहू जो है यह भी एक सर्विस है।
तो दोस्तों आपकी समझ में आ गया होगा जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है दोस्तों आशा करती हूं आपको gmail और email का अंतर अच्छी तरह समझ में आ गया होगा
मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।