कर्ज लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि कर्ज लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

हम कर्ज तब लेते हैं जब हमें कोई देने के लिए तैयार होता हैं!

हम कर्ज तब नहीं लेते जब हमें उसकी जरूरत होती है।
हम कर्ज तब लेते हैं जब सामने वाला हमें देने के लिए तैयार होता है।

हम अपने काम में व्यस्त रहते हैं और सामने वाला हमें बोलता है कि सर मैं आपको  क्रेडिट कार्ड देना चाहता हूं आप लक्की विनर हैं!

वह बोलता है कि आपने यह जीता है और हम आपको लाइफटाइम फ्री कार्ड देने वाले हैं!

कर्ज लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


जैसे हमें यह पैसे मुफ्त में मिलने वाले हैं मैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करूगा और मुझे कार्ड मिलेगा! और मैं जैसे चाहु वैसे इस्तेमाल करूंगा और ऐसा सोच कर क्रेडिट कार्ड के झमेले में पड़ जाते हैं।

ऐसे बहुत से लोगों के पास फोन कॉल आए होंगे कि हम आपको फ्री पर्सनल लोन दे रहे है आपके प्रोफाइल को देखकर हम आपको 5,00,000 का लोन देंगे।
ऐसे बोलते हैं जैसे खैरात बांट रहे हैं और हम लोन  लेते भी हैं।

तो लोन किसी भी तरह का हो जैसे पर्सनल लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, और होम लोन। लोन किसी भी तरह का हो लेने से पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल पुछने चाहिए।

अगर आपको इन सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं तो आपको किसी तरह का कर्ज नहीं लेना चाहिए।
आज इस पोस्ट में मैं आपको 5 सवालों का जवाब करने वाली हूं जो आपको खुद से पूछने चाहिए।
 
इससे पहले आप बैंक से किसी भी तरह का क्रेडिट लें मैं आप से चर्चा करूंगी।

अगर आपको बिजनेस करना है या कुछ करना है जॉब करना है किसान बनना है इसके लिए सारी जानकारियां यहां पर उपलब्ध हैं अब हम विषय पर आते हैं।

मैं बात करने वाली हूं उन 5 सवाल की जो हमें खुद से  पूछने चाहिए किसी भी लोन को अप्लाई करने से पहले। चलो हम देखते हैं उन सवालों को।

कर्ज लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


सवाल नंबर 1.क्या  सच में आपको इस लोन की जरूरत है?
 
जी हां मैं इसलिए ही कहती हूं कि जब हमें कोई लोन देने के लिए तैयार होता है इसलिए नहीं की हमें जरूरत है बल्कि इसलिए कि वह हमें देना चाहता है।
यह आप खुद से पूछिए कि इन पैसों का आप क्या करने वाले हैं? क्या सच में आपको इसकी जरूरत है?

या बस इसलिए ले रहे है कि कोई आपको लोन देना चाह रहा है। फ्री अप्रूव्ड लोन है बस इसलिए लेना चाहिए?

वैसे लोन लेना गलत बात नहीं है लेकिन आपको इसकी जरूरत नहीं है और फिर भी आपको कोई देना चाह रहा है तो नहीं लेना चाहिए यह गलत है क्योंकि  वह अपना बिजनेस कर रहा है।

जरा सोचिए वह आपको पैसे देना चाह रहा है जरा सोचिए अगर वह अपने पास रखेगा तो उसको ब्याज नहीं मिलेगा। अगर वह पैसा आपको देता है तो उसे ब्याज मिलेगा है ना!

इसलिए वह क्या करते हैं कि जिसको पैसे  चाहिए होते हैं और कोई लोन लेना चाहता है वह उन्हें लोन नहीं देंगे क्योंकि उन्हें पता है कि वह लौटाएंगे नहीं और वह आपको पैसे तब देते हैं जब आपको जरूरत नहीं होती 

क्योंकि उन्हें पता है कि आप अच्छे बंदे हैं आप पैसे लौटाएंगे। आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे रखने के लिए उन्हें ब्याज देंगे या अनचाही चीजों पर यह पैसे खर्च करेंगे।

जिस दिन आप लोन लेते हैं और अपनी पत्नी को जाकर बताते हैं कि इस बैंक से इस बंदे ने मेरे को कॉल किया और पता है इस बंदे ने मुझसे कहा कि इस बैंक से आपको 5,00,000 का फ्री अप्रूव्ड लोन मिला है

तो वह कहेगी कि हम सोना क्यों नहीं ले लेते? तो आप जाकर सोना खरीद लेते हैं और उस राह पर जाकर आप कर्ज के जाल में फस जाते हैं यही कर्ज के जाल में फंसने की शुरुआत है।

मैं चाहता हूं कि आप उससे दूर रहें।
मैं चाहता हूं कि आप कोई भी कर्ज लेते समय सावधान रहें तो अपने आप से पूछें कि क्या आपको सच में इसकी जरूरत है?

सवाल नंबर 2. दूसरा सवाल यह करना चाहिए कि यह अच्छा लोन है या बुरा लोन है? 

अच्छा लोन या बुरा लोन क्या होता है?

हमारी एक कहावत है कन्नड़ भाषा में अगर आपको पैसे उधार लेने हैं तो पैसे उधार ले और घी खाने का मजा ले।

मतलब आप ऐसो आराम की जिंदगी बिताएं इसका यही मतलब होता है।

लेकिन मेरा कहना यह है कि अगर आपको भी घी खाना है तो उसे खरीदीए मत उसके लिए उधार मत लीजिए उससे अच्छा यह होगा कि आप उधार लेकर गाय खरीदे और खुद ही घी बनाए यह ज्यादा अच्छा रहेगा।
इसका मतलब यह होगा कि आप एक संपत्ति बना रहे हैं।

चलिए जानते हैं अच्छा कौन-कौन सा है?

अच्छा लोन वह होता है जब उधार लेते हैं आप कुछ खरीदने के लिए। प्रॉपर्टी हो या घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए या बिजनेस  करना हो या बिल्डिंग बनाने के लिए हो एजुकेशन लोन हो यह सब अच्छे लोन है यह आपकी  तरक्की के लिए हैं

लेकिन जब आप फॉरेन ट्रिप पर जाने के लिए शादी करने के लिए जन्मदिन मनाने के लिए सालगिरह मनाने के लिए लोन लेते हैं तो यह बुरे लोन हैं।

इसमें अपना पैसा बर्बाद मत कीजिए इससे आपको मुश्किल होगी।

सवाल नंबर 3. हमें अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या हम उसे लौटा सकते हैं जो हम लोन ले रहे हैं?

क्योंकि ले रहे हैं क्योंकि आपको कोई दे रहा है लेकिन आप उसको लौटाएंगे कैसे?

आपकी परिस्थिति है कि  आप उसे लौटा पाए? 

कहां से लाएंगे पैसे?

कहां से आप उसको  लौटाएंगे?

यह सवाल आपको खुद से पूछना चाहिए अगर आप के पास लौटाने के लिए कोई साधन नहीं है तो आप कर्ज के जाल में फंसने वाले हैं।

इसलिए अपने आप से यह पूछना जरूरी है कि क्या आप उसे लौटा पाएंगे?

क्या आपके पास बहुत कैश पड़ी है?

बहुत से लोग सोचते हैं कि सर मेरी सैलरी 100000 है मैं आराम से लौटा सकता हूं।

सही है 100000  सैलरी है लेकिन इसमें से 80000 तो जरूरी खर्चे के लिए जा रहे हैं 10000 तो स्कूल की फीस भरनी है किराया देना है,ईएमआई, जैसे घर खर्चों में जा रहे हैं।

अगर आप फिर से नया लोन लेते हैं तो उसे कैसे लौटाएंगे। इसलिए अपने आप से पुछिए क्या आपके पास फ्री केश फलो है? जिससे आप इसे लोटा पायेंगे।

सवाल नंबर 4. अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या आप योग्य हैं मतलब आपको लोन मिलेगा?

क्या आपके पास सभी आईडी प्रूफ के कागजात हैं?

आप का क्रेडिट स्कोर कैसा है?

क्या आपने पहला लोन लौटाया है?

अगर आपने पिछला लोन नहीं लौटाया होगा तो आपको किसी तरह का लोन नहीं मिलेगा और कोई भी कंपनी आपको लोन नहीं देगी।

सवाल नंबर 5. आपको पूछना चाहिए कि क्या आप लोन लेने के योग्य है और यह बात आप उस आदमी से पूछिए जो आपको लोन दे रहा है।

इंटरेस्ट रेट क्या है?

मुझे कितने पैसे भरने पड़ेंगे?

प्रोसेसिंग फ्री क्या है?

कोई प्रीक्लोजर चार्ज है?

यह सब उस से पूछिए। 
आपको कोई पैसे देना चाहता है मत लीजिए मैंने देखा है बहुत सारे लोग बहुत ज्यादा ब्याज भरते हैं 3% महीने 4% हर महीने 5% हर महीने कुछ लोग ऐसे होते हैं क्रेडिट कार्ड और एटीएम से पैसे निकालते हैं जिसका चार से 5% हर महीने पैसे भरते हैं।

ब्याज का यह पागलपन है सिर्फ पागलपन इस जाल में मत फंसिए।
आपको  जब भी लोन लेना है जब भी आपको पैसे बचाने हैं। 
आपको अपना फाइनेंस संभालना है आपको अपने कर्ज के जाल से बाहर निकलना है।

आपको बिजनेस करना है आपको अपना कैरियर शुरू करना है इन सबके लिए आपको जवाब मिलेंगे देखिए एक बार सोचिए कि हमारे देश  में कुछ अल्ट्रा रिच लोग हैं जो अरबों खरबों के मालिक होते है।

और फिर  वो लोग हैं जो गरीबी रेखा के नीचे होते हैं। बीपीएल कार्ड वाले हम सब बहुत मेहनत कर रहे हैं कुछ तो बात होगी जिससे वह लोग इतने कामयाब बने।

कुछ तो बात होगी जो यह लोग इतने कामयाब बने।
आपको पता है! यह लोग कैसे कामयाब हुए आपको खुद से पूछना चाहिए।

वह कारण वह राज जिससे ये कामयाब बने।
मैं चाहती हूं कि आप सीखे अगर एक बंदा अरबपति बन सकता है तो बाकी लोग भी बन सकते है।

दोस्तों  आशा करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लिए बस इतना ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने सफाई का विशेष ध्यान रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

"2 गज दूरी मास्क है जरूरी"

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने