हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो
आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग!
दोस्तों आज हम आपको कुछ सुंदर और प्यारी बाते बताएंगे जो आपकी नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ आपके दिमाग को भी शांत करेंगी।
नंबर 1. अपनी वैल्यू को समझें।
दोस्तों हमें बात उसी इंसान से करनी चाहिए जो हमें पसंद करते हैं।
जबरदस्ती किसी से बात करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि अपनी इज्जत अपने हाथ में होती है।
नंबर 2. किसी की हद से ज्यादा ना माने।
बिना किसी मतलब के लोग हमें सलाह देते फिरते हैं। और अगर मदद की बात आ जाए तो कोई साथ नहीं देता।
ज़िन्दगी अपने हौसले पर जीनी चाहिए ना कि दूसरे के इशारे पर।
नंबर 3. कम से कम झूठ बोलने की आदत डाले।
झूठ का कोई अंत नहीं होता आप इसको जितना बोलोगे उतनी ही आपको इसकी लत लगती जाएगी
जैसे रात के बाद दिन निकलता है उसी तरह झूठ का भी अंत होता है।
झूठ इतना बोलो जितना आप बाद में बर्दाश्त कर सको।
नंबर 4. अपनी इच्छाओं को काबू में रखो।
क्योंकि इचछाओ का कोई अंत नहीं होता।
एक खत्म नहीं होती दूसरी तैयार हो जाती है जितनी ज्यादा इच्छाएं होंगी उतनी ही ज्यादा आपको परेशानी होगी।
नंबर 5. ज्यादा दोस्त ना बनाएं।
क्योंकि जख्म हमें वही लोग देते हैं जो हमारे बेहद करीब होते हैं जो इन्सान हमें हद से ज्यादा जख्म दे जाता है वह जिंदगी भर याद रहता है इसलिए ज्यादा दोस्त ना बनाएं कम से कम दोस्त बनाएं।
नंबर 6. जरूरत से ज्यादा समझदार मत बनो।
समझदार बनो अपने लिए ना कि दूसरों पर हक़ जमाने के लिए क्योंकि कोई भी बात उसके दायरे में कहो तो ही अच्छी लगती हैं।
नंबर 7. सुबह और शाम का महत्व समझो।
हर सुबह एक नई जिम्मेदारी होती है काम करने की रिश्ते निभाने की और कुछ नया करने की
और हर शाम होती है यह देखने के लिए कि हमने आज पूरे दिन में क्या किया।
नंबर 8. काम को समय पर पूरा करो।
जो काम आपको करने चाहिए उसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए।
जो काम आपको करने चाहिए और फिर भी आप नहीं कर रहे इसके लिए अपने आप को तैयार रहना चाहिए क्योंकि बहुत सारे काम हैं जो आपको करने चाहिए लेकिन आप कर नहीं रहे हो।
नंबर 9. खुद को कमजोर मत मानो।
आप कोई भी काम कोई भी बिजनेस कर सकते हो उसके लिए अपने आपको तैयार रखो।
कभी यह मत बोलो कि यार यह मुझसे नहीं होगा क्योंकि आप कर सकते हो हमेशा अपने आप को पॉजिटिव रखो।
दोस्तों यह थी हमारी कुछ अच्छी और प्यारी बातें आशा करती हूं आपको पसंद आई होंगी और आप जरूर इनसे कुछ सीखेंगे।
आइए एक बार फिर नजर डालते हैं अपनी अच्छी और प्यारी बातों पर:-
नंबर 1. अपनी वैल्यू को समझें।
नंबर 2. किसी की हद से ज्यादा ना माने।
नंबर 3. कम से कम झूठ बोलने की आदत डाले।
नंबर 4. अपनी इच्छाओं को काबू में रखो।
नंबर 5. ज्यादा दोस्त ना बनाएं।
नंबर 6. जरूरत से ज्यादा समझदार मत बनो।
नंबर 7. सुबह और शाम का महत्व समझो।
नंबर 8. काम को समय पर पूरा करो।
नंबर 9. खुद को कमजोर मत मानो।
दोस्तों ऐसी ही इंटरेस्टिंग और महत्वपूर्ण पोस्ट के साथ हम फिर मिलते हैं तब तक के लिए अपना ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।
Tags:
Expensive Knowledge
Health
Healthy Knowledge
Historical Facts
Home Remedies
Ice Cream
Internet Ki Duniya
Knowledge
Occasions
Online Shopping