गोरिल्ला ग्लास पहले से होने पर फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाने की जरूरत है या नहीं?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट।

आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

आज मैं आपको बताऊंगी कि फोन के स्क्रीन पर स्क्रीन गार्ड लगाने की जरूरत है या नहीं?

गोरिल्ला ग्लास पहले से होने पर फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाने की जरूरत है या नहीं?


क्या आपको स्क्रीन गार्ड लगाना चाहिए क्योंकि आपके फोन में तो पहले से ही गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी है?

आज मैं आपको इससे संबंधित सारे सवालों के जवाब देने का प्रयास करूंगी।
सबसे पहले मैं आपको यह बता दो की ना तो गोरिल्ला ग्लास वाली बनाने वाली कंपनी यह नहीं कहती है कि हमारा जो ग्लास है वह सक्रेच प्रूफ है। वह कहती है कि हमारा जो ग्लास है वह सक्रेच रजिस्ट्रेंट्स है। इसका मतलब यह कि यह काफी हद तक सक्रेच को रोकेगा।

अगर आपके फोन में सामान्य ग्लास है और उस पर सक्रेच पड़ जाते हैं तो वह गोरिल्ला ग्लास की वजह से नहीं पड़ेंगे।
मेरे कहने का अभिप्राय यह नहीं है कि गोरिल्ला ग्लास पर कभी भी स्क्रैच नहीं पड़ेंगे। गोरिल्ला ग्लास पर भी सक्रेच पढ़ सकते हैं।

मैं आज आपको बताऊंगी कि ऐसा क्यों होता है।
इसके लिए मैं आज आपको बताती हूं कि इसके लिए एक मापक है कठोरता का।

इस मापक में एक नंबर दिया जाता है कठोरता को मापने के लिए। जिसमें 0 का मतलब होता है सबसे कम कठोर।
10 दस का मतलब होता है सबसे कठोर क्षमता वाला ग्लास।
गोरिल्ला ग्लास पहले से होने पर फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाने की जरूरत है या नहीं?
iStock 


मान लीजिए आप ने फोन लिया है उसका मेटेरियल है 5 अगर आप पांच नंबर वाले गोरिल्ला ग्लास पर 5 से कम नंबर के मेटेरियल से सक्रेच लगाएंगे तो उस पर कोई भी सक्रेच नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप 5 नंबर से ज्यादा मेटेरियल से उस पर स्क्रैच लगाएंगे तो सक्रेच लग जाएगा।

जैसे की हम उदाहरण के लिए लेते हैं-कोपर का नंबर होता है 4 या 3 के आसपास है और स्टील का नंबर है 5 के आसपास, तो अगर आप स्टील की वस्तु से 5 नंबर वाले गोरिल्ला ग्लास पर स्क्रैच लगाएंगे तो सक्रेच आएंगी। अगर आपको पर के मेटेरियल से इस पर सक्रेच लगाएंगे तो उस पर स्क्रैच नहीं लगेगा।

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है या गोरिल्ला ग्लास एक हो या दो या चार हो और जो ट्रक नेटेंट ग्लास है उनका जो नंबर आता है सबसे कठोर जो होता है वह आता है करीब-करीब 6 या के बीच में।

गोरिल्ला ग्लास 3 और 4 में अंतर सिर्फ इतना है कि उसी कठोरता को बरकरार रखा गया है लेकिन ग्लास की जो मोटाई को थोड़ा कम कर दिया गया है और ग्लास को थोड़ा लचीला बना दिया गया है।

दोस्तों एक चीज ऐसी है जिसकी वजह से फोन के गिलास पर स्क्रैच आ सकते हैं। आपको ऐसा लगेगा ही नहीं उसकी वजह से, वह है सेंट। उसमें क्वार्ट्ज होता है उसका नंबर होता है 7और 8 के बीच में।

अब आप सोच कर देखिए कि आपके फोन पर गंदगी है और आपने उसको साफ करने की कोशिश की तो उन सेंट पार्टिकल्स की वजह से आपके फोन की सकरीन पर बहुत ही आम बात है।

तो आप फोन को कितना ही ध्यान से रख ले उस पर स्क्रैच आ ही जाते हैं इन हालातों में आपको क्या करना चाहिए?

जब आपको लगे कि मेरे फोन पर गंदी है तो आप उसे हाथ से साफ ना करें पहले आप उसको फूंक से हटाए, उसके बाद एक नरम कपड़े से उसको साफ कर दे।

दोस्तों यह तो थी स्क्रीन की अलग-अलग किस्मों के बारे में।फोन पर कैसे सक्रेच पड़ते है और कैसे नहीं पड़ती।

अब मैं आपको उदाहरण के साथ बताती हूं कि आप स्किन गाइड का इस्तेमाल करें या ना करें?

पहली सलाह तो मेरी यही होगी कि आप इसका इस्तेमाल करें।
अगर आप एक 5 हजार का फोन खरीदते हैं कुछ दिनों बाद उसमें सक्रेच आ जाते हैं तो आपको नुकसान होगा अगर आप अपने फोन को बचाना चाहते हैं तो आप स्क्रीन गार्ड जरूर ले।

आज के लिए इतना ही उम्मीद करती हूं आप अपने फोन को सक्रेच होने से बचाने में कामयाब रहेंगे।

दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। ऐसी ही नई और बेहतरीन जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लेख में बस इतना ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।

आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।


एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने