क्या तंत्र विद्या सच में काम करती है?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

दोस्तों आज हम आपको तंत्र विज्ञान से जुड़ी कुछ जानकारियां देंगे

तन्त्र मन्त्र भूत प्रेत यह सब क्या है आज हम आपको इनके बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे।

क्या तंत्र विद्या सच में काम करती है?


क्या यह तंत्र मंत्र या हम पर किसी ने कुछ कर दिया?
 
हमारा काम बांध दिया? 

किसी ने कुछ खिला दिया?

दोस्तों कुछ लोग इसको अंधविश्वास कहते हैं कुछ लोग कहते हैं कि यह बातें सही है।

दोस्तों जैसे कि यह सारा संसार एक एनर्जी से बना हुआ है।
सजीव निर्जीव जो भी वस्तु है सब में एनर्जी मौजूद है।
इसको समझने के लिए आप बिजली का ही उदाहरण ले लो।

जैसे बिजली हमारे बल्ब में भी है पंखे में भी है फ्रिज में भी है हीटर में भी है। बिजली है तो सब में है नहीं है तो किसी में नहीं है क्योंकि जब इनमें बिजली आएगी तो सब मैं अपने हिसाब से काम करेंगी।

दोस्तों पावर हाउस से बिजली हमारे घरों में आती है और डैम से पावर हाउस में आती है।

यानी हम जो भी उर्जा क्रिएट करते हैं किसी भी साधना द्वारा किसी भी मंत्र द्वारा तो वह सीधी ब्रह्मांड से उस व्यक्ति में आती है।

व्यक्ति उस उर्जा को निर्मित करता है।
उर्जा हमारे अंदर पहले से ही है उस उर्जा को वह इकट्ठी करता है।

दोस्तों अब यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह पॉजिटिव उर्जा एकत्रित कर रहा है या नेगेटिव ऊर्जा।

क्योंकि उर्जा उर्जा होती है उसको कोई मतलब नहीं है कि वह  अच्छे काम के लिए जा रही है या बुरे काम के लिए।

यह उस व्यक्ति के ऊपर निर्भर है कि वह उस उर्जा से कौन सा काम ले रहा है।
दोस्तों यह एक साइंस है क्योंकि जब हमें गर्मी लगती है तो हम एसी कूलर पंखे यह सब चला लेते हैं।

अब जो यह यतर है उनके सहारे हमने ऊर्जा को इस तरह तब्दील कर दिया है जिस तरह हमने उन यंत्रों से काम लेना है।

इसी तरह से हम जब उर्जा से काम करते हैं तो हम उस उर्जा से किसी का बुरा भी कर सकते हैं।

इसी तरह किसी को तंत्र में करके उसको डिस्टर्ब कर सकते हैं उसका काम बंद कर सकते हैं उसको डरा सकते हैं।

क्या तंत्र विद्या सच में काम करती है?

और किसी को लाभ देना हो तो इसी तरह पॉजिटिव उर्जा देखकर उसको लाभ पहुंचा सकते हैं।
उसके रुके हुए कार्यों को चला सकते हैं और भी अलग-अलग तरह के लाभ पहुंचा सकते हैं।

दोस्तों तंत्र एक कल्पवृक्ष की तरह है इससे कुछ भी किया जा सकता है।
हमारे ऋषि-मुनियों ने इस बार बहुत से प्रयोग किए हैं
और हमें दिए हैं लेकिन कुछ कथा कथित व्यक्तियों ने इसका गलत प्रयोग करना शुरू कर दिया और लोगों को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया तंग करना शुरू कर दिया।

दोस्तों जैसे कि आपको पता होगा हमारे आसपास एक ओरा होता है।
आपने देखा होगा हमारे भगवान के पीछे हमारे पूजनीय जो बुजुर्ग है उनके पीछे एक गोल चक्कर बना होता है जो सफेद या पीले रंग का होता है।

सफेद रंग शांति का होता है पीला रंग अध्यात्म का होता है
इसलिए वह दिखाया जाता है।

दोस्तों हमारे आसपास में ऐसा ही ओरा होता है अगर आप किसी अच्छे सूक्ष्म कैमरे से देखोगे तो यह आपको  औरा दिखाई देगा आजकल ऐसा संभव है दोस्तों।

तो तंत्र मंत्र करके बुरी शक्तियों को जागृत करके बुरी एनर्जी क्रिएट करके उस पर फेंकी जाती है और वह ऊर्जा  उस ओरा को तोड़कर उस व्यक्ति को प्रभावित करती है।

इससे वह आदमी डिस्टर्ब हो जाता है यहां तक कि कुछ उर्जा ऐसी होती हैं जिससे उस आदमी को वश में कर सकते हैं। उससे कुछ भी करवा सकते हैं।

तो दोस्तों तंत्र भी होता है मंत्र भी होता है यंत्र भी होता है इन तीनों का एक संजोग होता है।

तो दोस्तों भूत प्रेत भी होते हैं यह बहुत लंबी व्याख्या हो जाएगी यह पोस्ट ज्यादा लंबी हो जाएगी इसलिए कुछ बातें हम अगली पोस्ट के लिए रख लेते हैं।

तो ऐसी इंटरेस्टिंग बातें जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए शायद आपको कुछ ऐसा पढ़ने को मिल जाए जो आज से पहले आपने ना पढ़ा हो आपके मन में कुछ डाउट हो इन चीजों को लेकर वह आपके क्लियर हो जाएंगे।

दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी मिलते हैं ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ़ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।

आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने