हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो
आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग!
दोस्तों आज हम आपसे 6 कॉमन सेंस के सवाल पूछेंगे और उनके जवाब भी देंगे!
तो आइए जानते हैं क्या है यह सवाल? और क्या है उनके जवाब?
सवाल नंबर 1. दोस्तों क्या आप यह बता सकते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली कब बनी?
दोस्तों 13 फरवरी 1931 को भारत की नई राजधानी के रूप में दिल्ली का उद्घाटन किया गया था।
दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार में की गई थी
दोस्तों इस से पहले भारत की राजधानी कोलकाता में थी।
सवाल नंबर 2. दोस्तों पुलिस का सबसे बड़ा पद कौन सा है?
दोस्तों बड़ा ही इंटरेस्टिंग सवाल है! सोचिए और बताइए
चलिए मैं ही बता देती हूं! दोस्तों पुलिस का सबसे बड़ा पद है डी. जी .पी.
दोस्तो डीजीपी का फुल फॉर्म है-: डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस।
दोस्तों वहीं डी.जी.पी को हिंदी भाषा में 'पुलिस महानिदेशक' भी कहा जाता है।
सवाल नंबर 3. दोस्तों दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
तो चलिए मेरे इंटेलिजेंट दोस्तों बताइए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है!
दोस्तों दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का नाम है बुर्ज खलीफा।
दोस्तों बुर्ज खलीफा दुबई में 8 अरब डॉलर की लागत से 6 साल में बनने वाली 828 मीटर ऊंची और 168 मंजिला दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
जिसका 4 जनवरी 2009 को भव्य उद्घाटन समारोह किया गया था।
सवाल नंबर 4. सैमसंग किस देश की कंपनी है?
तो बताइए मेरे प्यारे दोस्तों सैमसंग किस देश की कंपनी है!
चलिए मैं ही बता देती हूं!
दोस्तों सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है।
इसकी स्थापना 1 मार्च 1938 मे ली बुंग चल द्वारा की गई थी। 1960 में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में कदम रखा।
सवाल नंबर 5. दोस्तों किस ब्लड ग्रुप वाले इंसान को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं?
चलिए बताइए दोस्तों किस ब्लड ग्रुप वाले इंसान को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं!
दोस्तों इसका सही जवाब है है ओ ( o ) ब्लड ग्रुप वाले इंसान को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं।
ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की त्वचा से लैक्टिक एसिड का उत्पादन ज्यादा होता है ऐसे लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं।
क्योंकि लैक्टिक एसिड से मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं
तो जिस इंसान की त्वचा में लैक्टिक एसिड की मात्रा ज्यादा होगी मच्छर उसको ज्यादा काटेंगे।
सवाल नंबर 6. भारत का प्रथम नागरिक कौन होता हैं?
दोस्तों भारत का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होते हैं और 27वे नागरिक भारत की जनता होती है।
दोस्तों यह थे हमारे 6 सवाल उम्मीद करती हूं आपको जरूर पसंद आए होंगे और आपको इन से कुछ सीखने को मिला होगा।
दोस्तों ऐसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी
वेबसाइट पर आए मिलते हैं एक और बेहतरीन पोस्ट के साथ तब तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें
अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।।
Tags:
basic questions
Expensive Knowledge
Historical Facts
India
Interview questions
Social science
society
Something Unique
UPSC