हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।
तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास:
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक बहुत ही खास टॉपिक जिस पर आज हम बात करने वाले हैं।
पढ़ने में मन लगाने वाले कुछ महत्वपूर्ण बातें। जी हां दोस्तों यही है हमारा आज का टॉपिक!
अगर आपका पढ़ने में मन नहीं लगता, बार-बार ध्यान मोबाइल की तरफ चला जाता है, बहुत सारी मोटिवेशनल वीडियो देखते है लेकिन उसका असर 5 मिनट से ज्यादा रहता ही नहीं।
दोस्तों 15 से 25 साल की उम्र ऐसी होती है जिसमें या तो आपकी जिंदगी बिखर जाती है। या फिर आपकी जिंदगी निखर जाती है।
दोस्तों आज आप अपने आपसे एक प्रश्न करो कि मुझे जिंदगी में क्या करना है?
मैं जिंदगी में क्या करूंगा ?
कब तक अपने मां-बाप के दिए हुए टुकड़ों पर पलुगा?
दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना राजा बनने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और सूरज की तरह चमकने के लिए तड़पना पड़ता है।
आप लोग पढ़ने के लिए मन तो बना लेते हैं लेकिन फिर सोचते हैं यार आज कल पढता हूं कल सोचेंगे फिर कल पढ़ता हूं कल सोचोगे, परसों पढ़ता हूं ,परसों सोचोगे एक तारीख से पढ़ लूंगा फिर सोचोगे सोमवार से पढ़ लूंगा।
कब तक कल कल परसों परसों करोगे एक दिन वह भी आएगा जब आप मरने वाले होंगे।
क्या उस वक्त भी यह कहोगे कि कल करूंगा ?
दोस्तों एक बार आप उन लोगों की तरफ देख लेना जो आपसे बहुत सारी उम्मीद लगाए बैठे हैं ।
दोस्तों मैं बात कर रही हूं आपके माता-पिता की जो कितनी उम्मीद लगाए बैठे हैं आपके लिए।
वह लोग आपके लिए मरने जीने को भी तैयार है और आप उनके लिए 5 मिनट पढ़ने को भी तैयार नहीं हो?
आज सोच लो कि आपको जिंदगी में क्या करना है वरना जिंदगी तो सोच ही रही है कि आपका क्या करता है।
अपने मोबाइल से वह सारी चीजें हटा दो जिनका तुम्हारे गोल से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है जो टोटल टाइम वेस्ट है।
आप पढ़ाई में कमजोर हो कोई बात नहीं लोग कहते हैं पढ़ना तो चाहता है लेकिन पढ़ने में मन नहीं लगता।
मैं कहती हूं कि आप कोशिश तो करो अगर आप 2 मिनट भी पढ़ लोगे तो आपके अंदर वह फीलिंग आएगी जो आपको अगले 2 घंटे तक पढ़ने के लिए मजबूर करेगी।
दोस्तों कोशिश तो सिर्फ आपको ही करनी है कोई और तो आपके हिस्से की कोशिश करने वाला है नहीं। अगर कोई काम होता तो कोई जरूर कर देता आपका हाथ बटाने के लिए लेकिन यह मेहनत है आपके हिस्से की जो सिर्फ आपको ही करनी है।
क्योंकि कामयाब आपको होना है सूरज की तरह आपको चमकना है तो मेहनत भी आपको ही करनी पड़ेगी।
कहते हैं नन्ही चींटी जब दीवार पर चढती है तो चढ़ते चढ़ते कई बार फिसलती है। चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना, बार-बार गिरना फिर बार-बार चढ़ना और आखिर में उसकी मेहनत बेकार नहीं होती वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाती है।
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती असफलता एक चुनौती है उसको स्वीकार करो।
क्या कमी रह गई उसको देखो और सुधार करो।
जब तक सफल ना हो नींद चैन आराम को त्यागो तुम।
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम, कुछ किए बगैर ऐसे ही जय जयकार नहीं होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोई ऐसा मोटिवेशन का सोर्स ढूंढो।
कोई तो मोटिवेशन वीडियो देखो सुनो जो आपको पढ़ने के लिए मजबूर कर दे और कुछ नहीं तो अपने लिए ही पढ़ो यारों, अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए पढ़ो।
अपने मां-बाप के लिए पढ़ो अपने भाई बहनों के लिए पढ़ो उनकी उम्मीद हो तुम यह कभी मत भूलो।
हमें अपनी जिंदगी को जीना है ना कि जिंदगी को काटना है।
हमें सर उठा कर जीना है ना कि सर झुका कर जीना है।
दोस्तों हर किसी की जिंदगी में एक सपना जरूर होता है जो उस सपने के लिए जीने मरने को तैयार होता है।
मुझे नहीं पता कि आप सपना देखते हो कि नहीं देखते हो लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि लाखों पोस्ट को छोड़कर
आप मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे हो तो आप में जरूर कोई खास बात होगी जरूर आपके अंदर पढ़ने का जुनून होगा।
आपके अंदर जरूर वह छोटा सा बीज है जो आगे जाकर बहुत बड़ा पेड़ बनने वाला है और आप लाखों करोड़ों लोगों की उम्मीद बनने वाले हो।
यह सब हो सकता है आपकी एक छोटी सी शुरुआत से आप पढ़ने की शुरुआत कीजिए।
अपने अंदर वह जुनून पैदा किजिये अपने सपनों को याद कीजिए जो आपने देखे हैं और वह सपने आपके कहीं गायब हो गए हैं जो कि आपको फिर से बुला रहे हैं।
आपको उन पर एक नजर डालनी है और खुद को तैयार करना है उन सपनों को पूरा करने के लिए जो आपने देखे हैं आपके मां-बाप ने देखे हैं आपके भाई बहन ने देखे हैं जिनकी आप उम्मीद हो।
मुझे नहीं पता आप कौन हो जो यह पोस्ट पढ़ रहे हो लेकिन आप जो भी हो मेरा दिल कहता है कि एक दिन आप बहुत बड़े आदमी बनोगे। मेरी इस बात को चाहे आप झूठ ही मान लो लेकिन यह बात
मेरा पढ़ने में मन नहीं लगता, मैं कैसे पढ़ाई में मन लगाऊं? |
एक दिन सच होने वाली है। आज से ही आप शुरुआत करें ज्यादा ना सही थोड़ी सी शुरुआत करें आप पढ़ना शुरू करें।
आज 2 मिनट पढिए कल 5 मिनट परसो 10 मिनट इस तरह करते करते आप अपनी टाइमिंग बढ़ाइए।
आपका इंटरेस्ट पढ़ाई में इतना होने लगेगा कि आप कोई भी टेस्ट बहुत आसानी से कर पाएंगे।
आप का मनोबल बढ़ेगा आपकी पढ़ने में रुचि बढ़ेगी लेकिन आपको यह रूटीन छोड़नी नहीं है आपको टाइमिंग बनानी है।
सुबह उठने से लेकर शाम सोने तक का टाइम सेट कर लीजिए और चाहे कुछ भी हो जाए पढ़ने का टाइम मिस ना करें।
सभी काम आप टाइम टू टाइम करेंगे तो आपकी पढ़ने में रुचि बढ़ेगी और आप को पर्याप्त समय भी मिलेगा।
फोन पर वही जरूरी चीजें देखें जो आपके सपने को पूरा करने में कोई मतलब रखती है अन्यथा फालतू की चीजों में अपना टाइम वेस्ट ना करें।
सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपने सपने के बारे में सोचें आपको करना क्या है। ऐसा आप हर रोज करेंगे तो आप की रूटीन बनेगी आपकी पढ़ने में रुचि बढ़ेगी और आप बहुत आसानी से पढ़ पाएंगे तैयारी कर पाएंगे और कोई भी टेस्ट देने जाओगे तो उसमें आपको सक्सेस मिलेगी आप कामयाब होंगे।
यह हंड्रेड परसेंट सच है आप इसको झूठ ना समझे मजाक ना समझे ।
आपको सिर्फ कोशिश करनी है मेहनत करनी है।
दोस्तों आज के लेख में बस इतना ही उम्मीद करती हूं मेरी आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी।
ऐसी ही नई-नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आएं।
मैं लेकर आती हूं आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
तो मिलते हैं ऐसी ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
दोस्तों आजकल मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं और डेंगू बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए अपने बच्चों को बचा कर रखें अपने बड़ों का अपने परिवार का ख्याल रखें।
धन्यवाद।