क्या आप अपने दिमाग के बारे में ये खास बातें जानते हैं?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

तो चलिए दोस्तों देखते हैं क्या है आज के लिए खास:
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक बहुत ही खास टॉपिक के बारे में जो हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है।

क्या आप अपने दिमाग के बारे में ये खास बातें जानते हैं?


दोस्तों आज हम आपको दिमाग के बारे में कुछ बातें बताएंगे जो शायद आपको पता नहीं होंगी।
आइए जानते हैं दिमाग के बारे में कुछ जरूरी बातें,

क्या आप अपने दिमाग के बारे में ये बातें जानते हैं?

सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, आपकी हर गतिविधि में दिमाग का इस्तेमाल होता है। जानिए दिमाग के बारे में ऐसी 7 बातें जिसे जानकर आपको आश्चर्य होगा

हमारे शरीर की हर एक गतिविधि हमारे दिमाग पर निर्भर करती है। हमारा शरीर दिमाग के बिना कुछ भी नहीं है। जानिए दिमाग से संबंधित ऐसी बातें जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे,

● दिमाग के दाएं और बाएं हिस्से के बीच के अंतर को जानते हैं? दिमाग का बायां हिस्सा हमें हर चीज को प्रैक्टिकल रूप से लेने के लिए बाध्य करता है वहीं दायां हिस्सा हमारी रचनात्मकता को पैदा करता है। 

ये दोनों एक साथ काम करते हैं और इससे भी बड़ी बात ये कि अगर आप अपने दिमाग का एक-चौथाई हिस्सा भी खो दें, फिर भी जीवित रह सकते हैं।

● सामान्य मनुष्य के दिमाग का वजन शरीर के कुल वजन का 2 प्रतिशत होता है। लेकिन शरीर के कुल एनर्जी और ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत इस्तेमाल करता है। दिमाग शरीर का सबसे ज्यादा वसा वाला अंग है। इसमें शरीर की कुल वसा का लगभग 60 प्रतिशत होता है। जब हम जागते रहते हैं तो दिमाग 10-23 वॉट के बराबर शक्ति उत्पन्न करता है जो एक बल्ब को जलाने के लिए पर्याप्त होती है। हमारे दिमाग का 70-75 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है।

● दिमाग सपने को वैसा मोड़ भी दे सकता हैं, जैसा कि हम चाहते हैं। ल्‍यूसिड ड्रीमिंग के बारे में जानते हैं? ये सपने देखने का वह तरीका होता है जिसमें इंसान पूरी तरह से नींद में नहीं रहता। वह ऐसे सपना देख रहा होता है जिसमें उसे पता रहता है कि वह सपने में है। फिर वह जो चाहे, उसे मोड़ दे सकता है।

● अगर 5 मिनट के लिए भी दिमाग तक ऑक्सीजन न पहुंचे तो ब्रेन डेमेज हो सकता है।

● हर सेकेंड हमारे ब्रेन में 100000 केमिकल रिएक्शन होते हैं।

● जिस तरह से हम कहते हैं कि हम दाएं या बाएं हाथ से ज्यादा काम कर लेते हैं। यह बात हम अपने दिमाग के लिए नहीं कह सकते हैं। हमारा पूरा दिमाग मिलकर काम करता है।

● अगर आप शराब पिए हुए होते हैं और उस समय की बातें याद नहीं रहती है। ऐसा इसलिए नहीं होता है कि आप भूल जाते हैं। ऐसा इसलिए है कि आपका दिमाग उस समय मेमोरी को फॉर्म ही नहीं कर पाता है।

● आपके दिमाग का स्टोरेज अनलिमिटेड होता है। यह आपके कंप्यूटर RAM की तरह भरता नहीं है।


● सामान्य रूप से पुरुषों का दिमाग औरतों के दिमाग से 10 प्रतिशत ज्यादा होता है। लेकिन इससे स्मार्टनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

हमारे दिमाग का वजन कितना होता है?

एक वयस्क के दिमाग का वजन करीब 3 पौंड होता है यानी 1300-1400 ग्राम।

दिमाग 75% से ज्यादा पानी का बना होता है।

तो दोस्तों यह थी दिमाग के बारे में कुछ बातें जो आपको जरूर पसंद आई होंगी।

दोस्तों आज के लेख में बस इतना ही उम्मीद करती हूं मेरी आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी।

ऐसी ही नई-नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आएं,

मैं लेकर आती हूं आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी जो  आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

तो मिलते हैं ऐसी ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

दोस्तों आजकल मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं और डेंगू बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए अपने बच्चों को बचा कर रखें अपने बड़ों का अपने परिवार का ख्याल रखें।
धन्यवाद।

आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने