हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि ईमेल आईडी और जीमेल आईडी में क्या अंतर होता है?
आज मैं आपको बताऊंगी ईमेल आईडी क्या होती है? और जीमेल आईडी क्या होती है?
दोस्तों हम सब से पहले जान लेते हैं कि ईमेल आईडी क्या होती है?
ईमेल एक पत्र की तरह होता है जैसे कि हम पुराने समय में इसका इस्तेमाल करते थे। जिस प्रकार पुराने समय में हम अपना पत्र किसी डाकिये को देते थे और वह किसी दूसरे तक पहुंचाता था। इस तरीके को मेल कहा जाता था।
जैसे-जैसे जमाना बदलता गया वैसे वैसे वही तरीका डिजिटल हो गया। ई-मेल में हमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ टाइप करके भेजते हैं। इसे हम कहते हैं ईमेल।
ई-मेल की फुल फोरम होती है , इलेक्ट्रॉनिक मेल।
जो भी आप लेटर भेजते हैं उसे ईमेल कहा जाता है।
ईमेल भेजने के लिए हमें उस व्यक्ति की ईमेल आईडी चाहिए और अपनी ईमेल आईडी चाहिए।
ईमेल आईडी पर दो नाम होते हैं। एक तो होता है यूजर नेम और दूसरा होता है सर्विस प्रोवाइडर का नाम।
शुरू में जो होता है उसे यूजर नेम कहा जाता है और जो आखिर में होता है उसे सर्विस प्रोवाइडर का नाम कहा जाता है। एट द रेट के बाद जो भी नाम होता है उसे सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है।
जैसा पुराने समय में पत्र लिखते समय पता डालते थे ,उसी प्रकार ईमेल में भी ऐसा ही किया जाता है।
यूजरनेम जो होता है वह हमारा पता होता है।
इसके बाद होता है कि किसके माध्यम से हम चिट्ठी भेज रहे हैं जैसे मान लेते हैं कि हम इंडियन पोस्ट से भेज रहे हैं या किसी प्राइवेट पोस्ट से भेज रहे हैं।
उसी प्रकार ईमेल में भी होता है कि हम किस के पास चिट्ठी भेज रहे हैं और किसके माध्यम से भेज रहे हैं। तो उम्मीद करती हूं आप समझ गए होंगे कि ईमेल आईडी क्या होती है।
ईमेल आईडी में पत्र भेजने का तरीका सबके पास समान होता है।
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ईमेल भेजने के लिए आपके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए और जिसके पास आप भेज रहे हैं उसके पास भी ईमेल आईडी होनी चाहिए। ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है ईमेल भेजने के लिए।
ईमेल आईडी एक वर्चुअल होता है या पता होता है जिसके माध्यम से आप पत्र भेजते हैं। ईमेल आईडी आज के जमाने में पत्र भेजने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।
ईमेल आईडी के माध्यम से आप पत्र भेज भी सकते हैं और पत्र प्राप्त भी कर सकते हैं।
अब मैं आपको बताऊंगी जीमेल आईडी क्या होती है?
दोस्तों जीमेल एक गूगल की सर्विस है। जिसके द्वारा आप ईमेल भेज पाते हैं।
अब तक हमने जाना था कि ईमेल आईडी में एक यूजरनेम होता है। एक ईमेल आईडी होती है उसी प्रकार जीमेल आईडी गूगल की सर्विस प्रोवाइडर है। जीमेल का पूरा नाम है गूगल मेल।
अगर आपको ईमेल भेजना है तो आपको गूगल की सर्विस प्रोवाइडर लेनी होगी जैसे हम कहते हैं कि gmail.com फिर कोई नाम तो जो जीमेल होती है वह गूगल की सर्विस प्रोवाइडर होती है। जीमेल गूगल का ही नाम है।
जीमेल के द्वारा ही हम ईमेल भेज सकते हैं।
अगर आपके पास किसी का ईमेल आता है और ईमेल के लास्ट में gmail.com लिखा होता है तो समझ जाना चाहिए कि यह गूगल के माध्यम से आया है।
यह एक आसान सी बात है की जीमेल एक गूगल की सर्विस प्रोवाइडर है।
अगर मैं आपको इसे और आसान भाषा में समझाऊं तो जिस प्रकार हमें किसी से बात करनी है तो हमें उसे कॉल करना होगा कॉल करने के लिए हमारे पास भी नेटवर्क होना चाहिए और जिसके पास कर रहे हैं उसके पास भी नेटवर्क होना चाहिए।
नेटवर्क को आप समझ सकते हैं ईमेल।
अब अगर आपको बात करनी है तो आपको किसी भी कंपनी की सिम लेनी होगी। अगर आपको सिम लेनी है तो आप जिओ की ,वी आई की, एयरटेल की। उसी प्रकार ईमेल भेजने के लिए हमें जीमेल हो। याहू हो या रेडी ऑफ हो।
आप किसी से भी सर्विस ले सकते हैं। सर्विस लेने के बाद क्या होगा आप उसे कॉल कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि उसके पास भी वही सर्विस प्रोवाइडर हो उसके पास अलग भी हो सकता है।
जिस प्रकार हम किसी के पास कॉल लगाते हैं तो उसके पास जरूरी नहीं कि समान ही सिम हो अलग भी सिम हो सकती है।
तो दोस्तों उम्मीद करती हूं आपको यह समझ में आया होगा कि ईमेल आईडी और जीमेल आईडी में क्या फर्क होता है।
ईमेल आईडी होती है जिस पर हम पत्र भेजते हैं और जीमेल आईडी वह होती है जिसके द्वारा हम पत्र भेजते हैं।
आज के लिए इतना ही।
दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। ऐसी ही नई और बेहतरीन जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लेख में बस इतना ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
2 गज दूरी मास्क है जरुरी
Tags:
देश विदेश
पैसे कमाना
विज्ञान
Expensive Knowledge
Google apps
Knowledge
Something Unique
Technology