हैलो दोस्तों कैसे हो आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।
दोस्तों मैं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया thebetterlives.com में आपका स्वागत करती हूं।
दोस्तों मैं आपके लिए लेकर आती हूं नई और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर आज मैं फिर हाजिर हूं। दोस्तों हमारा आज का टॉपिक है:
स्मार्ट सिटी क्या होती है? और उसमें क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं?
जी हां दोस्तों आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आइए जानते हैं स्मार्ट सिटी क्या होती है और उसमें क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है।
दोस्तों सरकार की योजना के अनुसार 20 नगर वक्त 2015 में और 40 नगर 2016 में और 40 ही नगर 2017 में स्मार्ट नगर के रुप में विकसित करने की योजना है।
दिनांक 28 जनवरी 2016 को भारत सरकार ने 20 नगर स्मार्ट सिटी के नाम से घोषित किए थे।
केंद्रीय बजट में वर्ष 2014 में 7 हजार 60 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया था। केंद्र सरकार की इस योजना से 5 साल में 48 हजार करोड का निवेश करने की योजना है।
और इतना ही दल संबंधी राज्य सरकारे अपने-अपने राज्य में यानी नगरों के विकास में खर्च करेगी।
अर्थात केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार इस योजना में समान धन निवेश करेगी।
वर्ष 2014 में चयनिक स्मार्ट नगर के विकास के लिए 200 करोड रुपए और अगले 4 वर्ष के लिए प्रती वर्ष एक - एक करोड़ रुपए देने की योजना बनाई गई है।
इस स्मार्ट सिटी के बुनियादी सिद्धांत क्या है? चलिए जानते हैं।
क्वालिटी एंड लाइफ:
किफायती घर जिसमें हर तरह से पानी और बिजली की सभी सुविधाएं 24 घंटे मौजूद हैं।
शिक्षा के विकल्प, सुरक्षा, मनोरंजन और स्पोर्ट्स के साधन
आसपास के इलाकों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी।
अच्छे स्कूल और अस्पताल। निवेश और इन्वेस्टमेंट क्या है?
मानव संसाधन और प्राकृतिक संसाधन के मुताबिक पूरा निवेश किया जाएगा।
बड़ी कंपनी को वहां अपने उद्योग लगाने के लिए सारी सुविधा और सहूलियत मिलेगी। टक्स का ज्यादा बोझ नहीं दिया जाएगा।
स्मार्ट नगर में इन्वेस्टमेंट ऐसा आए जहां पर या जिससे वहां रहने वाले आसपास के लोगों को रोजगार का पूरा मौका मिले।
स्मार्ट नगर के अंदर रहने वाले लोगों को अपने इलाके से ज्यादा दूर ना जाना पड़े।
ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी
स्मार्ट सिटी के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रैवल टाइम 45 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
कम से कम 2 मीटर चौड़े फुटपाथ होने चाहिए।
ऐसे इलाकों से 800 मीटर की दूरी या 10 मीटर की वाकिंग पर बस या मेट्रो की सुविधा होनी चाहिए।
आवास:
95% आवासीय इलाके ऐसे हो जहां पर 400 मीटर की दूरी पर स्कूल, पार्क, मनोरंजन पार्क मौजूद हो।
20 फ़ीसदी मकान कमजोर वर्ग के लिए होने चाहिए।
कम से कम 30 फ़ीसदी आवासीय और व्यवसाय क्षेत्र मेट्रो स्टेशन से 800 मीटर की दूरी मैं ही होना चाहिए।
बिजली और पानी:
स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई ओन रहनी चाहिए। 100 फ़ीसदी घरों में बिजली और सारे बिजली कनेक्शनों में मीटर लगे होने चाहिए।
लागत में नुकसान ना हो
यानी कोई बिजली पानी की चोरी ना कर पाए।
कम से कम प्रति व्यक्ति एक सौ 35 लीटर पानी दिया जाना चाहिए।
शिक्षा:
15 फ़ीसदी इलाका एजुकेशन इंडस्ट्री के पास होना चाहिए।
हर 2500 लोगों पर एक प्राइमरी स्कूल हर 5000 लोगों पर एक प्राइमरी और हर साडे 7 हजार लोगों पर एक सीनियर सेकेंडरी और हर 1 लाख की आबादी पर पहली से बारहवीं तक (1 से 12 तक) का एक स्कूल होना चाहिए।
जिसे कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल कहा जाता है।
सवा लाख की आबादी पर (1 लाख 25 हजार) एक कॉलेज होना चाहिए और 10 लाख की आबादी पर एक यूनिवर्सिटी इंजीनियर कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज एक प्रोफेशनल कॉलेज और एक पैरामेडिकल कॉलेज होना चाहिए।
स्वास्थ्य सुविधाएं:
स्मार्ट सिटी में इमरजेंसी रिस्पांस टाइम 30 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
हर 15 हजार लोगों पर एक डिस्पेंसरी होनी चाहिए।
1लाख की आबादी पर 30 बेड वाला छोटा अस्पताल 80 बिस्तरों वाला मीडियम अस्पताल और 200 बिस्तरों वाला एक बड़ा अस्पताल होना चाहिए।
हर 50000 लोगों पर एक डायग्रोस्टिक सेंटर होना चाहिए।
वाईफाई कनेक्टिविटी:
100 फ़ीसदी घरों तक वाई फाई कनेक्टिविटी हो।
100 एमबीपीएस की स्पीड से वाईफाई को अपना काम करना चाहिए।
तो दोस्तों आज हमने जाना कि स्मार्ट सिटी क्या है? और उस में दी जाने वाली सुविधाएं क्या है?
उम्मीद करती हूं आपको समझ में आ गया होगा।
दोस्तों आज के लेख में बस इतना ही।
ऐसी ही नई-नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आएं।
मैं लेकर आती हूं आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
तो मिलते हैं ऐसी ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
दोस्तों आजकल मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं। और डेंगू बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए अपने बच्चों को बचा कर रखें।
धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया
Tags:
देश विदेश
मेरा प्यारा भारत
America
Expensive Knowledge
Knowledge
Social science
Something Unique
Technology