हैलो दोस्तों कैसे हो आप! उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।
दोस्तों मैं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया thebetterlives.com में आपका स्वागत करती हूं।
दोस्तों मैं आपके लिए लेकर आती हूं नई और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर आज मैं फिर हाजिर हूं। दोस्तों हमारा आज का टॉपिक है।
ऑनलाइन सामान खरीदते समय किन -किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं:
इसका हम जूतो का उदाहरण देकर आपको समझाते है:
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 बातें जो ऑनलाइन जूते खरीदते समय आपको ध्यान में रखनी है।
आज के जमाने में लोग बाजार से चीजें खरीदने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने से हमारा काफी समय बच जाता है और घर बैठे ही हमें अपनी पसंदीदा चीज घर पर ही मिल जाती हैं।
लेकिन दोस्तों हम में से कई लोगों के मन में शॉपिंग करते समय यह डर रहता है कि कहीं कोई गलती ना हो जाए ।कहीं कोई गलत समान ना आ जाए।
अगर आप अपनी शॉपिंग ज्यादातर ऑनलाइन करते हैं ,तो आपने ऑनलाइन जूते भी जरूर खरीदते होंगे।
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप ऑनलाइन जूते बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
नंबर 1. साइज पर ध्यान दें:
इंटरनेट के माध्यम से जूते खरीदते समय साइज गाइड को जरूर पढ़ें और अपने लिए सही साइज का चयन करें।
हर ब्रैंड में साइज का थोड़ा विभिन्न होता हैं यानी कि सारे साइज अलग-अलग होते हैं।
इसलिए आपको अपने लिए सही साइज मिले ,इसके लिए आप दी गई माप दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ें।
नंबर 2. नीति निर्देश चेक जरूर करें:
इंटरनेट के माध्यम से खरीदारी करने से पहले एक बार उस
वेबसाइट की रिटर्न और उसकी विनिमय नीति को भी जरूर ध्यान से पढ़ें ,जिससे आप खरीदारी करने की सोच रहे हैं।
जब आपको यह पता चल जाए कि जूते पसंद ना आने पर या नाप में सही ना आने पर आप उसे वापिस भी कर सकते हैं ,तो आप उस वेबसाइट पर निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकते हैं यानी सामान मंगवा सकते हैं।
नंबर 3. सामान आने के बाद तुरंत पहन कर देखें ।
दोस्तों जैसे ही आपके द्वारा पसंद किए गए जूते आपके घर आ जाए तो आपको तुरंत उनको पहन कर देखना चाहिए। ऐसा करने पर आप तुरंत उन्हें वापस कर सकते हैं।
नंबर 4. समान का विनिर्देश।
इंटरनेट के माध्यम से खरीददारी करने से पहले एक बार यह सुनिश्चित कर लें कि आप जो जूते खरीद रहे हैं उसका मेटेरियल उसकी ऊंचाई आपके लिए कंफर्टेबल है या नहीं।
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई आशंका हो तो खरीदने से पहले कस्टमर केयर में एक बार बात जरूर कर ले।
नंबर 5. स्टाइल पर भी ध्यान दें
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार जो आपने आर्डर किए हैं जूते उनका डिजाइन जरूर चेक कर ले।
आपके पैरों को जिस तरह के जूते शूट करते हैं जिस तरह के जूते पहनने पर आपके पैरों को आराम मिलता है आप उसी तरह के जूते खरीदे।
दोस्तों यह थे 5 टिप्स जो ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप को ध्यान में रखनी चाहिए। आशा करती हूं आपको जरूर पसंद आए होंगे।
दोस्तों आज के लेख में बस इतना ही।
ऐसी ही नई-नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आएं।
मैं लेकर आती हूं आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
तो मिलते हैं ऐसी ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
दोस्तों आजकल मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं। और डेंगू बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए अपने बच्चों को बचा कर रखें।
धन्यवाद।
आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।
Tags:
पैसे कमाना
बेबी
मनुष्य
Buying
Expensive Knowledge
Knowledge
Online Shopping
Social science
Technology