हमें पेट्रोल या डीजल का फुल टैंक अपने वाहन में भरवाना चाहिए या नहीं?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे
और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।

मै आपके लिए लेकर आती हूं बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग जानकारी जो आपकी नॉलेज के लिए है बेहद इंर्पोटेंट।

आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि हमें पेट्रोल या डीजल का फुल टैंक अपने वाहन में भरवाना चाहिए या नहीं?

ऐसी कौन कौन सी सावधानी है जो आपको पेट्रोल और डीजल का फुल टैंक करवाते समय ध्यान रखनी चाहिए यह भी मैं आज आपको बताऊंगी।

हमें पेट्रोल या डीजल का फुल टैंक अपने वाहन में भरवाना चाहिए या नहीं?


मैं आपको बता दूं कि ज्यादा धोखाधड़ी तब होती है जब हम अपने वाहन में फुल टैंक करवाते हैं।

मैं आपको यह नहीं कह रही कि सारे ही पेट्रोल पंप वाले एक जैसे धोखाधड़ी करते हैं।

सौ परसेंट में से दो तीन परसेंट ही पेट्रोल पंप वाले धोखाधड़ी करते हैं। मैं आपको एक खास बात बता दूं जो भी नए पेट्रोल पंप होते हैं उनमें जो भी पेट्रोल पंप की मशीन होती है वह पूरी तरह से सील होती है उसमें धोखाधड़ी करने का कोई भी जोखिम नहीं होता है और पेट्रोल पंप वाले उन्हें खोल भी नहीं सकते हैं। 

जब भी टंकी खराब हो जाती है तो कंपनी वाले खुद आकर इसे ठीक करते हैं।

अगर आपको नई टंकी दिखे तो आप बेफिक्र हो जाइए। 
हां अगर आपको कोई पुरानी टंकी या पुराना पेट्रोल पंप आपको दिखता है तो आपको उस में सावधानी रखने की जरूरत पड़ती है।

मैं यह बिल्कुल भी नहीं कह रही हूं कि पुरानी सारी टंकियों में फ्रॉड होता है, लेकिन हां इसमें इन टंकियों को खोल करें इसमें धोखाधड़ी की जा सकती है।

पुरानी टंकी खोली जा सकती है और उनमें इलेक्ट्रिक चिप और ऐसी ही किसी तकनीक से छेड़छाड़ की जा सकती है।

अब हम बात करने वाले हैं कि हमें अपनी टंकी का फुल टैंक क्यों नहीं करवाना चाहिए?

90 परसेंट लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके वाहन में पेट्रोल टंकी की कितनी क्षमता होती है या कितने लेटर का टंकी उसमें लिया गया है इस बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है।

ज्यादातर लोगों को अपनी टंकी की क्षमता के बारे में पता नहीं होता है और इसी बात का फायदा पेट्रोल पंप वाले उठाते हैं और दूसरी बात यह है कि 50, 100, 200, 300 या मैं यह कहूं कि आप अगर सम संख्या के हिसाब से पेट्रोल डलवा आते हैं। तो आप यह भी ध्यान रख लेते हैं कि पेट्रोल वाली पाइप में से पेट्रोल आ रहा है या नहीं और हमें मित्र की तरफ भी अपना ध्यान रख सकते हैं।

हमें पेट्रोल या डीजल का फुल टैंक अपने वाहन में भरवाना चाहिए या नहीं?

लेकिन जब बात होती है फुल टैंक करवाने की तो अक्सर लोग पेट्रोल पंप जाते हैं और बोलते हैं कि फुल टैंक कर दीजिए और यह कह कर बेफिक्र हो जाते हैं फुल टैंक करवाते समय ज्यादातर लोग लापरवाही बरतते हैं वह बीच में भूल जाते हैं कि उन्हें ध्यान भी रखना है कि कहीं धोखाधड़ी तो नहीं हो रही है।

फुल टैंक करवाते समय असावधानी बरतते हैं।
फुल टैंक करवाते समय ज्यादातर पेट्रोल पंप के मालिक फुल टैंक के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।

फुल टैंक कराते समय पेट्रोल पंप वाले नोजालोक को दबा देते हैं इससे क्या होता है कि हमारा पेट्रोल या डीजल जितनी गति से डल रहा होता है वह एकदम से रुक जाता है या बहुत ही धीमी गति से निकलने लगता है। 

लेकिन उसी समय पर गति तो धीमी होती है। लेकिन मीटर तेजी से चलता रहता है और थोड़ी देर बाद पेट्रोल डालने वाला नोजल लोग को प्रेस कर देता है और फिर से पेट्रोल या डीजल की गति तेज हो जाती है जिससे फिर से वह सामान्य हो जाता है।

इससे यह होता है कि एक फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर होती है और जिस में पहले से ही आधा लीटर या 1 लीटर फ्यूल होता है और उसकी जगह पर जो हमारा मीटर होता है वह दिखाता है 13 लीटर 14 लीटर। यह बिल्कुल भी संभव नहीं है 12 लीटर के टैंक में 13- 14 लीटर पेट्रोल या डीजल डल जाए।

मैं आपको आसान भाषा में समझाने का प्रयास करती हूं कि हमारे वाहन का टैंक 11 लीटर या 12 लीटर का होता है और अगर आप फुल टैंक करवाने के लिए जाते हैं और मीटर में 13, 14 या इससे अधिक पाया जाए तो, आप समझ लेना कि आपके साथ धोखाधड़ी हो रही है।

फुल टाइम के नाम पर आपको एक नहीं हजारों ऐसे मामले देखने को मिल जाएंगे।

बस मैं आपको यही सलाह देना चाहूंगी कि फुल टैंक करवाने में कोई भी दिक्कत नहीं है लेकिन इस बात की जानकारी रखें कि आपके वाहन की टंकी की क्षमता कितनी है और फुल टैंक करवाते समय आप इस बात को भी ध्यान में रखें कि आपके फ्यूल टैंक में पहले से कितना डीजल या पेट्रोल बचा हुआ है।

यह बहुत आवश्यक है कि आपको पता होना चाहिए कि आप के वाहन की क्षमता कितनी है पेट्रोल या डीजल के टैंक की।
उम्मीद करती हूं यह जानकारी आपके काम आएगी और आप फुल टैंक के नाम पर जो धोखाधड़ी हो रही है उससे बच पाएंगे।

इन छोटी-छोटी सावधानियों से आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
आज के लिए इतना ही उम्मीद करती हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

दोस्तों उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। ऐसी ही नई और बेहतरीन जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए आज के लेख में बस इतना ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।


आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया।









एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने