ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।

thebetterlives.com में आपका स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।

तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास:

दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग जानकारी। आज मै आपको बताउंगी, (secure online payment) सिक्योर ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जाता है?

ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?


कुछ दिन पहले मैंने एक पोस्ट पढ़ी थी उसमें एक हैकर ने काफी सारे बिजनेसमैन को टारगेट करके उनके सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। 

उसमें उसने ऐसा किया था उसे बिजनेसमैन का नाम और डेट ऑफ बर्थ जान कर नकली जाली पैनकार्ड ऑनलाइन निकलवाया था। उस पैन कार्ड की सहायता से उसने उस बिजनेसमैन का नकली सिम कार्ड करियट करवाया था।

नकली सिम कार्ड क्रिएट होते ही ओरिजनल सिम कार्ड 30 मिनट के लिए बंद हो जाता है और जैसे ही वह हैकर बैंक को रिक्वेस्ट भेजता है। नया पासवर्ड जनरेट करने की तो वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी सिम कार्ड पर जाता है। जो हैकर ने जाली सिम कार्ड क्रिएट करवाया था और उसके तहत वह नया पासवर्ड क्रिएट कर लेता है और सारे पैसे उस बिजनेसमैन के अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है।

तो आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है तो वह बात जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें बीच में ना छोड़े।

ट्रिक नंबर 1: हो सके तो अपने एटीएम के ऊपर लिखा हुआ सीरियल नंबर और उसके पीछे लिखा हुआ सीरिज नंबर किसी को ना दे किसी के साथ शेयर ना करें।

ट्रिक नंबर दो: आप को बैंक की तरफ से जो पिन नंबर दिया गया है एटीएम कार्ड आपके पास आते ही उसे तुरंत चेंज कर दें और हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार उस पिन को चेंज करते रहें।

ट्रिक नंबर 3: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो आपको पहली बार पूछा जाएगा कि आपको सिक्योर पासवर्ड जनरेट करना है या ओटीपी जनरेट करना है। तो पासवर्ड जनरेट करें तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपका ओटीपी आपके मोबाइल से हैक हो सकता है। आप नहीं चाहेंगे कि ऐसा कुछ हो तो सिक्योर पासवर्ड चुज करें और उसे भी टाइम रहते हुए चेंज कर दें।

ट्रिक नंबर 4: मैक युआर पासवर्ड मोस्ट सिक्योर।

तो सिक्योर पासवर्ड जनरेट करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है कि आपका पासवर्ड अल्फान्यूमैरिक करेक्टर हो और अल्फाबेटिक नंबर में भी कैपिटल कैरेक्टर हो और नोनकैपिटल कैरेक्टर भी हो।

क्या है कि आपके पासवर्ड में जीरो से 9 तक का मेमोरियल, ए टू जेड में सेअल्फाबेटिक कैरक्टर और उसमें भी एक कैपिटल और नॉन कैपिटल कंबीनेशन अक्त करें और उसके साथ  स्पेशल कैरेक्टर का भी आप समावेश करें।

अगर आप स्योर नहीं हैं कि आप जिस भी साइट से बाय कर रहे है वो सिक्योर है कि नहीं और आपके बैंक अकाउंट में काफी सारे पैसे डिपाजिट हैं और आप कोई रिस्क उठाना नहीं चाहते काफी सारे बैंक और काफी सारी एप्लीकेशन भी अवेलेबल हैं। 

टेंपरेरी आपको ऑनलाइन सुविधा देती है यानी कि नया एटीएम जनरेट करके देते हैं जिसकी ट्रांजैक्शन लिमिट आप जो भी ट्रांजैक्शन करने जा रहे हो उतनी ही होगी। उससे ज्यादा पैसे वह कट कर ही नहीं सकती वह साइट।
 
तो आईसीआईसी बैंक ने ऐसी ऐसी पॉकेट टेब निकाली है कि वो पोकेट टेब डाउनलोड करके आप रजिस्ट्रेशन कर देंगे तो उस ऐप में खुद में एक एटीएम कार्ड है।

जिससे आप उसमें पैसे ट्रांसफर करके उसकी लिमिट उतनी ही रख सकते हैं। जितनी उसमें आपके क्रेडिट लिमिट है और एचडीएफसी बैंक ने भी टेंपरेरी उसी साइट पर ही एटीएम क्रिएट करने की सुविधा दे रखी है। तो उसका भी आप यूज़ करें समय आने पर।

तो उम्मीद करती हूं कि यह सिक्योर ट्रांजैक्शन वाली कुछ टिप्स आपको जरूर पसंद आई होंगी।
   
आपको काफी जानकारी मिली होगी तो मिलते हैं ऐसी ही एक नई जानकारी के साथ मैं फिर हाजिर होती हूं तब तक के लिए नमस्कार।

अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें धन्यवाद।

 आपकी दोस्त 
पुष्पा डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने