हैलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे।
thebetterlives.com में आपका स्वागत है। मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग।
तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास:
दोस्तों लड़का हो या लड़की अगर आपके चेहरे पर एक तिल है तो वो आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है। अगर आपके चेहरे पर दो तिल है तो भी आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर बहुत सारे तिल है मस्से है, तो यह आपकी खूबसूरती को बिगड़ते हैं।
दोस्तों आज मैं आपके साथ एक ऐसी रेमेडी शेयर करने वाली हूं जो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर आपके चेहरे पर दाग तिल हैं मस्सा है तो मैं हंड्रेड वन परसेंट गारंटी देती हूं कि वह रिमूव होंगे।
आज मैं जो ट्रीटमेंट आपके साथ शेयर करने वाली हूं वह मैंने आज से करीब 6 महीने पहले अपनी एक सहेली के फेस पर ट्राई किया था और हमें बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिला।
दोस्तों उसके फेस पर बहुत सारे तिल थे दोनों चिक के बिल्कुल सेंटर में थोड़ा ऊपर तक भी थे चेहरा बिल्कुल भद्दा दिखाई देता था।
इसकी वजह से वह बहुत परेशान रहती थी। तरह-तरह की मेडिसिन तरह-तरह की उसने क्रीम यूज़ करी। लेकिन कोई फर्क नहीं हुआ फिर मैंने उसको इस रेमेडी के बारे में बताया और उसने इसको अपने फेस पर यूज किया और उसके बाद वह मुझसे मिली तो दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा उसका चेहरा बिल्कुल साफ हो गया था।
सभी तिल बिल्कुल खत्म हो गए थे और बहुत ही ग्लोइंग चेहरा दिख रहा था। उसका इस रेमेडी को यूज करने के बाद करीब 5 महीने के बाद में उसका चेहरा बिल्कुल साफ हो गया था।
दोस्तों आपके चेहरे पर कहीं तिल है मस्सा या फिर आपके शरीर में कहीं भी कोई तिल या मस्सा है तो आप उसको हटा सकते हैं इस रेमेडी का यूज करके।
दोस्तों मैं यह रमेडी आपके साथ शेयर करने वाली हूं इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े बीच में ना छोड़े तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे।
सबसे पहले हमें चाहिए मीठा चूना जो मीठा चुना। हम पान में यूज करते हैं जो हम चुना खाते हैं। उसका आपको यहां पर यूज करना है उसके साथ आपको लेना है खाने वाला सोडा। जो हर किसी की रसोई में उपलब्ध होता है और आपको दो टूथब्रश चाहिए।
वह टूथब्रश जिससे हम दांत साफ करते हैं जो नूकिले होते हैं। खाना खाने के बाद अक्सर खाना दातों में फंस जाता है तो हम टूथपेस्ट की सहायता से उसको निकालते हैं। वहीं टूथब्रश आपको दो लेने हैं।
ध्यान रखिएगा कि यह नुकीले जो होते हैं यह आपको लोहे के नहीं लेने हैं तार नहीं लेना है आपको सिर्फ लकड़ी का ही लेना है। आप चाहे तो प्लास्टिक का भी ले सकते हैं लेकिन लकड़ी का ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि लकड़ी के नुकीले टूथब्रश से चेहरे पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होगा।
तो चलिए हम समझते हैं कि इसको हम किस तरह से यूज करेंगे। सबसे पहले जो चूना है उसको पानी में भिगो कर लेना है तूने को भिगोकर उसको पीस लेंगे और उसमें एक चुटकी मीठा सोडा डालेंगे खाने वाला सोडा ही डालें।
पिसे हुए चूने और चुटकी भर सोडे को टूथपेस्ट की सहायता से अच्छी तरह मिला लें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं। लेकिन चुना गिला होने की वजह से पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपके चेहरे पर कई जगह तिल हैं मासा या आईला है तो आपको सबसे पहले सिर्फ एक तिल पर या एक मस्से पर ट्राई करके देखना है।
दोस्तों यह थोड़ा सा रिस्की हो सकता है अगर आप इस चीज को करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तो ही आप इसे यूज करें नहीं तैयार है तो आप इसको यूज ना करें।
मैंने अपनी फ्रेंड के चेहरे पर इसको यूज़ किया था तो सबसे पहले मैंने उसके सिर्फ एक तिल को ही हटाया था या फिर हटाकर देखा था।
तो अब मैं आपको बताती हूं कि आपको यह यूज़ कैसे करना है? अपने तिल पर अप्लाई कैसे करना है?।
आपको टूथपेस्ट की नोक पर जरा सा चूने का पेस्ट लगाना है ध्यान रहे बिल्कुल जरा सा लेना है ज्यादा नहीं लेना है क्योंकि आपको सिर्फ उतना ही लेना है जितना तिल के ऊपर आ सके। इधर उधर चेहरे पर ना लगे इसका आपको ध्यान रखना है तो दोस्तो जरा सा चुना लेकर अपने तिल पर लगाए।
दोस्तों थोड़ी सी जलन तो होगी जब आप तिल पर चुना लगाएंगे। हलका सा जलेगा आपको बर्दाश्त करना पड़ेगा थोड़ी सी देर इसको लगा रहने दें उसके बाद आपको एक रुई की मदद से इस को साफ कर देना है।
चूने को हटाने के बाद आपको टूथब्रश की नोक से धीरे-धीरे उसको तिल को निकालना है थोड़ा सा दर्द होगा उसको आप बर्दाश्त कर लीजिए और धीरे-धीरे करके जैसे हम अपनी उंगली के नाखून से किसी चीज को अपनी स्किन से हटाते हैं। उसी प्रकार आपको टूथपेस्ट से धीरे-धीरे तिल को हटाना है।
उसको हटाने के बाद आप रूई से उसको साफ कर लीजिए और आप देखेंगे कि आपका तिल वहां से निकल चुका है वहां पर आपको एक छोटा सा गड्ढा दिखाई देगा अगर थोड़ा बहुत काला काला निशान रह भी जाता है तो उसको आप या तो छोड़ दो वह धीरे धीरे अपने आप निकल जाएगा या फिर आप दोबारा यूज़ करके उसी प्रकार से आप रुई से साफ कर सकते हैं।
इससे आपका जो तिल है वह पूरी तरह से साफ हो जाएगा। ज्यादा जोर से आपको नहीं करना है धीरे धीरे से आपको करना है। आपका जो तिल है उसको रिमूव कर लेना है। इस तरह से आप अपने चेहरे के तिल हो, मस्सा हो एक-एक करके अपने आप रिमूव कर सकते हैं।
लेकिन आपको यह सारे तिल या मस्से एक दिन में ही रिमूव नहीं करने है। आपको एक या दो ही 1 दिन में निकालने हैं। सबसे पहले आपको सीधा फेस पर ट्राई नहीं करना है।
अगर आपके पैर पर आपके हाथ पर या आपकी बॉडी पर कहीं भी तिल या मस्सा है तो आप पहले वहां पर इसको ट्राई करके देखना। उसके बाद आप अपने चेहरे पर इसको ट्राई करना इस मेथड को आप अपने चेहरे पर अप्लाई करके आप अपने चेहरे के सारे मस्से या फिर तिल जो है उनको हटा सकते हैं।
दोस्तों जहा से आप तिल या मस्सा हटाए वहां पर आप फेयर एन लवली या फिर कोई भी क्रीम जो आप अपने चेहरे पर लगाते हैं। उनको आप तिल के जो गड्ढे रह जाते हैं उन पर भर भर के लगाएं। इससे आपका चेहरा बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। आप देखोगे कि 2 से 3 दिन में या फिर 5 दिन में आपके जो मस्से का निशान है वह सूख कर अपने आप निकल जाएगा और वहां से स्किन बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी।
और यह पता भी नहीं चलेगा कि आपके चेहरे पर कोई तिल या मस्सा कभी था। दोस्तों इस मैथड से आपके सारे तिल मस्सा जो भी है सारे हट जाएंगे यह हंड्रेड परसेंट गारंटी है।
दोस्तों मेरी सहेली का चेहरा बिल्कुल साफ हो गया है उसको तो यह मेथड बहुत ही सूट हुआ है बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है और मैं आशा करती हूं कि आपके चेहरे पर भी यह बहुत अच्छे से काम करेगा आप ट्राई करके देखना दोस्तों आपके चेहरे पर भी यह हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देगा।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद करती हूं आज की मेरी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। ऐसे ही इंटरेस्टिंग और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर मैं फिर से हाजिर होती हूं।
तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना। अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ऐसी इंपॉर्टेंट और इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आएं।
धन्यवाद
आपकी दोस्त
पुष्पा डाबोदिया
Or kuch bhi bolna rah gya hai to bol do
जवाब देंहटाएंYe chig short mai bina faltu ki bakwas kre bhi btayi ja sakti hai
Sab ko pta hai ki tooth brush se log apne. Danth hi saaf krte hai
जी मेरा मकसद आपको दुखी करना बिल्कुल नहीं था। हां वह कुछ लेख को बढ़ाने के लिए थोड़ी ज्यादा अक्षर लिख दिया होंगे मैं उसके लिए आपसे माफी चाहती हूं।
हटाएं