चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा चेहरा कैसे पाए?

हैलो दोस्तों thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग 
तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास।

ऐसा हर दिन नहीं होता कि आपकी स्‍किन बेदाग और चमकदार दिखाई दे। कभी-कभी स्‍किन पर डलनेस और रूखापन साफ झलकता है। इस दौरान आपकी स्‍किन ऐसी दिखती है जैसे कि मानो आप बीमार हैं। स्‍किन का वह गोरापन और चमक दोबारा लौटाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की महंगी क्रीम की जरूरत नहीं है।

चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा बना देगा यह नुस्खा।
दोस्तों जरूर ट्राई करें हंड्रेड परसेंट वर्क करने वाला है यह नुस्खा।
चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा चेहरा कैसे पाए?


हम सब की चाहत होती है हमारा चेहरा गोरा हो खूबसूरत हो और बिना दाग का हो।

तो आज जो मैं रेमेडी लेकर आई हूं वह दोस्तों हंड्रेड परसेंट वर्क करने वाली है।
फ्रेश एलोवेरा का आपको लेना है जेल।

दोस्तों मार्केट वाला एलोवेरा आता तो है लेकिन उसमें कुछ न कुछ केमिकल तो जरूर होता है।

क्यों ना आप घर पर ही एलोवेरा का पौधा लगाएं और अगर नहीं लगाया है तो आप किसी नर्सरी से छोटा सा एलोवेरा का पौधा जरूर लेकर आएं।

चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा चेहरा कैसे पाए?


यह बहुत ही तेजी से फैलता है।
तो सबसे पहले मैंने एलोवेरा की एक पत्ती काटी है।
मैंने दोस्तों बहुत सारे एलोवेरा के पौधे अपने घर में लगाए हुए हैं।

काटने के बाद आप एलोवेरा की पत्ती को नीचे कटी हुई साइड करके उसको 10 मिनट तक ऐसे ही खड़ा कर दे। आप देखेंगे कि जो पीला पीला सस्पेंस होता है वह नीचे टपक रहा है यह थोड़ा अलर्जी क्रिएशन देता है थोड़ा सा पॉइजेंस होता हैं दोस्तों।

10 मिनट तक एलोवेरा की पत्ती को ऐसे ही खड़ा करके रखें ताकि यह पीला पीला जो है वह सारा नीचे निकल जाए।
उसके बाद इसको साफ कपड़े से पूछ ले और उसके दोनों साइड के जो कांटे लगे होते हैं उनको चाकू की सहायता से अलग कर दें।

एलोवेरा दो गुणों का भंडार है दोस्तों इतना ज्यादा फायदेमंद है कि हर तरह की स्किन को सूट करता है चाहे स्किन ड्राई हो या ऑयली या सेनस्टिव। हर उम्र के लोगों को सूट करता है चाहे बच्चे हों या बड़े हो या हमारे जैसे मीडियम।

भरपूर मात्रा में विटामिन बी वन बी2 बी5 और b12 होता है।
विटामिन बी से भरपूर होता है विटामिन सी से भरपूर होता है।
इसीलिए तो एलोवेरा हमारी स्किन के लिए हमारे बालों के लिए बेस्ट है दोस्तों।

एक मेडिसिन प्लांट है एलोवेरा।
कभी यह न सोचे कि एलोवेरा सिर्फ एक पौधा है यह औषधियों का भंडार है।
एलोवेरा जितना ज्यादा बालों के लिए फायदेमंद है उससे कहीं ज्यादा हमारी स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

और जरूर हमें अपने चेहरे के रंग का निशानों का और दाग धब्बे हटाने का जरूर ध्यान रखना चाहिए दोस्तों।
पिगमेंटेशन को दूर करता है।

तो एलोवेरा की पत्ती में से मैंने छोटे से टुकड़े को अलग कर लिया है दोस्तों।
या आपको जितनी आपके चेहरे के लिए जरूरत है उतना रखें।
अगर पति ज्यादा बड़ी काट ली है तो उसको आधी को पॉलिथीन में लपेट कर फ्रिज में रख देता कि अगले 2 दिन के बाद आप उसे फिर से यूज कर सके।

तो फ्रेश एलोवेरा की बात ही कुछ अलग होती है दोस्तों ये हंड्रेड परसेंट प्योर होता है।
और साथ ही साथ दोस्तों यह हमारी स्किन के अंदर तक जाता है और स्किन को हाइड्रेट करता है नमी देता है जिससे हमारी स्किन जो है वह हेल्दी रहती है।

उसी तरह से  बालों के लिए भी बेस्ट है दोस्तों बालों को झड़ने से रोकता है यह फरेश एलोवेरा।
तो दोस्तों जो मैंने पत्ती का टुकड़ा काट कर लिया था उसमें से मैंने चम्मच की सहायता से जेल को निकाल लिया है आप चाहे तो चाकू की सहायता से निकाल सकते हैं।

एलोवेरा जो है हमारे चेहरे पर नमी को बनाए रखता है।
एंटी ऑकसीडेंट्स  गुण होते हैं और यह हमारी त्वचा पर झुर्रियां आने से रोकते हैं।

साथ ही साथ anti-bacterial गुण होने कारण जब हम एलोवेरा चेहरे पर लगाते हैं तो मुंहासे से जो लड़ने वाले बैक्टीरिया होते हैं दोस्तों उनका काम करता है एलोवेरा।

इसलिए तो एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसमें।
बढ़ती हुई उम्र के असर को रोकता है।
चेहरे पर रिंकल्स नहीं आने देता सूर्य की किरणों से जली हुई त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है एलोवेरा।

चेहरे के खोए हुए निखार को खोई हुई सुंदरता को यदि प्राकृतिक तरीके से वापस लाना चाहते हैं दोस्तों तो फ्रेश एलोवेरा ताजा एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करें।

तो दोस्तों में नहीं जेल को निकालकर अलग कर दिया है एलोवेरा के टुकड़े में से फ्रेश एलोवेरा जेल की बात ही अलग होती है।

आप चाहे तो इसे ग्राइंडिंग जार में डालकर समूद पेस्ट बना लें।
क्योंकि छोटे-छोटे टुकड़े इस में रहते हैं। अगर आपके पास मिक्सी नहीं है दोस्तों तो आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हम बालों में कंघी करते हैं उसको अच्छी तरह से धोकर, उससे आप एलोवेरा की पत्ती से जेल निकाले तो आप का जहर बहुत ही मैसी निकलेगा। 

जिसने छोटे-छोटे टुकड़े नहीं रहेंगे और आप को मिक्सी में ग्राइंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों आप भी एलोवेरा के निकाले हुए जेल में आपको डालनी है। 

हल्दी : हल्दी दोस्तों क्या काम करती है सौंदर्य और सेहत से जुड़ी होती है हमारे देश में तो हल्दी का एक अलग ही महत्व है पुराने समय से वर वधु को हल्दी वाला उबटन ही लगाया जा रहा है शादियों में। और शायद आधुनिक युग में भी इसी चीज को फॉलो किया जा रहा है।

चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा चेहरा कैसे पाए?


वर वधु को हल्दी का उबटन जरूर लगाया जाता है।
चेहरे के रंग को निखारने के लिए चमकता दमकता चेहरा पाने के लिए साथ ही साथ एंटीसेप्टिक होती है चेहरे के दाग धब्बों को दूर करती है।

चेहरे पर कोई कट लग जाता है तो उसे भी ठीक करती है।
अब आपको डालना है दोस्तों इसमें नींबू का रस।
आधा लेमन जूस लेमन जूस क्या करता है दोस्तों
नेचुरल ब्लीच का काम करता है विटामिन सी होता है हमारे चेहरे से पिगमेंटेशन को दूर करता है।
डार्क स्पोर्ट्स को दूर करता है।
साथ ही साथ चेहरे पर यदि फाइन लाइंस बनना शुरू हो जाती है उसको भी ठीक करता है झूरियां से रोकता है।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।
साथ ही इसमें हम डालेंगे नारियल का पेड कोकोनट ऑयल।
कोकोनट ऑयल सबके घर पर होता है दोस्तों यह जो नारियल का तेल होता है दोस्तों यह भी हमारी स्किन के लिए बेस्ट होता है।

चेहरे के दाग धब्बे हटाकर गोरा चेहरा कैसे पाए?


हमारी स्किन को हाइड्रेट करता है हमारी स्किन को हल्दी रखता है।
कोकोनट ऑयल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। इसीलिए तो कभी हमें चोट लग जाती है और हमें कुछ समझ में नहीं आता है तो हमें नारियल का तेल लगा लेते हैं।

और बराबर ठीक हो जाता है। सूजन को भी कम करता है दोस्तों।
एंटी फ्रॉम एंट्रीन माइक्रो वियल प्रॉपर्टी होती है दोस्तों कोकोनट ऑयल में।
कुछ नहीं कोकोनट ऑयल जो मिलाया है ना दोस्तों वह झुरी आने से तो रोकेगा ही दाग धब्बों को भी दूर करेगा।
और यह जो हम फेस पैक बना रहे हैं दोस्तों यह आपके चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करेगा मरी कोशिकाओं को हटाएगा।
 ब्लैक स्पोर्ट्स को दूर करेगा साथ ही साथ रूखी त्वचा को मुलायम बनाने का काम भी करेगा।

इतना ज्यादा यह फायदेमंद है दोस्तों।
बहुत ही औषधियों का जो गुण होता है ना दोस्तों वह है इस फेस पैक में तो कैसे नहीं निखार आएगा।आपके चेहरे की सुंदरता आपको वापस मिल जाएगी खोया हुआ निखार आपको वापस मिल जाएगा।

इस फेस पैक को जो मैंने अभी तैयार किया हैउसको लगातार लगाना है ऐसा नहीं करना है 1 दिन लगा लिया 2 दिन नहीं लगाया 2 दिन लगा लिया 1 दिन नहीं लगाया।

इसे रेगुलर जरूर लगाएं ऐसा नहीं है लगाकर ऐसे छोड़ देना है मसाज करनी है दोस्तों हल्के हाथों से उंगलियों के जो आगे का अग्रिम भाग होता है उससे आपको हल्के हाथों से मसाज करने हैं अपने चेहरे पर।

ऐसा नहीं करना कि पतला पतला लगा दिया जैसे आप मालिश करते हैं उस तरह से आपको अच्छे से मालिश करनी है।

आप चाहे तो इसको आधे घंटे तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं इससे कोई नुकसान नहीं होगा हमने इसके अंदर कोकोनट ऑयल डाला है जो नबी बनाकर रखेगा आपकी स्किन में।

उसके बाद आप चेहरे को सादे पानी से धो सकते हैं।
सप्ताह भर इस्तेमाल करने के बाद आप देखेंगे दोस्तों आपके चेहरे पर इतनी अच्छी चमक आएगी दोस्तों।
और एलोवेरा के बारे में तो आपको पता ही है कितना ज्यादा यह फायदेमंद होता है।

प्रकृति का एक अनमोल उपहार है दोस्तों एलोवेरा इतने ज्यादा औषधीय गुण भरे होते हैं।
बहुत सारे लोग तो एलोवेरा को खाते भी हैं दोस्तों आप कोशिश करना देसी एलोवेरा ने बहुत से कमेंट करके पूछते हैं कि हमें एलोवेरा से खुजली होती है।

दोस्तों एलोवेरा दो तरह के आते हैं एक जंगली होता है जो बहुत ही कड़वा होता है।
जिससे खुजली होती है हमें इरिटेशन होता है।
एक आता है मीठा एलोवेरा राजस्थान में तो इसकी सब्जी भी बनाई जाती है।

तो हमारी स्किन के लिए हमारे बालों के लिए हमारी हेल्प के लिए एलोवेरा पेस्ट है।
तो यह फेस पैक दोस्तों आप के चेहरे के दाग धब्बों को हटा देगा चेहरे पर बहुत अच्छा गोरापन आएगा और साथ ही साथ आपका चेहरा चांद की तरह दमकता हुआ दिखाई देगा।

मालिश करते हुए लगाएं पांच से 7 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज जरूर करें फिर इसे अपने चेहरे पर लगा आने दे 15-20 मिनट भी लगा रहने दे आधे घंटे भी लगा रहने दे अगर टाइम है तो उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
 
तो दोस्तों आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं मिलते हैं और नई जानकारी के साथ अब तक के लिए अपना ख्याल रखना अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें धन्यवाद। 

आपकी दोस्त 
पुष्पा डाबोदिया

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने