क्या गुड हेल्थ कैप्सूल खाना आपके लिए अच्छा है या नहीं?

हैलो दोस्तों thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग ,

तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास,
आज मैं आपको बताऊंगी कि गुड हेल्थ कैप्सूल आपके लिए अच्छा है या नहीं।

क्या गुड हेल्थ कैप्सूल खाना आपके लिए अच्छा है या नहीं?


अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहे होंगे कि गुड हेल्थ कैप्सूल को अगर हम छोड़ देंगे तो क्या हम पहले जैसे फिट रहेंगे या नहीं रहेंगे।

या फिर आपके मन में यह क्वेश्चन आ रहा होगा कि गुड हेल्थ कैप्सूल के क्या क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं
या फिर आपके मन में क्वेश्चन आ रहे होंगे कि गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से हमारी बॉडी कितने दिन में बन सकती है।

आज मैं आपको इन सब सवालों के आंसर देने वाली हूं आज की इस पोस्ट में, तो पोस्ट को पूरा पढ़ें बीच में ना छोड़े ,तो चलिए शुरू करते हैं आज की स्पेशल जानकारी जो आपके लिए है बेहद लाभदायक।

हमारा शरीर एक मशीन की तरह काम करता है। जिस तरह से हम इसे ढालते हैं, यह उसी तरह बदल जाता है। जिस तरह से हम इसे एक निश्चित कार्रवाई करने का आदेश देते हैं, वह उसी के अनुसार करता है। सुचारू कामकाज के लिए मशीनों को उचित रखरखाव की आवश्यकता होती है। 

उसी तरह हमारे शरीर को उचित और स्वस्थ कार्य के लिए भी आवश्यक ऊर्जा और पोषण की आवश्यकता होती है। तो उसी पोषण के लिए गुड हेल्थ कैप्सूल कि आज हम बात करने वाले है।

दोस्तों सबसे पहला सवाल आता है कि गुड हेल्थ कैप्सूल है क्या?

देखिए दोस्तों गुड हेल्थ कैप्सूल जो है वह एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है।
जैसे कि आपको इसके ऊपर दिखाई दे रहा होगा इसमें बहुत सारी मेडिसिन डाली हुई है।

काफी सारी आयुर्वेदिक चीजे इसमें मिली हुई है।
इन सभी का काम है आपकी बॉडी में नया खून बनाना।
और आपकी जो लीवर है उसके फंक्शन को थोड़ा फास्ट कर देना।
जिससे आपकी भूख बढ़ जाए और आपकी बॉडी में नया खून बनना शुरू हो जाए।

अब आपके मन में यह क्वेश्चन आ रहा होगा कि गुड हेल्थ कैप्सूल हमारी बॉडी में काम करेगा या नहीं?
दोस्तों खूब करेगा काम गुड हेल्थ कैप्सूल आपकी बॉडी पर ।
क्योंकि यह आयुर्वेदिक दवाई है और सारी आयुर्वेदिक चीज है इसके अंदर डली हुई है।

जिसको देखते हुए यह सब की बॉडी पर काम करता है।
अब आपका क्वेश्चन कि गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से हमारी ऐसी फिट बॉडी बन सकती है?
 
तो इसके लिए मेरा जवाब है हां क्योंकि अगर आप गुड हेल्थ कैप्सूल खाते हो और साथ ही साथ आप अपनी डाइट  पर ध्यान देते हो और साथ ही साथ आप एक काम और कर लेते हो आप जिम ज्वाइन कर लेते हो तो आप इससे भी अच्छी बॉडी बड़े प्यार से तैयार कर सकते हो।
 
बट अगर आप जिम जॉइन नहीं करते हो तो आप ऐसी फिट बॉडी नहीं बना सकते।
 
क्योंकि गुड हेल्थ कैप्सूल खाते समय आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना है और साथ ही साथ आपको रेगुलर जिम भी जाना होगा जिससे आपको ऐसी फिट बॉडी मिल सकती है।
 
और अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपको कुछ अलग तरह की बॉडी देखने को मिलेगी।
 
 
जैसे कि आपको यहां दिखाई दे रहे हैं कुछ ऐसी बॉडी आपको देखने को मिलेगी पेट लटका हुआ या पेट चिपका हुआ।
मेरी सलाह आपको यह है कि अगर आप ऐसी फिट बॉडी बनाने की सोच रहे हो तो आप जिम जॉइन जरूर करिएगा।
 
दोस्तों अगला जो सवाल आता है आपके मन में वह यह आता है कि गुड हेल्थ कैप्सूल को अगर हम खाएंगे, और बाद में जब हम छोड़ देंगे ,तो उसके बाद हम पहले जैसे पतले तो नहीं हो जाएंगे?

यह ज्यादातर सबके मन में क्वेश्चन आता है और इसका अंसर मेरा आपके लिए है हां और ना दोनों । 
 
क्योंकि यह जो क्वेश्चन है यह आप ही के ऊपर डिपेंड है कि आप इसे छोड़ने के बाद पतले हो जाओगे या मोटे ही रहोगे क्योंकि अगर आप इस के बताए हुए रूल्स को फॉलो करते हो।
 
 इसके अंदर एक स्लिप होती है जिसमें सब कुछ लिखा होता है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है।
 और इसके खाने के नियम क्या है और इसके छोड़ने के नियम क्या है।
  
अगर आप उन सभी को फॉलो करते हो और साथ ही साथ अपने दायित्व को मेंटेन रखते हो जैसा आप गुड हेल्थ कैप्सूल खाने के समय पर कर रहे थे।

तो ऐसा नहीं है कि आप पतले हो जाओगे आप हमेशा की हमेशा ऐसे ही मोटे और फिट रहोगे।

मगर ,अगर आप इस के रूल्स को फॉलो नहीं करते हो जो इसकी स्लिप में बताए गए हैं वह रूल्स अगर आप फॉलो नहीं करते हो जो जो इसमें परहेज बताए गए हैं अगर आप उनको नहीं करते हो।

और आप अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते हो तो आप पहले से भी बेकार हो सकते हो। तो क्या गुड हेल्थ कैप्सूल?  

गुड हेल्थ कैप्सूल को तो आप छोड़िए आप चाहे कुछ भी खा लीजिए संसार की कोई भी ऐसी चीज खा लीजिए और उसके खाने के बाद अगर आप मोटे हो जाते हो तो या उसको छोड़ देते हो आप फिर से पतले हो जाओगे।

बॉडी का जो खेल है वह सारा का सारा हमारा डाइट पर डिपेंड होता है।
सबसे मेन और इंपोर्टेंट चीज़ यह है कि आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना है।

और इसके रूल्स को फॉलो करना है।
हां तो फ्रेंड, अब बात करते हैं इसके साइड इफेक्ट की।
तो आप सोच रहे होंगे कि गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से हमें कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो जाएंगे।
  
देखिए दोस्तों मेरा सिंपल सा आपके लिए सलाह है।
कि आप को पहले से अगर कोई बीमारी है तो आप गुड हेल्थ कैप्सूल बिल्कुल ना खाइए।

क्योंकि इसके स्लिप में लिखा होता है कि अगर आपको कोई बीमारी है तो आप इसे ना लें।

अगर आपको एलर्जी की बीमारी है तो आपको यह यूज़ नहीं करना है।
  
अगर आपको डायबिटीज है तो भी आपको यह यूज़ नहीं करना है।
  
साथ ही साथ आपको बता देती हूं कि अगर आपको लगता है कि मुझे लीवर से रिलेटेड कोई बीमारी है ।
  
या आपको कॉन्स्टिपेशन की शिकायत रहती है आपको यह यूज़ नहीं करना है जब तक कि आप की बीमारी ठीक ना हो जाए।

साथ ही साथ आपको बता दूं कि अगर आपको इसके साइड इफेक्ट से बचना है तो आपको क्या करना होगा ।

जो इसमें नियम बताए गए हैं उस नियम से इसको यूज़ करना होगा मैं इसकी पूरी स्लिप दी गई है उसमें से आपको सब  मिल जाएगा कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है।

अगर आप उनको फॉलो करते हो तो आपको साइड इफेक्ट नहीं होगा।
लेकिन अगर आपको कोई बीमारी है और आप इसके नियम को भी फॉलो नहीं करते हैं तो हो सकता है आपको साइड इफेक्ट देखने को नजर आए।




यह एक एफिलिएट लिंक है इस पर क्लिक करके खरीदेंगे तो आपको कोई ज्यादा पे नहीं करना होगा। लेकिन मुझे थोड़ा कमीशन मिल जाएगा और मैं आपकी आभारी रहूंगी।
 
निष्कर्ष (Conclusion):

इस लेख में मैंने आपको बताया है कि गुड हेल्थ कैप्सूल आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं या नहीं अब यह आप खुद डिसाइड कर सकते हैं कि यह आपको लेने चाहिए या नहीं। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपका कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट करके मेरे से पूछ सकते हैं और अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करके जाएं।

तो दोस्तों यह थी आज की जानकारी आपके लिए जो मैंने इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करी है।
उम्मीद करती हूं आपको पसंद आई होगी और आप इसका फायदा जरूर उठाएंगे।
तो हाजिर होती हूं मैं ऐसी ही एक और रोचक और हेल्थ से भरपूर जानकारी लेकर तब तक के लिए नमस्कार।

अपना ख्याल रखना रखना अपने चारों तरफ सफाई बनाए रखें धन्यवाद 

आपकी दोस्त 
पुष्पा डाबोदिया।

2 टिप्पणियाँ

Thanks for writing back

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी हैं दीदी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद राहुल जी साइट पर आते रहिएगा इससे मेरा मनोबल बढ़ता है और इस लेख को शेयर भी कर दें।

      हटाएं
और नया पुराने